जनजाति अंचल के खिलाड़ियों ने बढ़ाया राजस्थान का गौरव – जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री

टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने किया लैक्रोज खिलाड़ियों का अभिनंदन

उदयपुर। ओलंपिक खेल लैक्रोज की आगरा में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पांच स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीत कर लौटी राजस्थान टीम में शामिल उदयपुर के खिलाड़ियों का जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने अभिनंदन किया।
केबिनेट मंत्री ने सभी खिलाड़ियों को ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि जनजाति अंचल के खिलाड़ियों ने ओलम्पिक खेल लैक्रोज में अभूतभ्पूर्व प्रदर्शन कर न केवल उदयपुर अपितु पूरे राजस्थान का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने खिलाडियों को उत्तरोत्तर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देते हुए खेल को बढ़ावा देने में हर संभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार की ओर से खेलों को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए उनसे लाभान्वित होने का भी आह्वान किया।
प्रशिक्षक नीरज बत्रा सहित सभी पदक विजेता खिलाड़ियों ने भी उनके द्वारा लैक्रोज खेल एवं उदयपुर संभाग तथा जनजाति क्षेत्र के खिलाड़ियों के उत्थान हेतु किये जा रहे सार्थक प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पदक जीता खिलाड़ी सुनीता मीणा, जुला कुमारी गुर्जर, डाली गमेती, मीरा दौजा हेमलता डांगी अंतर्राष्ट्रीय पुरुष खिलाड़ी मोहनलाल गमेती, खुमाराम गमेती सहित समस्त विजेता खिलाडी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि आगरा में 29 अप्रेल से 1 मई 2025 तक संपन्न हुई तीसरी राष्ट्रीय सीनियर महिला व पुरुष जूनियर व सब जूनियर बालक बालिका लैक्रोज प्रतियोगिता में राजस्थान के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। राजस्थान टीम ने एक सत्र की आधिकारिक छह प्रतियोगिताओं में सीनियर महिला व पुरुष, जूनियर बालिका तथा सब जूनियर बालक व बालिका प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक तथा जूनियर बालक वर्ग में कांस्य पदक जीत कर इतिहास रचा है।

Related posts:

130 जरूरतमंदों को राशन किट वितरित

Hindustan Zinc Revolutionizes Metal Logistics with Digitally Enabled Zinc Freight Bazaar

उदयपुर से राहत भरी खबर, कोरोना पॉजिटिवों का आंकड़ा 688 रहा

लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन द्वारा हिंदुस्तान जिंक की सिल्वर रिफाइनरी पुनःप्रमाणित

पिम्स उमरड़ा में एक सप्ताह के भीतर दो बच्चियों की बड़ी व सफल सर्जरी हुई

कितनी भी मुश्किल परिस्थितियां हो, कभी स्कूल जाना बंद मत करना - राज्यपाल बागड़े

श्रीजी प्रभु के शीतकाल की सेवा में तिलकायतश्री एवं श्री विशाल बावा पधारे नाथद्वारा

उदयपुर पुलिस की बडी कार्यवाही

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने सोलर लैम्पों के संग्रह से "सूर्य' की सबसे बड़ा आकृति बनाकर गिनीज बुक ऑफ...

पौधारोपण कार्यक्रम में नारियल के 31 पौधे लगाए

‘खानों में व्यावसायिक स्वास्थ्य सेवाएँ-वर्तमान परिदृश्य, चुनौतियाँ और आगे की राह’ विषय पर राष्ट्रीय ...

हिंदुस्तान जिंक की आईटी प्रणाली को एकीकृत आईएसओ प्रमाण पत्र