फोटोग्राफी प्रतियोगिता में ताराचंद गवारिया प्रथम, दीपिका माली द्वितीय तथा डॉ. कमलेश शर्मा तृतीय विजेता

उदयपुर। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से वर्ष 2021 में पुरामहत्व एवं उदयपुर के सौन्दर्य पर आधारित ‘फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट’ के परिणाम बुधवार को जारी किये गये। इस प्रतियोगिता में ताराचंद गवारिया ने प्रथम स्थान अर्जित किया जबकि दीपिका माली द्वितीय तथा डॉ. कमलेश शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
केन्द्र निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि केन्द्र द्वारा उदयपुर के ऐतिहासिक स्थलों तथा नैसर्गिक सौन्दर्य को छाया चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित व प्रचारित करने के लिये ‘फोटो कॉन्टेस्ट’ का आयोजन किया गया जिसमें उदयपुर तथा राजसमंद के शौकिया व प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स ने भाग लिया। डिजिटल फार्म में मांगी गई प्रविष्टियों में छायाकारों ने अपने-अपने अंदाज मे छाया चित्रण किया। प्रतियोगिता के लिये केन्द्र द्वारा एक निर्णायक मंडल का गठन किया गया था जिसने इन फोटोग्राफ्स का चयन किया।
केन्द्र निदेशक ने बताया कि स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार विजेता को 50 हजार रुपये, द्वितीय विजेता को 25 हजार रुपये तथा तृतीय विजेता को 10 हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। निर्णायकों ने ताराचंद गवारिया के फोटोग्राफ को प्रथम, दीपिका माली के छायाचित्र को द्वितीय तथा जनसंपर्क उपनिदेशक डॉ. कमलेश शर्मा के छायाचित्र को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
इसके अलावा निर्णायकों द्वारा चयनित 13 श्रेष्ठ छायाकारों जगदीश रांका, देवेन्द्र श्रीमाली, अर्पिता जैन, चेतन डागलिया, हितेश जोशी, मनीष कोठारी, द्रक्षी श्रीमाली, नम्रता गांधी, ज्योति शर्मा, मीत गुप्ता, पराग जैन तथा सिद्धार्थ नागर को 5-5 हजार रुपये का सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि केन्द्र द्वारा प्रतियोगिता में प्राप्त छाया चित्रों की प्रदर्शनी का आयोजन निकट भविष्य में किया जाना प्रस्तावित है।

Related posts:

धर्मराजजी बावजी मंदिर के जीर्णाेद्धार का कार्यक्रम 18 से

दुनिया के सबसे बड़े हेयर एंड ब्यूटी कांटेस्ट ‘वल्र्ड हेयर कप’ में छाया कमलेश का ‘जेंट्स फैशन प्रो क...

छात्र नेता ऋषि उपाध्याय की 34वीं जयंति पर 191 यूनिट किया रक्तदान

अनाथ बच्चों को मदद पहुंचाई

फसल उत्पादकता एवं मिट्टी के स्वास्थ्य पर जिंक के प्रभावों के अध्ययन के लिए इंटरनेशनल जि़ंक एसोसिएशन ...

भारत के आर्थिक सुधारों के लिए चांदी उत्पादन एक उम्मीद की किरण

झीलों की नगरी उदयपुर में 31 मिनट में 5100 बार गायत्री मंत्र का जाप

कम्पोस्टेबल उत्पाद : प्लास्टिक का पर्यावरण-अनुकूल विकल्प और भविष्य की राह

नारायण सेवा अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व सेमिनार सम्बोधित करेंगे

शिविर में 107 यूनिट रक्तदान

महाराणा प्रताप को नमन के बाद सीएम व केन्द्रीय मंत्री ने किया जल संचय अभियान का शुभारंभ

सांसद डॉ. मन्नालाल रावत के आश्वासन पर माने साहित्य अकादमी के सेवानिवृत्त कर्मचारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *