शान्तिराज हॉस्पिटल एवं पैसिफिक़ मेडिकल कॉलेज के द्वारा ‘हर्निया’ पर कांफ्रेंस 11 को

देश से चुनिंदा सर्जन्स साझा करेंगे अपने अपने विचार

उदयपुर। शांतिराज हॉस्पिटल एवं एडब्ल्यूआर सर्जनस द्वारा ‘अ स्टेप अहेड इन हर्निया सर्जरी’ पर नेशनल कांफ्रेंस का आयोजन 11 मई को पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) में किया जा रहा है।
उदयपुर के जाने माने लेप्रोस्कोपिक,बेरिएट्रिक, गैस्ट्रो एवं हर्निया सर्जन और हर्निया सम्मेलन के प्रोग्राम डायरेक्टर डॉ. सपन अशोक जैन ने बताया कि सम्मेलन में देश के जाने माने हर्निया सर्जन्स दूरबीन से हर्निया ऑपरेशन के बारे में अपने विचार रखेंगे और जटिल हर्निया ऑपरेशन की बारीकियाँ 150 से अधिक सर्जन्स के साथ साझा करेंगे। कांफ्रेंस में राजस्थान के अलावा मुंबई, बंगलौर, मोहाली, इंदौर, कोटा से सर्जन्स भाग लेंगे।
सीनियर सर्जन एवं पेसिफिक मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. एम. एम. मंगल ने बताया कि इस तरह की कांफ्रेंस उदयपुर के 6 मेडिकल कॉलेज के सर्जन्स एवं रेज़ीडेंट्स के लिये बहुत ही उपयोगी रहेगी।
डॉ. सपन अशोक जैन ने बताया कि  कांफ्रेंस  का उद्घाटन शनिवार 11 मई प्रात: 11 बजे किया जाएगा।  कांफ्रेंस  नौ सत्रों में आयोजित होगी। पहला सत्र ‘हर्निया टू एडब्ल्यूआर’ पर होगा जिसके मुख्य वक्ता डॉ. बी रमन्न होंगे। दूसरा सत्र ‘इमेजिन फॉर वेंटरल हर्निया’ पर होगा जिसके मुख्य वक्ता डॉ. कपिल अग्रवाल, तीसरा सत्र ‘कॉन्सेप्ट ऑफ कोम्पोनेंट सेपरेशन’ पर होगा। इसके मुख्य वक्ता डॉ. गणेश शिनोय के, चौथा सत्र ‘कॉम्प्लेक्स हर्निया विथ लोस ऑफ डोमिन’ पर होगा। इसके मुख्य वक्ता प्रोफेसर डॉ. जिग्नेश गांधी होंगे। पांचवां सत्र ईटीप कॉन्सेंप्ट एंड एक्सेस टू ईटेप स्पेस पर होगा। इसके मुख्य वक्ता प्रोफेसर डॉ. जिग्नेश गांधी होंगे। छठां सत्र ‘बायोसिंथेटिक मेश ! इज इट वर्थ इट्स मनी’ पर होगा। इसके मुख्य वक्ता डॉ. अनुपम गोल होंगे। सातवां सत्र ‘प्रोपेरेटिवे एडजंक्टस बोटॉक्स, पीपीपी’ पर होगा। इसके मुख्य वक्ता डॉ. अरविंद गनगोरिया होंगे। आठवां सत्र ‘अम्बिलिकल हर्निया’ पर होगा। इसके मुख्य वक्ता डॉ. सी. पी. सिंह होंगे। नवां सत्र ‘टिश्यू  ट्रैक्शन प्रोसीजर’ पर होगा जिसके मुख्य वक्ता डॉ. जिग्नेश गांधी होंगे।  कांफ्रेंस  के अंत में डॉ. सपन अशोक जैन एवं टीम द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया जाएगा।
इससे पूर्व रजिस्टे्रशन के बाद मास्टर विडियोज, मॉडरेटर, पैनलिस्ट तथा पीजी पोस्टर की प्रस्तुति होगी जिसके निर्णायक डॉ. मुक्ता एस., डॉ. निलेश एम. तथा डॉ. कुमावत होंगे।  कांफ्रेंस  में असिराज, उदयपुर सर्जिकल सोसायटी एवं पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) का विशेष सहयोग रहेगा।

Related posts:

रंगोली, स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं के विजेता पुरस्कृत

विधायक जोशी की गहलोत को चिट्ठी-जिन परिवारों ने मुखिया खोया, उनको दीजिए विशेष पैके

बच्चों को मिठाई और पटाखे वितरित

Amazon expands its Pantry service to over 300 cities in India

हरिशचंद सिंह, सुनील टेलर और गोविंद राजपुरोहित आरपीएस बने

Hindustan Zinc Transforming the Lives of over 2 Lakh Underprivileged and Specially Abled Children

Hindustan Zinc Raises Awareness on Organ Donation in Ajmer

Hindustan Zinc’s Zawar Group of Mines host one day Technical Workshop on Ground control of Undergrou...

Hindustan Zinc’s Zawar Mines Receives Platinum Award from Apex India Green Leaf Foundation for Energ...

धनसिंह बघेल ने वुशू मार्शल आर्ट में जीता गोल्ड मैडल

गरीब की  बुनियादी जरूरतें पूरी कर भारत को मजबूत बनाएं - खराड़ी

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ महाराणा प्रताप की 484वीं जयंती पर विशेष पूजा-अर्चना कर 484 किग्रा के लड्डू...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *