श्रीमाली समाज क्रिकेट वर्ल्ड कप अपने परवान पर, रोमांचक मुकाबले से दर्शकों का बड़ा क्रेज

उदयपुर। श्री श्रीमाली समाज संस्था मेवाड़ द्वारा आयोजित क्रिकेट वर्ल्ड कप के लीग मैच के दूसरे दिन भी रोमांचक मुकाबले हुए। दूसरे दिन खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, सुखेर थाने के एसएचओ हिमांशु सिंह राजावत, बड़गांव थाने के एसएचओ पूरण राजपुरोहित सहित समाज के कई वरिष्ठ जन मैदान पर पहुंचे। आज देर शाम तक सभी लीग मैच समाप्त हो जाएंगे और फिर टॉप 8 टीमों के बीच क्वाटर फाइनल मुकाबला होगा।

श्रीमाली समाज के खेल मंत्री मयंक श्रीमाली ने बताया कि रविवार को सुबह से क्वार्टर फाइनल मुकाबला शुरू होंगे और फिर टॉप पर रही चार टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबला होगा और शाम को फाइनल मुकाबले के साथ इस वर्ल्ड कप का समापन होगा। रविवार शाम को समापन समारोह आयोजित होगा जिसमें शहर के प्रबुद्ध जनों सहित समाज की बड़ी हस्तियां शामिल होगी और विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान करेगी।

अब तक हुए मुकाबले में प्रतियोगिता का पहला मैच मोरबीनंदन बनाम लीजेंड्स के बीच खेला गया, इसमें मोरबीनंदन ने पांच विकेट से जीत हासिल की। लीग मैच में दूसरा मैच टीम उत्सव और टीम यूनाइटेड ब्रदर्स के बीच खेला गया, इस मैच में टीम उत्सव ने 24 रन से जीत हासिल की। तीसरा लीग मैच टीम विवान श्री वर्सेस मातेश्वरी बड़वाई के बीच खेला गया, इस मैच में टीम विवान श्री ने 15 रन से जीत दर्ज की। चौथा लीग मैच टीम यूनाइटेड ब्रदर्स बनाम पाली चैंप्स के बीच खेला और इस मैच में पाली चैंप्स ने यह मैच 6 विकेट से जीता। पांचवा लीग मैच टीम उत्सव बनाम टीम गरुड़ा के बीच खेला गया और यह मैच टीम गरुड़ा ने 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। छठा लीग मैच टीम विवान श्री बनाम टीम लीजेंड्स के बीच खेला गया और इस मैच में टीम विवान श्री ने 80 रन से बड़ी जीत हासिल की। सातवां लीग मैच टीम मातेश्वरी बड़वाई बनाम टीम मोरबीनंदन के बीच में हुआ और इस मैच में 7 विकेट से टीम मोरबीनंदन जीता। आठवां मैचटीम गरुड़ा वर्सेज टीम पाली चैंप्स का हुआ जिसमें पाली चैंप्स रोचक मुकाबले में एक रन से जीता। नवां मैच टीम वागड़ वर्सेज यूनिटी ब्रदर्स के बीच हुआ जिसमें यूनाइटेड ब्रदर्स सुपर ओवर में 7 रन से जीती। दसवां लीग मैच टीम अवधूत बनाम टीम काशी अखाड़ा के बीच हुए जिसमें अवधूत की टीम 13 रन से विजेता रही। ग्यारहवां मुकाबला टीम महालक्ष्मी वागड़ बनाम टीम श्रीमाली मराठास के बीच हुआ इसमें टीम श्रीमाली मराठास 91 रन से जीत हासिल करने में सफल हुई। बहरवा लीग मैच टीम काशी अखाड़ा बनाम टीम लीजेंड्स में हुआ जिसमें टीम काशी अखाड़ा ने 62 रन से जीत हासिल की। तेरहवां मैच टीम गरुड़ा बनाम टीम महालक्ष्मी वागड़ के बीच हुआ, जिसमें गरुड़ा ने 49 रन से जीत हासिल की।

Related posts:

शिविर में 103 यूनिट रक्त संग्रहण

RAJASTHAN FOOTBALL ASSOCIATION SUCCESSFULLY CONDUCTS STATE U-17 GIRLS CAMP IN DEBARI

प्रख्यात शैली वैज्ञानिक डॉ. कृष्णकुमार शर्मा का निधन

स्वस्थ दिल के लिए 10 किलोमीटर दौड़ेगा उदयपुर

प्रमीला महिला तथा कुशाग्र युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष मनोनीत

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में वेदांता के हिन्दुस्तान जिंक स्टॉल को सभी ने सराहा

राजस्थान के लोककलाकारों ने नृत्य को अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति दिलाने में किया संघर्ष : डॉ. भानावत

Hindustan Zinc signs on Ultra-RunnerSufiya Sufi as BrandAmbassador

Hindustan Zinc’s Dariba Smelting Complex and Zinc Smelter Debari receive GreenCo Gold and GreenCo Si...

Hindustan Zinc Joins Forces with CIAH to Distribute Free Seed Kits to Samadhan Farmers

कर्ज से मुक्ति के लिए दिव्यांग बेटी के पिता को दिया 4 लाख का चेक

उदयपुर दरबार में चित्रित और मुद्रित नक्शों की केटलॉग का विमोचन