फोटोग्राफी प्रतियोगिता में ताराचंद गवारिया प्रथम, दीपिका माली द्वितीय तथा डॉ. कमलेश शर्मा तृतीय विजेता

उदयपुर। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से वर्ष 2021 में पुरामहत्व एवं उदयपुर के सौन्दर्य पर आधारित ‘फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट’ के परिणाम बुधवार को जारी किये गये। इस प्रतियोगिता में ताराचंद गवारिया ने प्रथम स्थान अर्जित किया जबकि दीपिका माली द्वितीय तथा डॉ. कमलेश शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
केन्द्र निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि केन्द्र द्वारा उदयपुर के ऐतिहासिक स्थलों तथा नैसर्गिक सौन्दर्य को छाया चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित व प्रचारित करने के लिये ‘फोटो कॉन्टेस्ट’ का आयोजन किया गया जिसमें उदयपुर तथा राजसमंद के शौकिया व प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स ने भाग लिया। डिजिटल फार्म में मांगी गई प्रविष्टियों में छायाकारों ने अपने-अपने अंदाज मे छाया चित्रण किया। प्रतियोगिता के लिये केन्द्र द्वारा एक निर्णायक मंडल का गठन किया गया था जिसने इन फोटोग्राफ्स का चयन किया।
केन्द्र निदेशक ने बताया कि स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार विजेता को 50 हजार रुपये, द्वितीय विजेता को 25 हजार रुपये तथा तृतीय विजेता को 10 हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। निर्णायकों ने ताराचंद गवारिया के फोटोग्राफ को प्रथम, दीपिका माली के छायाचित्र को द्वितीय तथा जनसंपर्क उपनिदेशक डॉ. कमलेश शर्मा के छायाचित्र को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
इसके अलावा निर्णायकों द्वारा चयनित 13 श्रेष्ठ छायाकारों जगदीश रांका, देवेन्द्र श्रीमाली, अर्पिता जैन, चेतन डागलिया, हितेश जोशी, मनीष कोठारी, द्रक्षी श्रीमाली, नम्रता गांधी, ज्योति शर्मा, मीत गुप्ता, पराग जैन तथा सिद्धार्थ नागर को 5-5 हजार रुपये का सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि केन्द्र द्वारा प्रतियोगिता में प्राप्त छाया चित्रों की प्रदर्शनी का आयोजन निकट भविष्य में किया जाना प्रस्तावित है।

Related posts:

जिंक ने जीता ब्रोंज, लगातार पांचवें साल प्रतिष्ठित एसएंडपी ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी ईयरबुक में शामिल

महावीर जयंती पर बेदला में निकली शोभायात्रा

पिम्स उमरड़ा में एक सप्ताह के भीतर दो बच्चियों की बड़ी व सफल सर्जरी हुई

उदयपुर-अहमदाबाद हाइवे पर भरा पानी, 6 घंटे बाद खुला जाम

विश्व जल दिवस पर संगोष्ठी आयोजित

इंडिया सिल्वर कॉन्फ्रेंस 2025 में हिन्दुस्तान जिंक देश की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड सिल्वर मैन्यूफैक्चरर...

उदयपुर शहर को हराभरा बनाने में हिन्दुस्तान जिंक का योगदान

विश्व जनजाति दिवस पर उदयपुर को मिलेगी सौगात

Hindustan Zinc Wins Platinum at LACP Vision Awards, Ranks No. 1 globally in ‘Materials Category’

महिंद्रा एंड महिंद्रा लि. द्वारा उदयपुर में सीपीसीबी 4+ डीजल जेनरेटर की बिल्कुल नई रेंज लॉन्च

प्रदेश के लिये हिंदुस्तान जिंक ने उपलब्ध कराएं 500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

उदयपुर जिला प्रशासन की अपील : कांटेक्ट ट्रेसिंग से करें प्रशासन की मदद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *