आचार्य महाश्रमण का 49वां दीक्षा दिवस युवा दिवस के रूप में मनाया

उदयपुर। तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशम अधिशास्ता आचार्य महाश्रमण का 49वां दीक्षा दिवस युवा दिवस के रूप में शासनश्री मुनि सुरेशकुमार के सान्निध्य में अ.भा.ते.यु.प. के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद उदयपुर के बेनर तले सेक्टर 11 स्थित महावीर भवन में समाराहपूर्वक आयोजित हुआ।
नमस्कार महामंत्रोच्चारण से शुरू हुए कार्यक्रम में मुनि सुरेशकुमार ने कहा कि यह विषमताओं का दौर है। जहां बेटे अपने पिता की बात मानने से हिचकते हैं, उस दौर में आचार्य महाश्रमण 800 साधु-साध्वियों व लाखों श्रावक-श्राविकाओं के अनुशास्ता हैं। यह इस युग का सौभाग्य है कि इस युग की कोख से आचार्य महाश्रमण जैसे विरल आराध्य का अवतार हुआ है। सरदारशहर की पुण्य धरा पर बालक मोहन ने वैराग्य रंग ओढ़ा और आचार्य तुलसी की अनुज्ञा से मुनि सुमेरमल ‘लाडनूं’ के कर कमलों से मुनि बनकर आत्मकल्याण व मानवता के कल्याण के लिए समर्पित हो गये।


मुनि संबोधकुमार ‘मेधांश’ ने अपने संयोजकीय वक्तव्य में कहा कि सदियों तक धरती अपनी बेनुरी पर रोती है तब कहीं आचार्य महाश्रमण जैसे महान व्यक्तित्व धरती पर जन्म लेते हैं। अथाह करूणा, अंतहीन अनुकंपा, असीम निष्ठा को कहीं एक साथ अगर देखने का मन हो तो आचार्य महाश्रमण पर हमारी तलाश पूरी होगी।
कार्यक्रम में नेहा, रूसिका, अर्पिता जैन ने समूह गान जबकि पंकज जैन ने विजय गीत प्रस्तुत किया। इस मौके पर अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के जेटीएन प्रभारी अभिषेक पोखरना, मंत्र दीक्षा राष्ट्रीय सहप्रभारी अजीत छाजेड़, तेयुप अध्यक्ष मनोज लोढ़ा, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती सीमा पोरवाल, के. एल. खोखावत, महावीर जैन संघ सेक्टर 11 के अध्यक्ष वीरेन्द्र जैन ने आचार्यश्री के प्रति अपनी मंगलकामनाएं व्यक्त कीं। आभार परिषद उपाध्यक्ष अक्षय बड़ाला ने ज्ञापित किया।
मुख्य नियोजिका विश्रुत विभा साध्वी प्रमुखा मनोनीत :
आचार्य महाश्रमण ने अपने 49वें दीक्षा दिवस पर तेरापंथ धर्मसंघ की नवम साध्वी प्रमुखा के रूप में मुख्य नियोजिका साध्वी विश्रुत विभा को मनोनीत किया। आचार्य प्रवर की घोषणा से तेरापंथ समाज में खुशी की लहर दौड़ गई। उल्लेखनीय है कि आठवीं साध्वी प्रमुखा का दिल्ली में महाप्रयाण हो गया था।

Related posts:

दी उदयपुर महिला समृद्धि अरबन को-ऑप. बैंक लि. महिला समृद्धि बैंक को भारत रत्न सहकारिता सम्मान

Hindustan Zinc’s Rampura Agucha Mine wins top awardat the International Convention on Quality Contro...

ऐमरा की जिला कार्यकारिणी का गठन

हनुमानजी को धरायी आकर्षक आंगी

Hindustan Zinc commissions ZERO LIQUID DISCHARGE RO-ZLD Plant at Debari

संत पॉल स्कूल उदयपुर द्वारा सीबीएसई मिनी मैराथन सम्पन्न, 1000 से ज्यादा प्रतिभागी हुए सम्मिलित

हिन्दुस्तान जिंक की जावर ग्रुप ऑफ माइंस में सुरक्षा और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए कार्यशाला आयोजित

फाउण्डेशन ने मनाया ‘उदयपुर स्थापना दिवस’

दो दिवसीय सम्मान और राष्ट्रीय बाल साहित्यकार समारोह नाथद्वारा में 5 एवं 6 जनवरी को

कैलाश मानव का 75वां जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया

हर्षादित्य सिंह राणावत ने अंडर 14 तैराकी प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक

दुनिया के सबसे बड़े हेयर एंड ब्यूटी कांटेस्ट ‘वल्र्ड हेयर कप’ में छाया कमलेश का ‘जेंट्स फैशन प्रो क...