ओपो का नया एफ19 लॉन्च

उदयपुर (OPPO)। ओपो ने अपनी प्रख्यात एफ सीरीज़ के तहत एक और स्लीक डिवाइस ओपो एफ19 (OPPO F 19) लॉन्च किया है। ओपो एफ19 एफ सीरीज़ के तहत एक और आधुनिक मिनिमलिस्टिक स्लीक डिवाइस है जो 33 डब्ल्यू फ्लैष चार्ज, 5000 एमएएच बैटरी, लाईटवेट एवं स्लीक डिज़ाइन से युक्त है। हाल ही में ओपो एफ19 प्रो सीरीज़ के लॉन्च के साथ कंपनी ने मात्र 6 सालों की छोटी सी अवधि में एफ सीरीज़ उत्पादों की 10 मिलियन युनिट्स बेचने की ऐतिहासिक उपलब्धि भी हासिल की है। लॉन्च कार्यक्रम की मेजबानी स्टैण्ड-अप कॉमेडियन ज़ाकिर खान द्वारा की गई। ओपो एफ19 दो कलर वेरिएन्ट्स प्रिज़्म ब्लैक और मिडनाईट ब्लू मंे 18990 की रीटेल कीमत पर 6जीबी रेम-128 जीबी स्टोरेज के साथ मेनलाईन रीटेलरों और अग्रणी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर खरीद के लिए उपलब्ध होगा।
दमयन्तसिंह खनोरिया (Damyant Singh Khanoria) चीफ़ मार्केटिंग ऑफिसर, ओपो ने कहा कि एफ सीरीज़ हर तरह के स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं के लिए अनुकूल है। फोन को सिर्फ 5 मिनट चार्ज कर 5.5 घण्टे टॉकटाईम या 2 घण्टे तक यूट्यूब का लुत्फ़ उठा सकते हैं। यह स्मार्टफोन सिर्फ 72 मिनट में पूरी तरह से चार्ज हो जाता है। ओपो एफ 19 एआई नाईट चार्ज के साथ आता है, जो इंटेलीजेन्ट तरीके से फोन को इंटरवैल्स में चार्ज करता है, ताकि जब आप रात को सो रहे हों, तब फोन लगातार चार्ज न होता रहे।
ओपो एफ 19 में ऐसी पतली डिवाइस पेष की गई है, जिसके साथ उपयोगकर्ता न केवल परफोर्मेन्स का लुत्फ़ उठा सकते हैं बल्कि 3डी कर्व्ड ग्रिप के साथ आरामदायक ग्रिप का अनुभव भी पा सकते हैं। फोन की मोटाई सिर्फ 7.95 एमएम और वनज 175 ग्राम है। इसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, व्यापक डायनामिक रेंज के साथ अंधेरे हिस्सों को भी बेहतर तरीके से दिखाता है। मेन कैमरा 2 मेगापिक्सल डेप्थ और बोकेह पोर्टेट जैसे फीचर्स के साथ षानदार तस्वीरों को कैमरे में कैद कर लेता है, वहीं 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा बेहरीन मैक्रो षॉट्स लेता है। 15 फिल्टर्स के साथ तस्वीरों को कई गुना आकर्शक बनाता हैं। ओपो एफ19 का एआई सेल्फी कैमरा 16 एमपी सेंसर से पावर्ड है।

Related posts:

ऑनलाइन स्किल गेमिंग सेक्टर को रेगुलेट करने का स्वागत

प्लास्टिक के विकल्प कम्पोस्टेबल प्रोडक्ट्स पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस शुरू

HDFC Bank Targets Income Boost for 5 Lakh Marginal Farmers by 2025 Under ‘Parivartan’ CSR Initiative

Sandhya Rasakatla becomes India’s first woman mine manager in the unrestricted category

भारत में टेक्नो के ग्राहकों की संख्या 8 मिलियन पहुंची ; ग्रेट टेक्नो‍ फेस्टिवल के विजेताओं की घोषणा

हिन्दुस्तान जिंक ‘‘खनन उद्योग 2021 में मोस्ट सस्टेनेबल कंपनी अवार्ड’’ से सम्मानित

Rajasthan Government’s e-governance project powered by airpay surpasses 15 lakh transactions milesto...

बजट अपेक्षाओं पर इकोन के अध्यक्ष डॉ. जे.के. तायलिया

आईवीएफ माध्यम द्वारा स्वयं के अंडे से संतान सुख संभव

OKIE Electronics vies lucrative growth opportunities in Rajasthan

कोरोना के विरूद्ध लड़ाई सरकार के साथ हर भारतीय की भी -सुब्रत राॅय सहारा

New Audi Q3 to be showcased in Udaipur as part of pan-India road show