उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान ने लॉकडाउन में बेरोजगार हुए मजदूर परिवारों को निरन्तर सेवा पहुंचाते हुए चारों का फलां गांव में राशन किट वितरित किए। संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि ‘नारायण गरीब परिवार राशन योजना’ के तहत निदेशक वंदना अग्रवाल की टीम ने गिर्वा तहसील की कानपुर खेड़ा ग्राम पंचायत के चारों का फलां ग्राम में 51 परिवारों को मासिक राशन सामग्री किट देकर मदद पहुंचाई। संस्थान की टीमें सर्वे कर निर्धन जरूरतमन्द परिवारों तक प्रतिदिन अलग अलग क्षेत्रों में राशन बांट रही है।