शान्तिराज हॉस्पिटल एवं पैसिफिक़ मेडिकल कॉलेज के द्वारा ‘हर्निया’ पर कांफ्रेंस 11 को

देश से चुनिंदा सर्जन्स साझा करेंगे अपने अपने विचार

उदयपुर। शांतिराज हॉस्पिटल एवं एडब्ल्यूआर सर्जनस द्वारा ‘अ स्टेप अहेड इन हर्निया सर्जरी’ पर नेशनल कांफ्रेंस का आयोजन 11 मई को पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) में किया जा रहा है।
उदयपुर के जाने माने लेप्रोस्कोपिक,बेरिएट्रिक, गैस्ट्रो एवं हर्निया सर्जन और हर्निया सम्मेलन के प्रोग्राम डायरेक्टर डॉ. सपन अशोक जैन ने बताया कि सम्मेलन में देश के जाने माने हर्निया सर्जन्स दूरबीन से हर्निया ऑपरेशन के बारे में अपने विचार रखेंगे और जटिल हर्निया ऑपरेशन की बारीकियाँ 150 से अधिक सर्जन्स के साथ साझा करेंगे। कांफ्रेंस में राजस्थान के अलावा मुंबई, बंगलौर, मोहाली, इंदौर, कोटा से सर्जन्स भाग लेंगे।
सीनियर सर्जन एवं पेसिफिक मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. एम. एम. मंगल ने बताया कि इस तरह की कांफ्रेंस उदयपुर के 6 मेडिकल कॉलेज के सर्जन्स एवं रेज़ीडेंट्स के लिये बहुत ही उपयोगी रहेगी।
डॉ. सपन अशोक जैन ने बताया कि  कांफ्रेंस  का उद्घाटन शनिवार 11 मई प्रात: 11 बजे किया जाएगा।  कांफ्रेंस  नौ सत्रों में आयोजित होगी। पहला सत्र ‘हर्निया टू एडब्ल्यूआर’ पर होगा जिसके मुख्य वक्ता डॉ. बी रमन्न होंगे। दूसरा सत्र ‘इमेजिन फॉर वेंटरल हर्निया’ पर होगा जिसके मुख्य वक्ता डॉ. कपिल अग्रवाल, तीसरा सत्र ‘कॉन्सेप्ट ऑफ कोम्पोनेंट सेपरेशन’ पर होगा। इसके मुख्य वक्ता डॉ. गणेश शिनोय के, चौथा सत्र ‘कॉम्प्लेक्स हर्निया विथ लोस ऑफ डोमिन’ पर होगा। इसके मुख्य वक्ता प्रोफेसर डॉ. जिग्नेश गांधी होंगे। पांचवां सत्र ईटीप कॉन्सेंप्ट एंड एक्सेस टू ईटेप स्पेस पर होगा। इसके मुख्य वक्ता प्रोफेसर डॉ. जिग्नेश गांधी होंगे। छठां सत्र ‘बायोसिंथेटिक मेश ! इज इट वर्थ इट्स मनी’ पर होगा। इसके मुख्य वक्ता डॉ. अनुपम गोल होंगे। सातवां सत्र ‘प्रोपेरेटिवे एडजंक्टस बोटॉक्स, पीपीपी’ पर होगा। इसके मुख्य वक्ता डॉ. अरविंद गनगोरिया होंगे। आठवां सत्र ‘अम्बिलिकल हर्निया’ पर होगा। इसके मुख्य वक्ता डॉ. सी. पी. सिंह होंगे। नवां सत्र ‘टिश्यू  ट्रैक्शन प्रोसीजर’ पर होगा जिसके मुख्य वक्ता डॉ. जिग्नेश गांधी होंगे।  कांफ्रेंस  के अंत में डॉ. सपन अशोक जैन एवं टीम द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया जाएगा।
इससे पूर्व रजिस्टे्रशन के बाद मास्टर विडियोज, मॉडरेटर, पैनलिस्ट तथा पीजी पोस्टर की प्रस्तुति होगी जिसके निर्णायक डॉ. मुक्ता एस., डॉ. निलेश एम. तथा डॉ. कुमावत होंगे।  कांफ्रेंस  में असिराज, उदयपुर सर्जिकल सोसायटी एवं पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) का विशेष सहयोग रहेगा।

Related posts:

एचडीएफसी बैंक मध्य भारत में करेगा 'टू-व्हीलर लोन मेला' का आयोजन

JK Tyre honoured with ICC Social Impact Award for its Water Conservation Initiative

जिंक की एकीकृत वार्षिक रिपोर्ट को एलएसीपी स्पॉटलाइट अवार्ड्स 2022 में विश्व स्तर पर 40वां स्थान

टैलेंटस्प्रिंट और आईआईएम उदयपुर मिलकर न्यू एज मैनेजमेंट एक्सपर्टीज के साथ प्रोफेशनल्स को और सशक्त बन...

वीआईएफटी के सर्टिफिकेट प्रोग्राम में विद्यार्थियों ने सीखी डिजिटल मार्केटिंग एंड विडियो एडिटिंग की ब...

स्केलेटल डिस्प्लासिए नामक दुर्लभ बीमारी का सफल इलाज

हिंदुस्तान जिंक को क्लाइमेट चेंज और वाॅटर सिक्योरिटी श्रेणी में जलवायु और जल परिवर्तन के लिए ‘ए‘- रे...

सफल होने के लिए मन की एकाग्रता जरूरी: संजय शास्त्री

Hindustan Zinc Celebrates 53rd National Safety Week, reaffirming its commitment to #SafetyFirst

डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने प्रभु जगन्नाथ स्वामी की विशेष पूजा-अर्चना कर रजत रथ खींचा

Forging India's Future: The Harmonious Symphony of Steel and Zinc in Infrastructure Development

पीटीआई राव के ट्रांसफर से भावुक हुआ बेदला गांव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *