अंग्रेजों भारत छोड़ो और अगस्त क्रांति पर गोष्ठी का आयोजन

उदयपुर । ‘अंग्रेजों भारत छोड़ो’ आंदोलन और अगस्त क्रांति की वर्षगांठ पर शुक्रवार को “रक्षाबंधन” धानमंडी कार्यालय में महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के तत्वाधान में एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समिति के जिला संयोजक पंकजकुमार शर्मा एवं पूर्व जिला कलेक्टर एवं कांग्रेस सांसद प्रत्याशी ताराचंद मीणा ने महात्मा गांधी की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।
पंकजकुमार शर्मा ने कहा कि गांधीजी का जीवन सत्य, अहिंसा और सादगी का प्रतीक था। उन्होंने अपने साधारण जीवन से असाधारण कार्य किए, जिनसे पूरे विश्व ने प्रेरणा ली। ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन उनके अदम्य साहस और नेतृत्व का प्रमाण है, जिसने एक पूरे राष्ट्र को स्वतंत्रता की ओर अग्रसर किया। शर्मा ने कहा कि आज जब हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं, तो हमें इस बात को याद रखना चाहिए कि यह आज़ादी हमें कितने संघर्षों और बलिदानों के बाद प्राप्त हुई है। गांधीजी ने हमें केवल स्वतंत्रता ही नहीं, बल्कि एक ऐसा दृष्टिकोण भी दिया जिससे हम एक सशक्त और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण कर सकें। उनकी शिक्षा हमें आज भी प्रेरित करती है कि हम समाज में फैली असमानताओं को दूर करें, अहिंसा और भाईचारे के सिद्धांतों को अपनाएं, और हर व्यक्ति के जीवन में न्याय और सम्मान सुनिश्चित करें।”
ताराचंद मीणा ने कहा कि “अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का एक निर्णायक मोड़ था। यह आंदोलन न केवल हमारे स्वतंत्रता के लिए एक मजबूत आधार बना, बल्कि इसने देश के हर नागरिक को एकजुट होकर संघर्ष करने की प्रेरणा दी। महात्मा गांधी के नेतृत्व में पूरा देश एक आवाज में बोल उठा था कि अब और नहीं सहा जाएगा।”
कार्यक्रम में समिति के युवा साथी संयम नागोरी एवं राधे स्वामी का तिरंगा उपरणा, गांधी टोपी पहनाकर अभिनन्दन किया। गोष्ठी में समिति सदस्य अशोक तम्बोली, फीरोज अहमद शेख, पारस नागौरी, भगवान सोनी, जादूगर मोहनलाल लक्षकार, ओमप्रकाश आगाल, कन्हैयालाल मेनारिया, गोविंद सक्सेना, भगवती प्रजापत, सुभाष चितोड़ा, रतनलाल मोटावत, आशिक अली, महेश धनावत, उमेश शर्मा, सज्जाद खान, संजय मंदवानी, नरेश साहू, बालकृष्ण वैष्णव, कृपाशंकर मिश्रा, बंशीलाल पालीवाल, उस्मान खान, निज़ाम खान, डॉ. संदीप गर्ग, राजवीर मेघवाल ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related posts:

शिविर में 108 यूनिट रक्तदान

Hindustan Zinc kicks off inaugural Vedanta Zinc City Half Marathon-Launches Event Poster and Race Da...

उदयपुर की गार्गी शर्मा का आर.ए.एस. परीक्षा में 142वां स्थान

लघु उद्योग भारती ने शोभागपुरा सरकारी विद्यालय में किया कंप्यूटर सिस्टम भेंट

शत प्रतिशत हरित ऊर्जा से संचालित होगा वेदांता, हिन्दुस्तान जिंक का पंतनगर मेटल प्लांट

जावर माइंस सखी शक्ति फेडरेशन की वार्षिक सभा में नव कार्यकारिणी का गठन

Hindustan Zinc Deepens Partnership with GreenLine Mobility to deploy EV and LNG Trucks for Green Log...

पूर्व न्यायाधीश हिमांशुराय नागौरी का निधन

अशोक चौहान अध्यक्ष और अरुण बया उपाध्यक्ष बने

पूंजीपतियों की पक्षधर मोदी सरकार के खिलाफ जारी रहेगा संघर्ष : डॉ. रेड्डी

सेवा को स्वभाव बनाएं: प्रशांत अग्रवाल

कागज की थैलियां बांट लोगों को किया जागरूक