उदयपुर । ‘अंग्रेजों भारत छोड़ो’ आंदोलन और अगस्त क्रांति की वर्षगांठ पर शुक्रवार को “रक्षाबंधन” धानमंडी कार्यालय में महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के तत्वाधान में एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समिति के जिला संयोजक पंकजकुमार शर्मा एवं पूर्व जिला कलेक्टर एवं कांग्रेस सांसद प्रत्याशी ताराचंद मीणा ने महात्मा गांधी की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।
पंकजकुमार शर्मा ने कहा कि गांधीजी का जीवन सत्य, अहिंसा और सादगी का प्रतीक था। उन्होंने अपने साधारण जीवन से असाधारण कार्य किए, जिनसे पूरे विश्व ने प्रेरणा ली। ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन उनके अदम्य साहस और नेतृत्व का प्रमाण है, जिसने एक पूरे राष्ट्र को स्वतंत्रता की ओर अग्रसर किया। शर्मा ने कहा कि आज जब हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं, तो हमें इस बात को याद रखना चाहिए कि यह आज़ादी हमें कितने संघर्षों और बलिदानों के बाद प्राप्त हुई है। गांधीजी ने हमें केवल स्वतंत्रता ही नहीं, बल्कि एक ऐसा दृष्टिकोण भी दिया जिससे हम एक सशक्त और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण कर सकें। उनकी शिक्षा हमें आज भी प्रेरित करती है कि हम समाज में फैली असमानताओं को दूर करें, अहिंसा और भाईचारे के सिद्धांतों को अपनाएं, और हर व्यक्ति के जीवन में न्याय और सम्मान सुनिश्चित करें।”
ताराचंद मीणा ने कहा कि “अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का एक निर्णायक मोड़ था। यह आंदोलन न केवल हमारे स्वतंत्रता के लिए एक मजबूत आधार बना, बल्कि इसने देश के हर नागरिक को एकजुट होकर संघर्ष करने की प्रेरणा दी। महात्मा गांधी के नेतृत्व में पूरा देश एक आवाज में बोल उठा था कि अब और नहीं सहा जाएगा।”
कार्यक्रम में समिति के युवा साथी संयम नागोरी एवं राधे स्वामी का तिरंगा उपरणा, गांधी टोपी पहनाकर अभिनन्दन किया। गोष्ठी में समिति सदस्य अशोक तम्बोली, फीरोज अहमद शेख, पारस नागौरी, भगवान सोनी, जादूगर मोहनलाल लक्षकार, ओमप्रकाश आगाल, कन्हैयालाल मेनारिया, गोविंद सक्सेना, भगवती प्रजापत, सुभाष चितोड़ा, रतनलाल मोटावत, आशिक अली, महेश धनावत, उमेश शर्मा, सज्जाद खान, संजय मंदवानी, नरेश साहू, बालकृष्ण वैष्णव, कृपाशंकर मिश्रा, बंशीलाल पालीवाल, उस्मान खान, निज़ाम खान, डॉ. संदीप गर्ग, राजवीर मेघवाल ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
अंग्रेजों भारत छोड़ो और अगस्त क्रांति पर गोष्ठी का आयोजन
उपमुख्यमंत्री ने कनेरा में किया महाराणा प्रताप की अश्वारूढ़ प्रतिमा का अनावरण
नए जमाने की जिंक आधारित बैटरी तकनीक के लिए हिंदुस्तान जिंक और जेएनसीएएसआर के बीच एमओयू
आधुनिक खेती में हिन्दुस्तान जिंक की पहल
हिंदुस्तान जिंक छठे सीएसआर हैल्थ इम्पेक्ट अवार्ड 2022 से सम्मानित
शिविर में 103 यूनिट रक्त संग्रहण
शिक्षा को समर्पित परियोजनाओं से लाभान्वित हो रहे 2 लाख से अधिक होनहार
लघु उद्योग भारती ने शोभागपुरा सरकारी विद्यालय में किया कंप्यूटर सिस्टम भेंट
नारायण सेवा संस्थान : 42वां दिव्यांग एवं निर्धन सामूहिक विवाह 2024
महाराष्ट्र के गर्वनर द्वारा निधि पूनमिया का सम्मान
अब एक क्लिक पर मिलेगा सरकारी व निजी अस्पतालों में कोरोना इलाज का डेटा
आर्ची गैलेक्सी टाउनशिप - फेज 2 में आमजन को मिलेगा उसके सपनों का घर
फोटोग्राफी प्रतियोगिता में ताराचंद गवारिया प्रथम, दीपिका माली द्वितीय तथा डॉ. कमलेश शर्मा तृतीय विजे...