भारत सरकार की स्टैंड-अप इंडिया योजना के तहत संस्थापित सिडबी के स्टैंडअप मित्र पोर्टल पर मंजूर ऋणों की संख्या 96,000 से अधिक हुई

उदयपुर। भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी)द्वारा वित्तीय सेवा विभाग, वित्त मंत्रालय के मार्गदर्शन मेंस्टैंड-अप इंडिया के अग्रणी राष्ट्रीय मिशन के अंतर्गतस्थापित किए गएस्टैंडअप मित्र पोर्टलसे यथा 30 सितंबर, 2020 तक 21,000 करोड़ रुपए के 96,000 से अधिक ऋण मंजूर किए जा चुके हैं। समाज के सेवा-वंचित और अल्पसेवित वर्ग के उद्यमीयों को, किसी भी बैंक की शाखा में जाने की जरूरत के बिना,स्टैंड-अप इंडिया योजना के तहत ऋण के लिए पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने औरवित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए इस पोर्टल को अप्रैल 2016 में शुरू किया गया था। स्टैंड-अप इंडिया योजना,सेवा से वंचित/ अल्पसेवित वर्ग की महिलाओं, अनुसूचित जाति (अ.जा.) और अनुसूचित जनजाति (अ.ज.जा.) के सदस्यों को अखिल भारतीय स्तर पर ऋण तक पहुँच सुनिश्चित करते हुए ग्रीनफील्ड (नए) उद्यम लगाने के लिए 10 लाख रुपए से 1 करोड़ रुपए तक की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराती है।

आकांक्षी उद्यमियों की विभिन्न ऋण और मार्गदर्शी पहुँच से जुड़े पहलुओं को आसान बनाने और उद्यमियों को (बैंकों की 1.25 लाख शाखाओं से) ऋण के लिए आवेदन करने में मदद प्रदान करने जिससे वे (8,000+ सक्रिय हैंडहोल्डिंग एजेंसियों से) हैंडहोल्डिंग समर्थन और विश्वसनीय जानकारी प्राप्त कर सकें, इसमें यह पोर्टल सदा उनके साथ रहा है। भारत सरकार (जीओआई) द्वारा यह योजना अब वर्ष 2025 तक बढ़ा दी गई है।

सिडबी के उप प्रबंध निदेशक वी. सत्य वेंकट राव ने कहा कि “भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं को डिजिटलपहुँच पर विशेष ज़ोर के साथ कार्यान्वित करसूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत बनाने का काम हमेशा सिडबी के प्रमुख प्रकार्यों में से एक रहा है। हमें खुशी है कि लगभग एक लाख उम्मीदवारों ने स्टैंड-अप इंडिया के तहत अपने नए उद्यम स्थापित करने का विकल्प चुना है। छूट गए ऐसे खानों/ खंडोंको बढ़ावा देने और उनके सपनों को साकार करने के लिए हम आकांक्षी उद्यमियों को इस योजना पर विचार करने हेतु आमंत्रित करते हैं। हम दलित इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (डीआईसीसीआई) के माध्यम से स्वावलंबन संकल्प का समर्थन करने जैसे कदम उठा रहे हैं, जो एससी / एसटी खंडों को मुख्यधारा में लाने के मिशन का प्रतिनिधित्व करता है। इस पोर्टल के माध्यम सेहम स्वावलंबन को अपना पसंदीदा व्यवसाय बनाने के लिए देश के सभी खंडों और क्षेत्रों में समान पहुँच के मिशन को गहराई प्रदान करने के लिए तत्पर हैं।”

स्टैंड-अप इंडिया योजना को बढ़ावा देने के लिए सिडबीने डीआईसीसीआई के साथ मिलकर राष्ट्रव्यापी वृहत अभियान (नेशनवाइड मेगा कैंपेन) अर्थात “स्वावलंबन संकल्प”शुरू किया है। कोविड-19महामारी के कारण, अखिल भारतीय स्तर पर कार्यक्रमों की एक वेब-श्रृंखला शीघ्र ही आयोजित की जाने वाली है। श्री मिलिंद कांबले, अध्यक्ष,  डीआईसीसीआई ने कहा कि  “स्वावलंबन संकल्प, स्टैंड-अप इंडिया योजना के माध्यम से माननीय प्रधान मंत्री के फ्लैगशिप कार्यक्रम के तहत पहुँच के द्वारा 1.25 लाख एससी / एसटी उद्यमियों को सृजित करने का अभियान है। यह ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ का लाभ उठाएगा। सिडबी और डीआईसीसीआई पूरे भारत में उद्यम आकांक्षी अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के युवाओं तक पहुंच बनाकर उन्हें उद्यमी बनने के लिए तैयार करेंगे और निर्धारित समय में 1.25 लाख उद्यमी बनाने के लक्ष्य को पूरा करेंगे। डीआईसीसीआई एक अग्रणी उद्योग चैंबर है जो देश में एससी/एसटी उद्यमिता के विकास की दिशा में काम कर रहा है। स्वावलंबन संकल्प के माध्यम सेस्टैंड-अप इंडिया इकोसिस्टम को मजबूत बनाने के लक्ष्य के साथ,डीआईसीसीआई और सिडबीके तालमेल से एससी/एसटी युवाओं और उद्यमियों की आकांक्षात्मक आवश्यकताओं के लिए पहुँच का व्यापक विस्तार होगा।”

Related posts:

हिन्दुस्तान जिंक देबारी स्मेल्टर द्वारा सस्टेनेबल भविष्य हेतु अभिनव समाधान कर 30 लाख लीटर जल का होगा...

हिन्दुस्तान जिंक साइंस बेस्ड टार्गेट्स इनिशिएटिव के साथ 2050 तक ‘नेट-जीरो' उत्सर्जन तक पंहुचने के दी...

Ashok Leyland’s latest range, ‘AVTR’, delivered to customers in Udaipur

फिनो मैनेज़्ड ईमित्रा प्वाईंट्स से 130 करोड़ रु. से ज्यादा निकाले

एचडीएफसी बैंक का 16वां वार्षिक रक्तदान अभियान 6 दिसंबर को

शहर में न्यू टाइड फ्रेश एंड क्लीन लॉन्च

Ekart’s Supply Chain Monetization Efforts Achieves 8X Growth in the last 3 years, Transforming India...

Epiroc India sets upservice academy in Udaipur, train women engineers in mining

सिडबी ने अधिकाधिक एमएसएमई इकाइयों की ट्रेड्स पर भागीदारी के लिए स्वावलंबन आपात प्रतिक्रिया निधि की प...

Nilon's hassle-free and nutritious Ginger Garlic Paste make your dishes more tasty and healthy

HDFC Bank unveils new UPI and CBDC featuresto enhance customer experience

जेके ऑर्गेनाइज़ेशन ने आयोजित किए रक्तदान शिविर