देवेंद्र कच्छारा श्री मेवाड़ जैन श्वेतांबर तेरापंथी कांफ्रेंस के अध्यक्ष बने

उदयपुर। श्री मेवाड़ जैन श्वेतांबर तेरापंथी कांफ्रेंस के रविवार को मेवाड़ कांफ्रेंस कांकरोली परिसर में वार्षिक अधिवेशन के दौरान हुए चुनाव में एडवोकेट देवेंद्र कच्छारा निर्विरोध अध्यक्ष मनोनीत किए गए। वार्षिक अधिवेशन का आगाज सुर संगम कांकरोली द्वारा प्रस्तुत मंगलाचरण के साथ हुआ।  मेवाड़ कांफ्रेंस के महामंत्री भूपेंद्र चोर्डिया ने गत बैठक का वाचन एवं प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। ट्रेजरार एडवोकेट देवेंद्र कच्छारा द्वारा आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया जिसे सदन द्वारा ओम अर्हम की ध्वनि के साथ स्वीकृति प्रदान की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते तेरापंथ मेवाड़ कांफ्रेंस के अध्यक्ष राजकुमार फतावत ने उनके 6 वर्ष के कार्यकाल की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान बीच में प्रश्नोत्तरी सत्र रखा गया जिसमें मेवाड़ संभाग भर से आए श्रावक लक्ष्मणसिंह कर्णावट उदयपुर, चंद्रप्रकाश अच्छा देवगढ़, लादूलाल गांधी भीलवाड़ा, राजेंद्र कोठारी केलवा, दिनेशचंद्र केलवा, प्रभाकर नैनावटी भीलवाड़ा, छगनलाल बोहरा उदयपुर, डूंगरसिंह करनावल राजनगर, किरणकुमार कोठारी कुवाथल, रोशनलाल टुकल्या रेलमगरा, दलीचंद कच्छारा आमेट, धनेंद्रकुमार मेहता कांकरोली, हर्षलाल नवलखा राजनगर, नरेश मेहता लंबाड़ी, पवनकुमार कोठारी आदि  ने अपने-अपने सवाल किए जिसके राजकुमार फतावत ने जवाब दिए। मंचासीन अतिथि में मुख्य संरक्षक महेंद्र कोठारी, महामंत्री भूपेंद्र चोर्डिया, कोषाध्यक्ष देवेंद्र कच्छारा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलवंत रांका, मंत्री दिनेश हिगड़ थे।
इस दौरान मेवाड़ कांफ्रेंस अध्यक्ष द्वारा निर्वाचन अधिकारी के रूप में महेंद्र कोठारी व सहायक के रूप में नवीन चोर्डिया, प्रदीप सोनी के मनोनयन की घोषणा की। इसके बाद निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया की पूरी जानकारी देते हुए मेवाड़ कांफ्रेंस अध्यक्ष पद के लिए अपने नाम प्रस्तावक  समर्थक के साथ आमंत्रित किए। कांफ्रेंस के वार्षिक अधिवेशन में संपूर्ण मेवाड़ संभाग से आए श्रावक श्राविकाओ से पूरा पांडाल भरा हुआ था। प्रस्तावक की समय सीमा के दौरान अध्यक्ष पद के लिए केवल मात्र एडवोकेट देवेंद्र कच्छारा का नाम आम सदन द्वारा एक ही ध्वनि के साथ रखा गया। समय सीमा पश्चात निर्वाचन अधिकारी द्वारा एडवोकेट देवेंद्र कच्छारा को निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया गया। एडवोकेट देवेंद्र कच्छारा के नाम की घोषणा होते ही पूरा सदन ओम अर्हम की ध्वनि से गूंज उठा। निर्वाचन अधिकारी महेंद्र कोठारी ने कच्छारा को पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई।  कांफ्रेंस के मेवाड़ संभाग के 5 जिलों की 83 संस्थाओं के 3247 सदस्य हैं। वार्षिक अधिवेशन में तेरापंथ धर्म संघ से जुड़े अनेक वरिष्ठ श्रावक श्राविकाओ ने भी अपनी भागीदारी निभाई। अधिवेशन में भीलवाड़ा, उदयपुर, बागोर, बावलास, आसींद, अकोला, आशाहोली, फतहनगर, राजनगर, कांकरोली, केलवा, सरदारगढ़, आमेट, देवगढ़, भीम, चारभुजा, रिछेड़, कुंवारिया, जुणदा, पड़ासली, रेलमगरा, नाथद्वारा सहित अनेक नगरों एवं गांव से प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। नव मनोनीत अध्यक्ष ने अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए उन्हें दी गई इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को पूरी मेहनत ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा के साथ निभाए जाने का संकल्प लिया। संचालन भूपेंद्र चोर्डिया ने किया।

Related posts:

भारत की अर्थव्यवस्था के विकास के लिऐ किसान की समृद्धि आवश्यक -  कृषि मंत्री तोमर 

BOSS Appliances Introduces India's First Hand Blender with a Revolutionary 5-Year Warranty

टाटा मोटर्स द्वारा ‘मेगा सेफ्टी कैंपेन’ के शुभारंभ की घोषणा

बाग वाले हनुमान जी के मंदिर में भव्य अन्नकूट महोत्सव

गरीब से मोलभाव मत करो, ईश्वर कृपा पाओगे– जगद्गुरु श्री वसंत विजयानन्द गिरी जी महाराज

नारायण सेवा का सेमलाथला में विशाल सेवा शिविर

पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा द्वारा 185 सैन्य अस्पताल में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित

इंश्‍योरेंसदेखो की देशभर में एक लाख से अधिक एजेंट्स जोड़ने की योजना

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर 15 दिवसीय कार्यक्रमों का समापन

Hindustan Zinc Shines with 6 Awards atRajasthan State’s Prestigious 28thBhamashahAwards

नारायण सेवा द्वारा आयोजित चैम्पियनशिप में दिव्यांग बना रहे नित नए रिकॉर्ड

मतदान की वह घटना