संविधान लोकतंत्र की आत्मा : एडीजे कुलदीप शर्मा

संविधान दिवस पर बताया महत्व और कर्त्तव्य व अधिकारां पर डाला प्रकाश
उदयपुर।
साईं तिरूपति यूनिवर्सिटी के वीआईएफटी कॉलेज और वैंकटेश्वर कॉलेज ऑफ नर्सिंग के संयुक्त तत्वावधान में वीआईएफटी कॉलेज में संविधान दिवस उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एडीजे) कुलदीप शर्मा उपस्थित रहे। संघ चेयरपर्सन आशीष अग्रवाल ने बताया कि यहां संविधान के महत्व और आवश्यकता पर विस्तृत चर्चा की गयी व सभी ने संविधान के पालन का प्रण लिया। यहां विद्यार्थियों से लोकतंत्र व संविधान से जुड़े सवाल पूछे गये और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
एडीजे कुलदीप शर्मा ने भारतीय संविधान के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि हमारे अधिकारों और कर्तव्यों का आधार है। उन्होंने छात्रों से आव्हान किया कि वे संविधान में निहित मूल्यों, समानता, न्याय, स्वतंत्रता और बंधुत्व के भाव को जीवन में अपनाएँ। उन्होंने कहा कि हर नागरिक का दायित्व है कि वह संविधान की गरिमा को बनाए रखते हुए समाज और राष्ट्र के विकास में योगदान दे। एडीजे शर्मा ने विशेष रूप से युवाओं को संविधान की मूल भावना समझने और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। अतिथि संतोष कुमार ने कहा कि कानून और संविधान की जानकारी हर व्यक्ति को अपने अधिकारों की सुरक्षा के लिए आवश्यक है।
वीआईएमएस, पीआईएमएस (आईसीएस) और वीआईएफटी निदेशक डॉ. रिमझिम गुप्ता और कॉलेज प्राचार्य डॉ. नवीन सेन ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में संवैधानिक जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। छात्र-छात्राओं ने संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन कर लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

Related posts:

राजस्थान में पहली बार दिखी स्पिरोबोलस जयसुखियेंसिस

Vedanta’s Nand Ghar Joins Forces withJohn Snow Inc. (JSI) andRocket Learning to Transform Early Chil...

Hindustan Zinc, in collaboration with RIICO, moves proposed Zinc Park Initiative into Next Phase wit...

जिंक़ की समाधान परियोजना में पशु स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन

नवाचारों को बढ़ावा देने, पेटेन्ट्स, तकनीक व्यावसायीकरण में एमपीयूएटी प्रदेश में सिरमौर : डॉ. कर्नाटक

इंडिया सिल्वर कॉन्फ्रेंस 2025 में हिन्दुस्तान जिंक देश की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड सिल्वर मैन्यूफैक्चरर...

2030 तक भारत में रिन्यूएबल ऊर्जा और बैटरी तकनीक में जिंक के उपयोग से बढेगी मांग

महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ को सम्मानित किया

देशभर के 70 सर्जन ने हर्निया की लेप्रोस्कॉपी सर्जरी में की फैलोशिप

अधिकारों एवं कर्तव्यों के संतुलन वाला पवित्र दस्तावेज है संविधान - राज्यपाल

Debari Fire Safety team’s quick emergency response helps avert major crisis

Hindustan Zinc Saves GHG Emissions Equivalent to Powering More than 4 Lakh Homes