श्रीमाली समाज के संस्कार शिविर का आगाज

वैदिक मंत्रों के साथ सनातन संस्कृति की शिक्षा ग्रहण करेंगे नन्हें बच्चे
उदयपुर।
श्री श्रीमाली समाज ब्राह्मण संस्था मेवाड द्वारा समर कैंप के रूप में समाज के संस्कार भवन में संस्कार शिविर का आगाज हुआ। 22 जून तक अब समाज के नन्हें बच्चों को सनातन संस्कृति से जोडते हुए वैदिक मंत्रों की शिक्षा दी जायेगी। संस्कार भवन में अब अल सुबह नन्हें बच्चों की मधुर आवाज में मंत्रोंच्चार की गूंज सुनाई देगी।
श्री श्रीमाली समाज ब्राह्मण संस्था मेवाड के तत्वावधान में आयोजित समाज के इस पहले संस्कार शिविर में ज्योतिष शास्त्र, वैदिक पूजा पद्धति और वैदिक मंत्रों की शिक्षा बच्चों को दी जायेगी। इस शिविर में वैसे तो बच्चों को शिक्षा देना लक्ष्य था लेकिन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान हर उम्र वर्ग के समाज के सदस्यों ने अपनी रूचि दिखाई है। 22 जून तक प्रतिदिन सुब​ह 7.00 से 9.30 बजे तक समाज के वैदिक विशेषज्ञों द्वारा यह शिक्षा ग्रहण कराई जायेगी।
संस्कार शिविर के संयोजक कुंदन श्रीमाली ने बताया कि शिविर का आगाज समाज के अध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान नन्हें बच्चों सहित वैदिक पद्धति की जानकारी लेने के इच्छुक सभी समाजजनों को पंडित मनोहर श्रीमाली ने शास्त्रों की जानकारी दी साथ ही वैदिक मंत्रोच्चारण का अभ्यास करवाया। ज्योतिष के बारे में आचार्य नरेश श्रीमाली ने शिविरार्थियों को बताया और नक्षत्र सहित ज्योतिष की बारीकियों का अध्ययन करवाया। संयोजक कुंदन श्रीमाली ने बताया कि शिविर का मुख्य उदृदेश्य समाज के बच्चों को सनातन संस्कृति के साथ छोटी उम्र में ही जोडना हैं जिससे उन्हें भारतीय संस्कृति से जुडाव का अहसास रहे। इसके अलावा बच्चें वैदिक पद्धति की जानकारी बच्चों सहित समाज के सभी इच्छुक सदस्यों को दी जा सके।
संस्कार शिविर के सहसंयोजक प्रदीप श्रीमाली द्वारा अतिथियों का उपरना ओढ़ाकर सम्मान किया। प्रदीप श्रीमाली ने बताया कि शिविर में 50 बच्चों सहित समाज के 100 से ज्यादा सदस्यों ने रजिस्ट्रेशन करवाए हैं। शिविर के दौरान डॉ नर्बदा शंकर श्रीमाली द्वारा नित्यकर्म की 50 पुस्तके बच्चों को भेंट की गई।
कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमशंकर श्रीमाली, पंडित मनीष श्रीमाली, रिटायर्ड प्रिंसिपल भारती श्रीमाली, युवा शाखा मेवाड़ प्रभारी उमेश श्रीमाली, चेतन श्रीमाली, भरत श्रीमाली, राहुल श्रीमाली, गिरीश श्रीमाली, मनीष श्रीमाली, श्याम सुंदर श्रीमाली, पंकज श्रीमाली, लव श्रीमाली, दिनेश श्रीमाली, राजेश श्रीमाली मौजुद रहे।

Related posts:

सीताराम जाट ने लिया राज्यस्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह की तैयारियों का जायजा

सांई तिरूपति विश्वविद्यालय में आर्टिफिशियल इन्टेलिजेंस पर संगोष्ठी आयोजित

DS Group recognized for the Water Conservation initiative at Rajasthan

’मुख्यमंत्री संग रक्षाबंधन’ के तहत आंगनबाड़ी बहनों का हुआ सम्मान

वोडाफ़ोन आइडिया के उपभोक्ता ऑनलाईन रीचार्ज एवं सेवाओं का ले रहे लाभ

हिन्दुस्तान जिंक ने बाघदर्रा मगरमच्छ संरक्षण रिजर्व में शुरू किया पौधरोपण अभियान

सीम्स अस्पताल मे एक आटो-चालक पिता के दो वर्षीय बच्चे का लिवर प्रत्यारोपण

‘प्रबंध’ के 40वें अंक का विमोचन

पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा में बच्चे की अत्यंत दुर्लभ सफल सर्जरी

स्कोडा स्लाविया का भारतीय बाज़ार में आगमन

गीतांजलि कॉलेज एवं स्कूल आफ नर्सिंग मे विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस 2024 के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोज...

पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास झुलसीं, अहमदाबाद रेफर