इस बार ऑनलाइन देंगे ओलिंपियाड की परीक्षा उदयपुर के छात्र

पिछले साल उदयपुर से लगभग 24000 छात्रों ने एसओएफ ओलंपियाड परीक्षा दी थी

उदयपुर। स्कूली छात्रों के लिए ओलंपियाड परीक्षाओं के सबसे बड़े आयोजक साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (एसओएफ) ने घोषणा की है कि ओलंपियाड परीक्षाएं वर्तमान शैक्षणिक वर्ष के दौरान ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी। छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य संबंधी चिंता को सर्वोपरि मानते हुए सभी छात्र अपने घरों से एसओएफ ओलंपियाड परीक्षा में उपस्थित हो सकेंगे। हर साल भारत और अन्य देशों के लाखों छात्र एसओएफ ोलंपियाड परीक्षाओं में शामिल होते हैं। पिछले साल, उदयपुर से लगभग 24000 छात्रों ने कक्षा एक से बारह तक ओलंपियाड परीक्षा दी थी।
एसओएफ इस साल चार ओलंपियाड परीक्षा आयोजित करेगा, जिसमें एसओएफ इंटरनेशनल जनरल नॉलेज ओलंपियाड, एसओएफ इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड, एसओएफ नेशनल साइंस ओलंपियाड और एसओएफ इंटरनेशनल गणित ओलंपियाड शामिल हैं। पंजीकरण खुले हैं और छात्र प्रत्येक तिथि से 15 दिन पहले तक एसओएफ की वेबसाइट पर पंजीकरण कर सकते हैं। परीक्षाएं नवंबर से शुरू हो जाएँगी।
साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन के संस्थापक निदेशक महाबीर सिंह ने कहा कि एसओएफ ने ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने के लिए एक प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय संगठन से भागीदारी की है। उन्होंने कहा की परीक्षा की अखंडता को सुनिश्चित करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रिमोट प्रॉक्टरिंग, परीक्षा की वीडियो रिकॉर्डिंग और अन्य विभिन्न उपकरणों का व्यापक उपयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 2019-20 के दौरान, 6 ओलंपियाड परीक्षा के लिए पंजीकृत 32 देशों के 56000 से अधिक स्कूलों और लाखों छात्रों ने उनमें भाग लिया। एसओएफ की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विजेता स्कूलों और छात्रों को पुरस्कार और छात्रवृत्ति दी जाती है।

Related posts:

युनाइटेड होटेलियर्स ऑफ उदयपुर के पदाधिकारियों की जिला कलेक्टर से शिष्टाचार भेंट
आईसीआईसीआई बैंक ने होम लोन की ब्याज दर घटाकर 6.70 फीसदी की
Smile Train India Strengthens Support To Cleft Patients During COVID19
सैन्य बलों के लिए एचडीएफसी बैंक ने अपनी तरह का पहला कार्ड, ‘शौर्य’ प्रस्तुत किया
PEPSICO INDIA STRENGTHENS ITS BEVERAGE PORTFOLIO LAUNCHES ‘MOUNTAIN DEW ICE IN INDIA
पेटीएम भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए यूपीआई मनी ट्रांसफर पर फिर लेकर आया ‘4 का 100 कैशब...
Hindustan Zinc conferred with prestigious ‘5 Star Rated Mines’ award by Ministry of Mines
हिन्दुस्तान जिंक की सखी परियोजना के तहत ऋण वितरण
Gujarat Port & Logistics Co. Ltd accepts proposal of Seacoast Shipping Services Limited for develo...
Apollo Trauma Masterclass shares insights into trauma care, latest approaches
India’s First Autonomous (Level 1) Premium SUV - MG GLOSTER launched
जोधपुर के स्पार्टन्स क्लब ने जीता पिम्स मेवाड़ कप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *