सी कोस्ट शिपिंग ने साउथ अफ्रीका में स्थित कंपनी के साथ सहभागिता से बड़ी मात्रा में कार्गो शिपमेंट शुरू किया

उदयपुर। सी कोस्ट शिपिंग सर्विसेस लि. एक अग्रणी कंपनी जो निर्यातकों और आयातकों को एक ही छत के नीचे लॉजिस्टिक्स की सुविधाएं देती है और इस कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि वह संयुक्त उद्यम के लिए चर्चा कर रहा है।
कंटेनर्स की कमी, अंतर्राष्ट्रीय विपदा के कारण वैश्विक स्तर पर समुद्री मार्ग से सामना भेजने की गतिविधियों में असमान्य रूप से वृद्धि हुई है। हाल ही में  invade  एग्रो ग्रुप और सब सहारन अफ्रीका स्थित ग्रुप द्वारा संयुक्त उद्यम संबन्धी प्रक्रिया शुरू की गई।  invade  एग्रो ग्रुप भारत से दालों के आयात और फर्टिलाइज़र्स के निर्यात हेतु जहाज के बोझ को कम करने के लिए सी कोस्ट शिपिंग से चर्चारत है। विशेष प्रयोग हेतु मुंद्रा पोर्ट को लदान के लिए एक लॉजिस्टिक्स हब के रूप में देखा जा रहा है, जिसकी 12,000 मेट्रिक टन से अधिक क्षमता है।
हाल ही में कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2022 की द्वितीय तिमाही के समापन सितंबर 2021 के शानदार परिणामों की घोषणा की है। कंपनी ने 30 जून 2021 को समाप्त तिमाही की कुल आय 6056.45 लाख की तुलना में विवेचनाधीन अवधि में 7201.05 लाख की आय अर्जित किए जाने की जानकारी दी है। इसी प्रकार सितंबर 2021 को समाप्त तिमाही के शुद्ध लाभ रुपये 309.98 लाख की तुलना में विवेचनाधीन अवधि में 587.90 लाख का लाभ अर्जित किया है। पिछली तिमाही में प्रति शेयर आय रुपये 0.92 से बढक़र रुपये 1.75 के उच्च स्तर पर पहुंच गया है।
कंपनी के ब्लू चिप ग्राहकों में अडानी, आदित्य बिड़ला, वेलस्पन, जीएमसी प्रोजेक्ट्स आदि हैं। कंपनी की इस प्रगति को देखते हुए वित्तीय वर्ष 2021-22 में भी इसी प्रकार की ग्रोथ का पूर्ण विश्वास है।
सी कोस्ट, मुंद्रा पोर्ट से कंटेनर्स द्वारा कृषि संबंधी वस्तुओं के निर्यात संचालन जैसे अग्रेषण और देखभाल करने वाली श्रेष्ठ तीन कंपनियों में से एक है। यह कंपनी एक ही छत के नीचे सारे लॉजिस्टिक्स समाधान प्रस्तुत करने के साथ आधुनिक ड्राय वेसल्स के अंतर्राष्ट्रीय जहाज संचालन की सुविधाएं भी प्रदान करता है। यह प्रतिवर्ष लगभग 5.0 मिलियन मेट्रिक टन बल्क ( इकाईकृत समुद्री सामना) को समुद्री मार्ग से भेजता है। स्पॉट बिजऩेस के विशेषज्ञ के रूप में सी कोस्ट का पूरा ध्यान सूखी थोक रसद और कंटेनर्स के भाड़े के अग्रेषण का कार्य इनलैंड रोड लॉजिस्टिक्स के साथ करती है।
कंपनी कार्गो को बंदरगाह तक यातायात करने से लेकर निर्यात करने तक की समस्त सेवाएं और मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स बाधा रहित सेवाएं प्रदान करती है। यह पूरे संसार में ड्राय बल्क कार्गो के माध्यम से समुद्री मार्ग द्वारा भेजने की समस्त सेवाएं एक ही स्थान पर प्रदान करती है। कंटेनर्स की वैश्विक कमी के कारण सी कोस्ट को ऊंची दर पर भाड़ा प्राप्त होने से इसकी आय में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। कंपनी का मुख्य काम यह सुनिश्चित करना है कि माल कुशलतापूर्वक समुद्री मार्ग से पहुंचाया जाए। जहाजों को समय पर चार्टर करना, उनके संसार भर में संचालन की जानकारी रखना, तटीय व्यापार, एक छोर से दूसरे छोर तक भाड़े पर अग्रेषण की सेवाएं प्रदान करना, कंटेनर्स के संचालन की सेवाएं प्रदान करना, उनका भंडारण और एफएमसीजी उत्पाद का यातायात करना, एक छोर से दूसरे छोर तक एफएमसीजी उत्पादों जैसे कि तरल पदार्थ, नमक, सिरेमिक आदि की भारत में माइनिंग और यातायात संचालन करना। 

Related posts:

हिन्दुस्तान जिंक लगातार दूसरी बार ‘कंपनी विद ग्रेट मैनेजर्स‘ अवार्ड से पुरस्कृत

ITC HOTELS LAUNCH MEMENTOS UDAIPUR, ITS FIRST MEMENTOS PROPERTY IN INDIA

कोटक महिन्द्रा बैंक ने होम लोन की ब्याज दरें घटा कर 6.50 प्रतिशत कीं

भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय खनन को आधुनिक तकनीक प्रदान करने के उद्धेश्य से प्रदेश का पहला प्लांट भीलवाड...

AN EPIC REVEAL OF THE NEW IPL 2021 JERSEY FOR RAJASTHAN ROYALS AT THEIR HOME STADIUM

गोवा सरकार के सूचना एवं प्रचार विभाग द्वारा झीलों के शहर उदयपुर में  Goa@60 का आयोजन

KUSHAQ TO DRIVE GROWTH OF SKODA IN INDIA

Stellantis Announces Key Leadership Appointments for India &Asia Pacific Region

ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर ने एफडीसीआई के साथ द शोकेस के दूसरे एडिशन से उठाया पर्दा

नेक्सस सेलिब्रेशन ने उदयपुर में लांच किया ‘नेक्सस वन’ मोबाइल ऐप

SLICE® LAUNCHES NEW BRAND CAMPAIGNWITH KATRINA KAIF

अंतर्राष्ट्रीय ईएसजी एवं पर्यावरणीय और सामाजिक निष्पादन के लिए सर्वोत्तम मानकों पर वेदांता का विशेष ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *