राजस्थान विद्यापीठ में हिन्दी दिवस पर संगोष्ठी

हिन्दी भाषा में है अद्भुत व अद्वितिय क्षमता : प्रो. सारंगदेवोत

उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के संघटक लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की ओर से हिन्दी दिवस पर आयोजित संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने कहा कि हिन्दी की ताकत इसी से समझी जा सकती है कि आज मल्टीनेशनल कम्पनिया किस कदर हिन्दी का इस्तेमाल कर रही है। डिस्कवरी चेनल तथा नेशनल ज्योग्राफिक चैनल की डबिंग भी हिन्दी में प्रसारित की जा रही है। वर्ल्ड लैग्वेज डेटा बेस के 22वें संस्करण इथोनोलॉज में दुनियाभर की 20 सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाओं में छह भारतीय भाषाए है जिनमें हिन्दी तीसरे स्थान पर है।

हिन्दी हमारी राजभाषा है और हमें इसका सम्मान करने के साथ साथ इसका मूल्य भी समझना होगा। आज आवश्यकता इस बात की है कि हिन्दी को हम राष्ट्रभाषा के रूप में प्रयोग में लाये। इसके लिए शासन प्रणाली, न्याय व्यवस्था तथा उच्च शिक्षा में इसे अपनाया जाये। आज देश में हिन्दी के प्रति पुनर्जागरण की एक चेतना धीरे धीरे पैदा हो रही है राष्ट्रीय शिक्षा नीति में जो प्रावधान किये गये है उसके लागू होने के बाद हमें परिणाम दिखने लगेगे। इस नीति में सबसे महत्वपूर्ण परिवर्तन यह किया गया है कि अब प्राथमिक शिक्षा मातृभाषा में दी जायेगी।

प्रारंभ में प्राचार्य प्रो. सरोज गर्ग ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संगोष्ठी की जानकारी दी।  डॉ. रचना राठौड,, डॉ. बलिदान जैन, डॉ. अमि राठौड, डॉ. हरीश चौबीसा, डॉ. सुनिमा मुर्डिया, डॉ. हरीश मेनारिया, डॉ गुणबाला आमेटा डॉ. पुनित पण्ड्या, डॉ. रोहित कुमावत सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे। डॉ. अमित दवे ने संचालन जबकि आभार डॉ. रचना राठौड ने दिया। विद्यापीठ के माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय के हिन्दी विभाग की ओर से आयोजित परिचर्चा में प्रो. मलय पानेरी, अधिष्ठाता प्रो. सुमन पामेचा, डॉ. ममता पानेरी, डॉ.  राजेश शर्मा ने विचार व्यक्त किए।  

Related posts:

जिंक इन्कलुजन व सोशल इम्पेक्ट पर बेस्ट एचआर प्रैक्टिसेज के लिए सीआईआई नेशनल एचआर सर्किल कम्पटिशन 202...

माता-पिता अपने बच्चों की शारीरिक बनावट के बजाय उनके आंतरिक गुण एवं दक्षता को महत्व दें : राजेंद्र गा...

इंटर जिंक़ बास्केट बॉल टूर्नामेंट में जावर की महिला और एसके माइन की पुरूष टीम विजेता

मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह-2020 आयोजित

दरीबा स्मेल्टिंग कॉम्प्लेक्स और जिंक स्मेल्टर देबारी को ग्रीनको गोल्ड और सिल्वर रेटिंग

इंटर कॉलेज रेडियोलॉजी क्विज आयोजित

हिन्दुस्तान जिंक ने मनाया नो व्हीकल डे

दो दिवसीय सम्मान और राष्ट्रीय बाल साहित्यकार समारोह नाथद्वारा में 5 एवं 6 जनवरी को

मुख स्वच्छता दिवस पर इंटर स्कूल पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

हिन्दुस्तान जिंक ने सेरेंटिका रिन्यूएबल्स के साथ पाॅवर डिलीवरी एमओयू पर किए हस्ताक्षर

यूपी, आरसीडबल्यू काठमांडू सेमीफाइनल में पहुंची

Tata Motors introduces the new Nexon EVMAXat INR 17.74 lakh in Udaipur