राजस्थान दिवस पर हिंदुस्तान जिंक द्वारा आयोजित सखी फेस्ट में स्वाद और समृद्ध सांस्कृतिक कार्यक्रम का संगम

ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से अपनी तरह अनूठा सखी फेस्ट आयोजित
उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत ) :
राजस्थान के 76वें स्थापना दिवस से पूर्व, भारत की सबसे बड़ी और विश्व की दूसरी सबसे बड़ी एकीकृत जिंक उत्पादक कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ने राजस्थान की ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण को समर्पित अपनी तरह का अनूठा सखी फेस्ट आयोजित किया। ग्रामीण महिलाओं को संगठित करना और उन्हें सशक्त बनाने हेतु कंपनी की प्रमुख सामाजिक पहल, सखी, ने विभिन्न रोजगार और ऋण-लिंकेज अवसरों के माध्यम से राज्य की 25 हजार से अधिक महिलाएं लाभान्वित हुई है। सखी उत्सव में राजस्थान के विभिन्न जिलों से सखी महिलाएं एकत्रित हुईं, जिन्होंने नारीत्व की भावना के साथ-साथ राज्य की कला, संस्कृति और परंपरा को प्रस्तुत किया। जिंक सिटी, उदयपुर में आयोजित सखी फेस्ट में राजस्थानी संस्कृति का उत्सव मनाया गया।

30 से अधिक इंटरैक्टिव स्टॉल, मनोरंजन क्षेत्र और लाइव प्रदर्शनों के साथ, उत्सव ने सभी आयु समूहों के उपस्थित लोगों के लिए एक जीवंत और मनोरंजक अनुभव प्रदान किया। इस कार्यक्रम में ब्लॉक प्रिंटिंग, मिट्टी के बर्तन, कठपुतली, बुनाई, टेराकोटा कला और मिट्टी की मूर्ति बनाने के लाइव प्रदर्शनों के माध्यम से कला, शिल्प और सांस्कृतिक प्रदर्शनों का समावेश दिखाया गया, जिसमें राजस्थान की विविध परंपराओं का उत्सव मनाया गया।
इस उत्सव में राजस्थान और भारत के कोने-कोने से विभिन्न प्रकार के व्यंजनों से युक्त एक फूड कॉर्नर भी आयोजित किया गया। शिल्प और व्यंजनों के अलावा, सखी फेस्ट में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इस उत्सव का मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध निजामी ब्रदर्स द्वारा ग्रैंड कव्वाली नाइट थी, जिसमें हनी शर्मा द्वारा भावपूर्ण सूफी धुनें, शुभ्रा पारीक द्वारा मंत्रमुग्ध करने वाला लोक प्रदर्शन, फिरोज खान और मुजफ्फर रहमान द्वारा एक रोमांचक खड़ताल और तबला जुगलबंदी और गतिशील लोक नृत्य प्रदर्शन शामिल थे।
इस अवसर पर हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के सीईओ अरुण मिश्रा ने कहा कि, राजस्थान अवसरों की भूमि है जो हमारे लिए बहुत खास है। हम तीन-आयामी दृष्टिकोण लोग, उत्पादन और समृद्धि पर ध्यान केंद्रित करके इस उज्ज्वल राज्य के विकास को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजस्थान की प्रगति के सबसे पुराने और दीर्घकालिक भागीदारों में से एक के रूप में, हमारी पहल का उद्देश्य स्थानीय समुदायों को सशक्त बनाना, रोजगार के अवसर सृजित करना और राज्य को न केवल भारत बल्कि विश्व की जिंक राजधानी के रूप में स्थापित करना है। आज राजस्थान जस्ता और चांदी का पर्याय बन गया है क्योंकि प्रदेश के भीलवाड़ा में विश्व की सबसे बड़ी भूमिगत जिंक और राजसमंद में विश्व की दूसरी सबसे बड़ी चांदी उत्पादक खदान है।
2,000 से अधिक स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के नेटवर्क के माध्यम से, सखी महिलाओं को रूढ़िवादिता को तोड़ने, अपने समुदायों में सामाजिक और आर्थिक प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करती है। सखी आर्थिक सशक्तीकरण को बढ़ावा देने में भी सहायक रही है। वित्तीय सशक्तीकरण से परे, सखी आत्मनिर्भरता और सामाजिक परिवर्तन की पहल है।
कौशल विकास के साथ ही हिन्दुस्तान जिंक सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने, ग्रामीण महिलाओं और किसानों के लिए स्थायी आजीविका के अवसर, स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच, कला और संस्कृति, जल संरक्षण और स्वच्छता, जमीनी स्तर पर फुटबॉल प्रतिभाओं का समर्थन, कला और संस्कृति को बढ़ावा देने में एक मजबूत ताकत रही है, जिसने लगभग 4,000 गांवों में 20 लाख से अधिक लोगों के जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है। भारत की शीर्ष 10 सीएसआर कंपनियों में शामिल हिन्दुस्तान जिंक की पहल आत्मनिर्भर राजस्थान के निर्माण के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाती है जो समावेशिता, नवाचार और पर्यावरणीय जिम्मेदारी को बढ़ावा देती है।
विगत कुछ वर्षों में, हिन्दुस्तान जिंक ने राज्य के खजाने में 40 हजार करोड़ रुपये से अधिक का योगदान दिया है और हजारों से अधिक लोगों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान किए हैं। कंपनी ने शिक्षा, सस्टेनेबल आजीविका, महिला सशक्तीकरण, स्वास्थ्य, जल, स्वच्छता और खेल, कला और संस्कृति को बढ़ावा देने जैसे विभिन्न सामाजिक प्रभाव पहलों में वित्त वर्ष में 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। हाल ही में संपन्न राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में, हिन्दुस्तान जिंक ने राजस्थान में अपस्ट्रीम और डाउनस्ट्रीम उद्योगों के लिए एक औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र, दुनिया का पहला जिंक पार्क लॉन्च करने की योजना की भी घोषणा की।

Related posts:

उदयपुर से राम मंदिर के लिए पहली चांदी की ईंट अर्पित

पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा में बच्चे की अत्यंत दुर्लभ सफल सर्जरी

फेस्टिव दिवाली सेल के लिए कोटक ने ऐमज़ॉन डॉट इन से की साझेदारी

उदयपुर से अच्छी खबर: कोरोना रोगियों का ग्राफ़ घटते घटते 14.87 हुआ, आज 401 रोगी संक्रमित आये

राज सुराना जीतो उदयपुर चैप्टर के अध्यक्ष निर्वाचित

हमारी संस्कृति सूर्य के उदय के प्रतीक पूर्व से शुरू होती है अस्त के प्रतीक पश्चिम से नहीं इसलिए अभिव...

श्रीमाली समाज क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाईनल मैच शनिवार को

एनआईआरएफ रैंकिंग में एमपीयूएटी प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल करने वाला विश्वविद्यालय बना

जीवन तरंग जिंक के संग कार्यक्रम के तहत् किशोरियों को दी मासिक धर्म स्वास्थ्य और स्वच्छता की जानकारी

हिंदुस्तान जिंक छठे सीएसआर हैल्थ इम्पेक्ट अवार्ड 2022 से सम्मानित

नारायण सेवा ने 250 कम्बल बांटी

Contract Workforce to benefit from Hindustan Zinc’sGroup Corona Kavach policyfor Business Partners