श्रीजी प्रभु की हवेली हुई राममय

नाथद्वारा। पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली के तिलकायत श्री गो.ति.108 श्री राकेशजी (इंद्रदमनजी) महाराजश्री की आज्ञा एवं श्री गो.चि.105 श्री विशाल बावा साहेब की प्रेरणा से सोमवार को हुए अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भव्य उद्घाटन के अवसर पर श्रीजी प्रभु की हवेली में भव्य रामोत्सव मनाया गया जिसमें विशेष रूप से संपूर्ण श्रीजी प्रभु की हवेली में भव्य साज सज्जा के साथ रंग बिरंगी रोशनी से संपूर्ण हवेली को सजाया गया एवं विशेष रूप से मोती महल चौक में भव्य राम मंदिर को रंगोली के रूप में साकार किया गया। राजभोग एवं आरती के दर्शन में श्रीनाथ बेंड द्वारा प्रभु की भक्ति में राम स्तुति एवं राम धुन द्वारा अद्भुत स्वर लहरिया बिखेरी गई तथा दर्शनों के समय दर्शनार्थियों एवं वैष्णव जनों को श्रीजी प्रभु का प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर श्रीराम मंदिर के उद्घाटन का मोती महल चौक में वैष्णव जनों एवं दर्शनार्थियों के लिए लाइव प्रसारण भी किया गया। सांयकाल मोती महल चौक में 5001 दियों से भव्य रोशनी की गई जिसमें वैष्णव जन एवं दर्शनार्थीयों ने भी दीप प्रज्वलन मैं अपनी सहभागिता निभाई। इस अवसर पर तिलकायत श्री गो.ति.108 श्री राकेशजी (श्री इंद्रदमनजी) महाराज श्री का बधाई संदेश गो.चि.105 श्री विशाल बावा साहब ने समस्त पुष्टि सृष्टि को बधाई संदेश प्रेषित किया तथा आज के दिवस को बड़े धूमधाम से दीपावली के रूप में मनाने के लिए प्रेरित किया तथा सभी वैष्णव जन को सांयकाल अपने अपने घरों पर दीप प्रज्वलन कर मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करने के लिए कहा तथा श्रीजी प्रभु का श्री राम प्रभु के साथ एकाकार एवं श्रीजी प्रभु द्वारा श्री राम अवतार का रामनवमी के अवसर पर तीर धनुष को आयुध के रूप में धारण करना तथा राम प्रभु की लीलाओं की पिछवाई धराना तथा श्रीजी प्रभु का गोस्वामी तुलसीदास जी को श्री रामस्वरूप में दर्शन देना पुष्ट करता है कि राम और कृष्ण एक ही है प्रसंगो के माध्यम से प्रभु की महिमा का वर्णन किया। श्री राम महोत्सव के इस अवसर पर मोती महल चौक में श्रीनाथजी मंदिर के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय, श्रीनाथजी मंदिर के मुख्य प्रशासक भारत भूषण व्यास, सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य, तिलकायतश्री के सचिव लीलाधर पुरोहित, मीडिया प्रभारी एवं पीआरओ गिरीश व्यास, राजेश्वर त्रिपाठी, जमादार हर्ष सनाढ्य, मंदिर के पंड्याजी परेश नागर, कैलाश पालीवाल आदि सैकड़ो वैष्णव जन उपस्थित थे।

Related posts:

Over 1.10 lakh dairy farmers associated with Milk Producing Companies write to Hon’ble CM of Rajasth...

साई तिरूपति विवि के रजिस्ट्रार देवेन्द्रकुमार जैन को पीएच.डी.

सुरक्षित एवं समृद्ध भविष्य के लिए जल आत्मनिर्भरता बेहद महत्वपूर्णदेश में जल संरक्षण के लिए प्रधानमंत...

JLR India achieves highest ever Q1 sales with 102% YoY growth

मात्र 11 मिनिट में एन्जियोप्लासटी कर बचाई मरीज की जान

दिव्यांग सामूहिक लग्न की व्यवस्थाएं पूर्ण

कार्मिक अकाउंट को जीरो करने का पर्व है पर्युषण : मुनि सुरेशकुमार

एचडीएफसी बैंक और फ्लिपकार्ट होलसेल ने किराना सदस्यों और छोटे व्यापारियों के लिए  पहला को-ब्रांडेड क्...

राजस्थान और मध्यप्रदेश से जुड़े मुद्दों पर मध्यप्रदेश और राजस्थान के राज्यपालों की संयुक्त बैठक आयोज...

Banasthali Vidyapith Girls explore Study Abroad opportunities by attending a seminar on"Chase your D...

भारतीय अर्थव्यवस्था एवं बैंकिंग क्षेत्र -एक नए युग में प्रवेश विषय पर व्याख्यान

चिक ईजी ने उदयपुर के बाजार में उतारे दमकते हेयर कलर