गर्भावस्था के शुरुवाती नुकसान के बाद भी मातृत्व सुख

उदयपुर। पारस जे.के. हॉस्पिटल में चिकित्सकों ने बार-बार गर्भपात से परेशान विवाहिता को अत्याधुनिक तकनीक से मातृत्व सुख प्रदान किया है।
स्त्री एंव प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. शीतल कौशिक ने बताया कि उदयपुर निवासी (फातिमा) परिवर्तित नाम पूर्व में दो बार गर्भवती हुई थी लेकिन दोनों ही बार 3-4 महिने में बच्चेदानी का मुंह खुलने के कारण उसका गर्भपात हो गया जिससे वह मां बनने का सुख नहीं भोग सकी। डॉ. कौशिक ने बताया कि इस पर विवाहिता ने पारस जे. के. हॉस्पिटल में आकर परामर्श लिया। जांच करवाने पर पता चला कि उसकी बच्चेदानी के मसल्स कमजोर होने के कारण गर्भ 9 माह तक बच्चेदानी में नहीं ठहर रहा है। इन सब बातों को ध्यान में रखकर उसका उपचार प्रारम्भ किया गया। सर्वप्रथम उसे दवायें देकर गर्भधारण करवाया फिर बच्चेदानी के मुंह पर अत्याधुनिक तकनीक द्वारा स्टीचिंग की। इससे बच्चेदानी का मुंह मजबूत हो गया और गर्भ रुकने लगा। इसके बाद मरीज को बेड रेस्ट की सलाह दी और दवाओं के सहारे 6 माह तक बच्चे को गर्भाषय में रखा। बाद में बिना ऑपरेशन के सुरक्षित डिलीवरी करवा दी लेकिन बच्चा 6 माह का होने के कारण पूर्ण रुप से विकसित नहीं हो पाया था इसलिए उसे अस्पताल की नवजात इकाई के डॉ. राजकुमार व उनकी टीम की देख रेख में रखा गया।
नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राजकुमार ने बताया कि जन्म के समय बच्चा मात्र 900 ग्राम का था और उसके शरीर के अंग भी पूर्ण रुप से विकसित नहीं थे। इसका सबसे ज्यादा प्रभाव उसके फेफड़ों पर और नलियां आपस में चिपकी हुई थी। अन्य अंग भी पूर्ण रुप से विकसित नहीं थे। मस्तिष्क भी पानी के समान था। इन सब बातों का ध्यान में रखकर उसे 45 दिन तक विश्वस्तरीय नर्सरी में कंगारु केयर से रख पूर्ण स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया। अब बच्चा पूर्ण रुप से स्वस्थ है और उसका वजन भी 2 किलोग्राम है। वह अन्य शिशुओं की भांति दूध पी रहा है खेल रहा है।
इस अवसर पर हॉस्पिटल के फेसेलिटी डायरेक्टर विश्वजीत ने बताया कि अनुभवी चिकित्सकों की टीम व विश्वस्तरीय सुविधाओं द्वारा मां व बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। मैं चिकित्सकों व मरीज के परिजनों को बधाई देता हूं।

Related posts:

विश्व हृदय दिवस पर हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

इंदिरा आईवीएफ ने आयोजित की पहली राष्ट्रीय 'रेप्रो क्विज'

JK Tyre Pioneers India’s Smart Mobility Revolution with Embedded Smart Tyres

Leading Fertility Chain Indira IVF Marks 150th Center, Brings Hope to Tier 2 and 3 Cities

एसबीआई कार्ड एवं आईआरसीटीसी ने रूपे प्लेटफॉर्म पर को-ब्रांडेड कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया

Lights, Camera, Décor: Deepika Stars in the Ultimate Home Makeover film with Royale Glitz

ओपो का नया एफ19 लॉन्च

SIDBI’s Standup Mitra Portal set up under GOI’s Stand-Up India scheme reaches over 96,000 loan sanct...

Hindustan Zinc inaugurates classroom in Merta school

जिंक स्मेल्टर देबारी को मिला आईसीसी एन्वायरमेंट एक्सीलेंस अवार्ड : 2020

आईसीएमएम के साथ पार्टनरशिप से हिंदुस्तान जिंक का सस्टेनेबल, फ्यूचर.रेडी ऑपरेशन्स के लिए कमिटमेंट और ...

Young talent from Bhilwara, Harshit Vyas elevated to Chief Operating Officer - Franchise Business at...