जनजाति अंचल के खिलाड़ियों ने बढ़ाया राजस्थान का गौरव – जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री

टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने किया लैक्रोज खिलाड़ियों का अभिनंदन

उदयपुर। ओलंपिक खेल लैक्रोज की आगरा में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पांच स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीत कर लौटी राजस्थान टीम में शामिल उदयपुर के खिलाड़ियों का जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने अभिनंदन किया।
केबिनेट मंत्री ने सभी खिलाड़ियों को ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि जनजाति अंचल के खिलाड़ियों ने ओलम्पिक खेल लैक्रोज में अभूतभ्पूर्व प्रदर्शन कर न केवल उदयपुर अपितु पूरे राजस्थान का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने खिलाडियों को उत्तरोत्तर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देते हुए खेल को बढ़ावा देने में हर संभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार की ओर से खेलों को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए उनसे लाभान्वित होने का भी आह्वान किया।
प्रशिक्षक नीरज बत्रा सहित सभी पदक विजेता खिलाड़ियों ने भी उनके द्वारा लैक्रोज खेल एवं उदयपुर संभाग तथा जनजाति क्षेत्र के खिलाड़ियों के उत्थान हेतु किये जा रहे सार्थक प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पदक जीता खिलाड़ी सुनीता मीणा, जुला कुमारी गुर्जर, डाली गमेती, मीरा दौजा हेमलता डांगी अंतर्राष्ट्रीय पुरुष खिलाड़ी मोहनलाल गमेती, खुमाराम गमेती सहित समस्त विजेता खिलाडी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि आगरा में 29 अप्रेल से 1 मई 2025 तक संपन्न हुई तीसरी राष्ट्रीय सीनियर महिला व पुरुष जूनियर व सब जूनियर बालक बालिका लैक्रोज प्रतियोगिता में राजस्थान के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। राजस्थान टीम ने एक सत्र की आधिकारिक छह प्रतियोगिताओं में सीनियर महिला व पुरुष, जूनियर बालिका तथा सब जूनियर बालक व बालिका प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक तथा जूनियर बालक वर्ग में कांस्य पदक जीत कर इतिहास रचा है।

Related posts:

Hindustan Zinc awarded“Most Sustainable Company in the Mining Industry in 2021”

इंटर स्कूल मिनी मैराथन प्रतियोगिता 9 नवंबर को

कैलाश मानव का 75वां जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया

विश्व पर्यावरण दिवस- हिन्दुस्तान जिंक  3.32 गुना वाटर पॉजिटिव कंपनी बनी

ZINC FOOTBALL ACADEMY GOALKEEPER SAHIL POONIA CALLED UP FOR INDIA UNDER-16 NATIONAL TEAM CAMP

Hindustan Zinc and Serentica Renewables strengthen partnership, augment RE Power to 530 MW

हर्षादित्य सिंह राणावत ने अंडर 14 तैराकी प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक

सेवा क्षेत्र सर्वोपरि : प्रशांत अग्रवाल

नवाचारों से युक्त रहा सुविवि का 29वां दीक्षांत समारोह

Hindustan Zinc Ushers in an Era of Online Metal Buying via Digital Auctions

उदयपुर में कोरोना वेक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू

रक्तदान अमृत महोत्सव आयोजित कर जीवन रक्षक बने हिंदुस्तान जिंक के कर्मचारी