पिम्स हॉस्पिटल में वर्षा जल संरक्षण कार्यक्रम आयोजित

बचाया जा सकता है 150 करोड़ लीटर वर्षा जल : डा. जैन
उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत ) :
पेसिफिक इंस्टियूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, उमरड़ा वाटर हीरो डा. पी.सी. जैन ने वर्षा जल संरक्षण पर अपना प्रजेन्टेशन देते हुये बताया कि इस कैम्पस की छतों के हिसाब से एक वर्षाकाल में 150 करोड़ लीटर पानी यहाँ स्थित टयूबेल में बचाया जा सकता है। इस हेतु उन्होने देवास वाटरफील्टर की तकनीक को विस्तार से बताया। उन्होने कहा कि इस बचाये वर्षा जल से भूमिजल की मात्रा और गुणवत्ता दोनो बढे़गी साथ ही यह पानी गर्मी में नही उडे़गा।
एक मीटर जलस्तर बढ़ने से 0.4 यूनिट बिजली की खपत कम होगी। यह शुद्ध वर्षा जल यूनिवर्सिटी के लिए वरदान बन जायेगा और पानी खरीदने के लिए लाखों रूपये की बचत होगी। उन्होने कहा कि मेरा यहाँ आना तभी सार्थक होगा, जब यहाँ रूफटोप रेनवाटर हारवेस्टिंग सीस्टम लग जायेगा।उन्होंने आकाश का पानी रोकेंगे, पाताल का पानी बढ़ायगें और वर्षा जल को भूमि जल में मिलायेगे ’ के नारे बोलते हुए सभी से वर्षा जल का बचाने का आग्रह किया।
शराब छोड़ने के बताये उपायः
इस अवसर पर डा.पी. सी. जैन ने सीनियर डाक्टर्स, इन्टर्स को शराब से होने वाले शरीर के हर अंग पर खराब असर को अपनी पी.पी.टी. मे विस्तार रूप से बताया और हर कुप्रभाव का ईलाज केसे हो सकाता है इसके बारे में बताया।
इससे पूर्व डा. जैन का स्वागत प्रधानाचार्य डा. सुरेश गोयल ने किया। संचालन डा. दिलीप पारीक ने किया। पेसिफिक इंस्टियूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, उमरड़ा के मेनेजिंग डायरेक्टर नमन अग्रवाल ने रेन वाटर हारवेस्टिंग सीस्टम की प्रक्रिया की सरहना की। कुलगुरू डा. प्रशांत नाहर ने कार्यक्रम को सफल बताया। इस कार्यक्रम में साई तिरूपति विश्वविद्यालय के अधीनस्थ, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, विभागाध्यक्ष, आचार्य, रेजिडेंट, इन्टर्स एवं विभिन्न सत्रों के एम.बी.बी.एस. छात्र उपस्थित रहें।

Related posts:

पर्यावरण संरक्षण की प्रतिबद्धता के अनुरूप हिन्दुस्तान जिंक बना टीएनएफडी का सदस्य

रीलो पावर ने नारायण चिल्ड्रन एकेडमी को दी स्कूल बस

भाजपा महिला मोर्चा ने की कन्हैयालाल के परिजनों से भेंट

पिम्स में नवागंतुक विद्यार्थियों का स्वागत

पारस जे. के. हॉस्पिटल में हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण जांच शिविर

हिन्दुस्तान जिंक में खदानों में नेतृत्व कर रही हैं महिलाएं

भारतीय ज्ञान परपंरा का उपयोग कर बढ़ाएं बच्चों की बौद्धिक क्षमता - राज्यपाल

जीतो की जेबीएन-ओलम्पियंस की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण

Hindustan Zinc Becomes the World’s Largest Integrated Zinc Producer

Hindustan Zinc kicks off inaugural Vedanta Zinc City Half Marathon-Launches Event Poster and Race Da...

एसबीआई ने भेंट की नारायण सेवा को स्कूल बस

बसंत पंचमी पर वीणा वादिनी दिव्यांग बालिका का पूजन