माता-पिता अपने बच्चों के आत्म सम्मान, शारीरिक छवि और संपूर्ण कल्याण को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं – श्वेता फगेडिय़ा

उदयपुर। माता-पिता अपने बच्चों के आत्म सम्मान, शारीरिक छवि और संपूर्ण कल्याण को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।  यह विचार गुरूवार को राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की निदेशक श्रीमती श्वेता फगेडिय़ा ने जागरूकता रथ के कलाकारों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि पहचान कार्यक्रम का उद्देश्य माता-पिता को एक नया दृष्टिकोण प्रदान करना, उन्हें अपने बच्चों को किशोरावस्था की चुनौतियों को अधिक प्रभावी ढंग से सामना करने में मदद करने के लिए सशक्त बनाना है। इस दौरान श्रीमती श्वेता फगेडिय़ा ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ गुरूवार को सुबह 12.15 बजे राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद सहेलियों की बाड़ी से हुआ।

कार्यक्रम में लोक कलाकारों द्वारा पहचान कार्यक्रम के अंतर्गत लिंग आधार पर बनी अवधारणाओं, शारीरिक तुलना, रंग-रूप व शरीर की कार्य क्षमता पर तैयार किए गए लोकगीत एवं नाटक का मंचन किया गया। यूनिसेफ जयपुर के कार्यक्रम सलाहकार जमीर खान ने बताया कि यूनिसेफ़  द्वारा राज्य के स्कूलों में विद्यार्थी एवं शिक्षकों को पूर्व में इस विषय पर कॉमिक्स बुक एवं प्रशिक्षण के माध्यम से जानकारी दी गयी है। जागरूकता रथ के माध्यम से लोक कलाकारों के दल द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में किशोर-किशोरियों के अभिभावकों, जनप्रतिनिधियां एवं प्रभावशाली व्यक्तियों को जागरुक कर उनसे शपथ पत्र भरवाने का कार्य किया जाएगा। यूनिसेफ की कम्युनिकेशन हेड मंजरी पंत ने कहा कि पहचान कार्यक्रम पूरे राज्य में संचालित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम आरएससीईआरटी,राजीविका व यूनिसेफ के समन्वय में महान सेवा संस्थान द्वारा जिले के कुराबड़ एवं बडग़ांव ब्लॉक में किया जा रहा है।
महान सेवा संस्थान के अध्यक्ष राजेंद्र गामठ ने बताया कि पहचान कार्यक्रम के अंतर्गत लोक कलाकारों के चार दल कुराबड़ एवं बडग़ाँव में जागरूकता रथ के माध्यम से 60000 लोगों तक पहुंचेंगे। कार्यक्रम से पूर्व गाँव में सूचना देकर उन्हें आमंत्रित किया जाएगा। इस दौरान दल द्वारा तैयार किये गये लोकगीत, नृत्य, नुकड्ड नाटक की प्रस्तुति दी जाएगी साथ ही अभिभावकों, पंचायत प्रतिनिधि, जन प्रतिनिधि एवं प्रभावशाली व्यक्तियों से शपथ पत्र भरवाये जाएंगे। इस अवसर पर शिक्षा विभाग, पंचायती राज  एवं रजीविका का सहयोग लिया जाएगा।
इस अवसर पर आरएससीईआरटी के उपनिदेशक कैलाश चंद्र तेली, पहचान कार्यक्रम की राज्य समन्वयक श्रीमती शालिनी शर्मा, राजीविका की जिला समन्वयक पहचान कार्यक्रक की यशी पालीवाल, अलर्ट संस्थान के जितेंद्र मेहता, परिषद ,शिक्षा विभाग के विभिन्न प्रतिनिधि, महान सेवा संस्थान के रमेश नागदा, अनु जैन, रमेश पालीवाल, सियाराम,  यूनिसेफ  के शिक्षा सलाहकार चन्द्रशेखर दुबे आदि उपस्थित थे।

Related posts:

सलूम्बर विधानसभा उपचुनाव- 2024

बाघदड़ा नेचर पार्क में मगरमच्छ संरक्षण के लिए हिन्दुस्तान जिंक ने किया 5 करोड़ का सहयोग

HINDUSTAN ZINC WINS NATIONAL SAFETY AWARD

देबारी में हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से आयोजित 65वीं राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ

नारायण सेवा संस्थान एवं डीसीसीआई के साझे में चौथी नेशनल दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप

Hindustan Zinc Creates Awareness On National Girl Child Day

डूबते को बचाने वाला दिव्यांग मुकेश पुरस्कृत

लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ एक बार फिर महाराणा प्रताप स्मारक समिति के अध्यक्ष बने

डिज़ाइनर्स, मटेरियल सप्लायर्स और बिल्डर्स एक मंच पर मिलेंगे लेकसिटी में

Hindustan Zinc’s Employees Became Life SaveronRaktdaan Amrit Mahotsav

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा आयोजित सखी उत्सव में 7,000 से अधिक ग्रामीण महिलाओं ने लिया ग्रामीण सशक्तिरण ...

58वाँ अभियंता दिवस समारोह हर्ष और उत्साह से आयोजित