प्रो. सारंगदेवोत दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड, भारत सरकार के क्षेत्रीय सलाहकार समिति के पुनः अध्यक्ष नियुक्त

उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत)। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) के कुलपति कर्नल प्रो. शिव सिंह सारंगदेवोत के नेतृत्व को भारत सरकार ने और अधिक सशक्त किया है। दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड, महानिदेशालय, नई दिल्ली ने उन्हें क्षेत्रीय सलाहकार समिति के अध्यक्ष पद पर आगामी दो वर्षों (19 दिसंबर 2024 से 18 दिसंबर 2026) तक के लिए पुनः नियुक्त किया है। इस निर्णय की आधिकारिक स्वीकृति भारत सरकार के श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड के उपनिदेशक मुख्यालय प्रभारी जय श्री.टी. द्वारा प्रदान की गई।  

इस अवसर पर कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि श्रमिक वर्ग समाज की नींव हैं और उनके सशक्तीकरण, अधिकारों और कल्याण के लिए ठोस प्रयास करना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने विशेष रूप से कोविड-19 महामारी के दौरान सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए किए गए कार्यों की सराहना की, लेकिन यह भी रेखांकित किया कि अभी भी कुछ प्रावधान एवं योजनाओं के लाभ श्रमिकों तक पूरी तरह नहीं पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा अगला लक्ष्य उन सभी लाभों को श्रमिकों तक पहुंचाना और उनके अधिकारों की रक्षा करना संकल्पित ध्येय रहेगा। 

प्रो. सारंगदेवोत के इस कार्यकाल विस्तार की उपलब्धि पर विद्यापीठ परिवार में हर्ष का माहौल रहा। विद्यापीठ के कुलाधिपति भंवरलाल गुर्जर, कुलसचिव डॉ. तरुण श्रीमाली, पीठ स्थविर डॉ. कौशल नागदा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. पारस जैन सहित समस्त डीन, निदेशकगण, प्राध्यापक एवं कार्यकर्ताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर प्रो. सारंगदेवोत का अभिनंदन पारंपरिक उपरणा ओढ़ाकर व पुष्पमाला पहनाकर किया गया।  

इस अवसर पर प्रो. सरोज गर्ग, प्रो. अमिया गोस्वामी, प्रो. शैलेंद्र मेहता, डॉ. चंद्रेश छतलानी, सुभाष बोहरा, भगवतीलाल श्रीमाली, डॉ. आशीष नंदवाना, उमराव सिंह, डॉ. संजीव राज पुरोहित, जितेंद्र सिंह चौहान, डॉ. कुलशेखर व्यास, विजयलक्ष्मी सोनी, डॉ. मनीषा मेहता, त्रिभुवन सिंह, शैतान सिंह, लक्ष्मण सिंह, डॉ. दिनेश श्रीमाली, डॉ. यज्ञ आमेटा, विकास डांगी, लहरनाथ, कालू सिंह, सांवरिया धाकड़ सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने शुभकामना देकर स्वागत अभिनंदन किया। 

प्रो. सारंगदेवोत ने यह भी स्पष्ट किया कि आगामी कार्यकाल में श्रमिकों के समग्र विकास हेतु शिक्षा, कौशल उन्नयन, सामाजिक सुरक्षा और रोजगार के अवसरों में वृद्धि पर विशेष जोर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड की विभिन्न योजनाओं को ज़मीनी स्तर तक पहुंचाने और श्रमिक समुदाय को तकनीकी एवं व्यावसायिक रूप से सक्षम बनाने के लिए ठोस पहल की जाएगी।

Related posts:

जिंक द्वारा आरओ प्लांट और वाटर एटीएम का उद्घाटन

Hindustan Zinc’s Dariba Smelting Complex wins Prestigious CII-National Awards for Excellence in Wate...

जिंक ने सीडीपी के माध्यम से पर्यावरणीय पारदर्शिता और प्रतिबद्धता को दोहराया

साई तिरुपति विश्वविद्यालय में योग दिवस का आयोजन

घट स्थापना के साथ त्रिदिवसीय 'अपनों से अपनी बात' कार्यक्रम सम्पन्न

हिन्दुस्तान जिंक की सखी परियोजना के तहत 60 लाख रुपये का ऋण वितरण

हिन्दुस्तान जिंक को आईईआई उद्योग उत्कृष्टता पुरस्कार

हिंदुस्तान जिंक को सेरेंटिका रिन्यूएबल्स के 180 मेगावाट सौर पार्क से हरित बिजली आपूर्ति शुरू

वामेश्वर महादेव कावड़ यात्रा की तैयारियां जोरों पर, तीन दिवसीय कार्यक्रम एक अगस्त से शुरू

जहां नारियों का सम्मान होता है वहां देवताओं का निवास होता है : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड ने महाराष्ट्र में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया

कोरोना के 63 पॉजिटिव और मिले