संविधान लोकतंत्र की आत्मा : एडीजे कुलदीप शर्मा

संविधान दिवस पर बताया महत्व और कर्त्तव्य व अधिकारां पर डाला प्रकाश
उदयपुर।
साईं तिरूपति यूनिवर्सिटी के वीआईएफटी कॉलेज और वैंकटेश्वर कॉलेज ऑफ नर्सिंग के संयुक्त तत्वावधान में वीआईएफटी कॉलेज में संविधान दिवस उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एडीजे) कुलदीप शर्मा उपस्थित रहे। संघ चेयरपर्सन आशीष अग्रवाल ने बताया कि यहां संविधान के महत्व और आवश्यकता पर विस्तृत चर्चा की गयी व सभी ने संविधान के पालन का प्रण लिया। यहां विद्यार्थियों से लोकतंत्र व संविधान से जुड़े सवाल पूछे गये और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
एडीजे कुलदीप शर्मा ने भारतीय संविधान के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि हमारे अधिकारों और कर्तव्यों का आधार है। उन्होंने छात्रों से आव्हान किया कि वे संविधान में निहित मूल्यों, समानता, न्याय, स्वतंत्रता और बंधुत्व के भाव को जीवन में अपनाएँ। उन्होंने कहा कि हर नागरिक का दायित्व है कि वह संविधान की गरिमा को बनाए रखते हुए समाज और राष्ट्र के विकास में योगदान दे। एडीजे शर्मा ने विशेष रूप से युवाओं को संविधान की मूल भावना समझने और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। अतिथि संतोष कुमार ने कहा कि कानून और संविधान की जानकारी हर व्यक्ति को अपने अधिकारों की सुरक्षा के लिए आवश्यक है।
वीआईएमएस, पीआईएमएस (आईसीएस) और वीआईएफटी निदेशक डॉ. रिमझिम गुप्ता और कॉलेज प्राचार्य डॉ. नवीन सेन ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में संवैधानिक जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। छात्र-छात्राओं ने संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन कर लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

Related posts:

49 वें खान सुरक्षा सप्ताह वर्ष 2025 की पहली एनुअल जनरल बॉडी मीटिंग का आयोजन संपन्न

Hindustan Zinc flags off Electric Bulker Fleet, Reinforcing Green Logistics Vision

राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने नयी एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Miraj Group Commits to Green Future with 1 Crore Tree Plantation Drive

कोरोना के 63 पॉजिटिव और मिले

उदयपुर में कोरोना के 1032 नये रोगी और मिले

Hindustan Zinc Ushers in an Era of Online Metal Buying via Digital Auctions

शिल्पग्राम उत्सव 2025 का राज्यपाल बागडे व अतिथियों ने नगाड़ा बजाकर किया आगाज

मावली जंक्शन स्टेशन पर अमृत स्टेशन योजना का आधे से अधिक काम पूरा

स्मार्ट सिटी उदयपुर को मिलेगी बुलेट ट्रेन

एचडीएफसी बैंक, ए. आर. रहमान और प्रसून जोशी पेश करते हैं # हम हार नहीं मानेंगे

Vedanta Chairman hails Rajasthan as India's Next Industrial Powerhouse