श्रीमाली समाज क्रिकेट वर्ल्ड कप अपने परवान पर, रोमांचक मुकाबले से दर्शकों का बड़ा क्रेज

उदयपुर। श्री श्रीमाली समाज संस्था मेवाड़ द्वारा आयोजित क्रिकेट वर्ल्ड कप के लीग मैच के दूसरे दिन भी रोमांचक मुकाबले हुए। दूसरे दिन खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, सुखेर थाने के एसएचओ हिमांशु सिंह राजावत, बड़गांव थाने के एसएचओ पूरण राजपुरोहित सहित समाज के कई वरिष्ठ जन मैदान पर पहुंचे। आज देर शाम तक सभी लीग मैच समाप्त हो जाएंगे और फिर टॉप 8 टीमों के बीच क्वाटर फाइनल मुकाबला होगा।

श्रीमाली समाज के खेल मंत्री मयंक श्रीमाली ने बताया कि रविवार को सुबह से क्वार्टर फाइनल मुकाबला शुरू होंगे और फिर टॉप पर रही चार टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबला होगा और शाम को फाइनल मुकाबले के साथ इस वर्ल्ड कप का समापन होगा। रविवार शाम को समापन समारोह आयोजित होगा जिसमें शहर के प्रबुद्ध जनों सहित समाज की बड़ी हस्तियां शामिल होगी और विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान करेगी।

अब तक हुए मुकाबले में प्रतियोगिता का पहला मैच मोरबीनंदन बनाम लीजेंड्स के बीच खेला गया, इसमें मोरबीनंदन ने पांच विकेट से जीत हासिल की। लीग मैच में दूसरा मैच टीम उत्सव और टीम यूनाइटेड ब्रदर्स के बीच खेला गया, इस मैच में टीम उत्सव ने 24 रन से जीत हासिल की। तीसरा लीग मैच टीम विवान श्री वर्सेस मातेश्वरी बड़वाई के बीच खेला गया, इस मैच में टीम विवान श्री ने 15 रन से जीत दर्ज की। चौथा लीग मैच टीम यूनाइटेड ब्रदर्स बनाम पाली चैंप्स के बीच खेला और इस मैच में पाली चैंप्स ने यह मैच 6 विकेट से जीता। पांचवा लीग मैच टीम उत्सव बनाम टीम गरुड़ा के बीच खेला गया और यह मैच टीम गरुड़ा ने 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। छठा लीग मैच टीम विवान श्री बनाम टीम लीजेंड्स के बीच खेला गया और इस मैच में टीम विवान श्री ने 80 रन से बड़ी जीत हासिल की। सातवां लीग मैच टीम मातेश्वरी बड़वाई बनाम टीम मोरबीनंदन के बीच में हुआ और इस मैच में 7 विकेट से टीम मोरबीनंदन जीता। आठवां मैचटीम गरुड़ा वर्सेज टीम पाली चैंप्स का हुआ जिसमें पाली चैंप्स रोचक मुकाबले में एक रन से जीता। नवां मैच टीम वागड़ वर्सेज यूनिटी ब्रदर्स के बीच हुआ जिसमें यूनाइटेड ब्रदर्स सुपर ओवर में 7 रन से जीती। दसवां लीग मैच टीम अवधूत बनाम टीम काशी अखाड़ा के बीच हुए जिसमें अवधूत की टीम 13 रन से विजेता रही। ग्यारहवां मुकाबला टीम महालक्ष्मी वागड़ बनाम टीम श्रीमाली मराठास के बीच हुआ इसमें टीम श्रीमाली मराठास 91 रन से जीत हासिल करने में सफल हुई। बहरवा लीग मैच टीम काशी अखाड़ा बनाम टीम लीजेंड्स में हुआ जिसमें टीम काशी अखाड़ा ने 62 रन से जीत हासिल की। तेरहवां मैच टीम गरुड़ा बनाम टीम महालक्ष्मी वागड़ के बीच हुआ, जिसमें गरुड़ा ने 49 रन से जीत हासिल की।

Related posts:

पेसिफिक डेन्टल कॉलेज, देबारी में मुख केंसर स्पेशयलिस्ट एवं दंत चिकित्सकों का अंतर्राष्ट्रीय महासम्मे...

ग्रामीण इलाके में विश्व स्तरीय सुविधाओं वाला वेलनेस सेंटर साबित होगा मील का पत्थर : कटारिया

वैल्वोलाइन ने ‘मेकैनिकों’ के लिये उदयपुर में अपनी पहली सुरक्षा पहल लॉन्च की

डॉ दिनेश खराडी ने सम्भाला सीएमएचओ सिरोही का पदभार

हिन्दुस्तान जिंक डिजिटल रूप से सक्षम जिंक फ्रेट बाजार के साथ मेटल लॉजिस्टिक्स में लाया क्रांति

स्मार्ट वॉच से बीपी देखें पर सटीकता के लिए डॉक्टर जरूरी : डॉ. खंडेलवाल

हिंदुस्तान जिंक स्मेल्टर देबारी द्वारा मेड़ता में निर्मित कक्षा-कक्ष का उद्घाटन

कोरोना के 13 रोगी और मिले

रोटरी क्लब उदयपुर मीरा की सदस्याओं ने की डीजीपी एम. एल. लाठर से भेंट

नायब तहसीलदारों की डीपीसी, नाहर सहित 300 नायब तहसीलदार बने तहसीलदार

हिंदुस्तान जिंक को सेरेंटिका रिन्यूएबल्स के 180 मेगावाट सौर पार्क से हरित बिजली आपूर्ति शुरू

Udaipur gears up for Vedanta Zinc City Half Marathon by Hindustan Zinc

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *