आचार्य महाश्रमण का 49वां दीक्षा दिवस युवा दिवस के रूप में मनाया

उदयपुर। तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशम अधिशास्ता आचार्य महाश्रमण का 49वां दीक्षा दिवस युवा दिवस के रूप में शासनश्री मुनि सुरेशकुमार के सान्निध्य में अ.भा.ते.यु.प. के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद उदयपुर के बेनर तले सेक्टर 11 स्थित महावीर भवन में समाराहपूर्वक आयोजित हुआ।
नमस्कार महामंत्रोच्चारण से शुरू हुए कार्यक्रम में मुनि सुरेशकुमार ने कहा कि यह विषमताओं का दौर है। जहां बेटे अपने पिता की बात मानने से हिचकते हैं, उस दौर में आचार्य महाश्रमण 800 साधु-साध्वियों व लाखों श्रावक-श्राविकाओं के अनुशास्ता हैं। यह इस युग का सौभाग्य है कि इस युग की कोख से आचार्य महाश्रमण जैसे विरल आराध्य का अवतार हुआ है। सरदारशहर की पुण्य धरा पर बालक मोहन ने वैराग्य रंग ओढ़ा और आचार्य तुलसी की अनुज्ञा से मुनि सुमेरमल ‘लाडनूं’ के कर कमलों से मुनि बनकर आत्मकल्याण व मानवता के कल्याण के लिए समर्पित हो गये।


मुनि संबोधकुमार ‘मेधांश’ ने अपने संयोजकीय वक्तव्य में कहा कि सदियों तक धरती अपनी बेनुरी पर रोती है तब कहीं आचार्य महाश्रमण जैसे महान व्यक्तित्व धरती पर जन्म लेते हैं। अथाह करूणा, अंतहीन अनुकंपा, असीम निष्ठा को कहीं एक साथ अगर देखने का मन हो तो आचार्य महाश्रमण पर हमारी तलाश पूरी होगी।
कार्यक्रम में नेहा, रूसिका, अर्पिता जैन ने समूह गान जबकि पंकज जैन ने विजय गीत प्रस्तुत किया। इस मौके पर अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के जेटीएन प्रभारी अभिषेक पोखरना, मंत्र दीक्षा राष्ट्रीय सहप्रभारी अजीत छाजेड़, तेयुप अध्यक्ष मनोज लोढ़ा, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती सीमा पोरवाल, के. एल. खोखावत, महावीर जैन संघ सेक्टर 11 के अध्यक्ष वीरेन्द्र जैन ने आचार्यश्री के प्रति अपनी मंगलकामनाएं व्यक्त कीं। आभार परिषद उपाध्यक्ष अक्षय बड़ाला ने ज्ञापित किया।
मुख्य नियोजिका विश्रुत विभा साध्वी प्रमुखा मनोनीत :
आचार्य महाश्रमण ने अपने 49वें दीक्षा दिवस पर तेरापंथ धर्मसंघ की नवम साध्वी प्रमुखा के रूप में मुख्य नियोजिका साध्वी विश्रुत विभा को मनोनीत किया। आचार्य प्रवर की घोषणा से तेरापंथ समाज में खुशी की लहर दौड़ गई। उल्लेखनीय है कि आठवीं साध्वी प्रमुखा का दिल्ली में महाप्रयाण हो गया था।

Related posts:

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम

तीन संतों का आध्यात्मिक मिलन

Hindustan Zinc wins at ESG India Leadership Awards -Leadership in Environment and Green House Gas Em...

राज्यपाल ने लक्ष्यराज के आमंत्रण पर सिटी पैलेस संग्रहालय का किया अवलोकन

संगीत का जादू बिखेरने उदयपुर आ रहे हैं सुरेश वाडेकर, - ‘सुर, साज और वाडेकर’ से बंधेगा समां

अंग्रेजों भारत छोड़ो और अगस्त क्रांति पर गोष्ठी का आयोजन

मेवाड़ राजघराने के धर्मगुरु गोस्वामी महाराज श्री 108  श्री डॉ. वागीश कुमार की डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवा...

नारायण सेवा संस्थान की मौनी अमावस्या पर सेवा गंगा - भंडारा, कंबल और नारायण लिंब वितरण

भाजपा देबारी मंडल कार्यसमिति की बैठक आयोजित

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा शिवपुरा में निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण

एसपीएसयू में 2024 में रिकॉर्ड एडमिशन और 2025-26 में न्यू एज पाठ्यक्रमों की शुरुआत

फील्ड क्लब चुनाव नतीजे : सेक्रेटरी पर फिर ‘मन-वानी’’, उपाध्यक्ष पर महकी श्रीमाली की बगिया, कोषाध्याक...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *