उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य तीव्र गति से जारी, अक्टूबर 2025 तक पूर्ण किए जाने का लक्ष्य

उदयपुर : अजमेर मंडल के उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य तीव्र गति से जारी है । स्टेशन के पुनर्विकास के अंतर्गत जो बिल्डिंग तैयार की जा रही है वह मेवाड़ क्षेत्र की परंपरा व आधुनिक वास्तुकला और विरासत का मिश्रण है। इसका अग्रभाग उदयपुर क्षेत्र की स्थानीय विरासत इमारतों के अनुरूप होगा तथा राजस्थान की समृद्ध संस्कृति को प्रदर्शित करेगा।उदयपुर स्टेशन रि-डेवलपमेंट का यह कार्य 304.08 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है और 25 अक्टूबर 2025 तक पूर्ण किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

निर्माण विभाग के निर्देशन में उदयपुर सिटी स्टेशनरी डेवलपमेंट के अंतर्गत अभी तक जो कार्य पूर्ण कर लिया गया है वह इस प्रकार है- पूर्व दिशा के स्टेशन भवन को तोड़ने का काम पूरा हो चुका है। पश्चिम दिशा में मौजूदा पार्किंग को वैकल्पिक स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया है। सर्कुलेटिंग एरिया में स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा को वैकल्पिक स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया है। इसके अलावा स्टेशन की पूर्व दिशा की बिल्डिंग में आरसीसी फ्रेम व बेसमेंट का संरचनात्मक कार्य पूर्ण कर लिया गया है और फिनिशिंग का कार्य जारी है ।स्टेशन के पश्चिम दिशा की बिल्डिंग का संरचनात्मक कार्य, नया आरपीएफ थाना सहित अन्य कार्य जारी है।

उदयपुर सिटी स्टेशन पर और भी कई यात्री सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी जो इस प्रकार है- प्रस्थान ब्लॉक में (घड़ी कक्ष, पूछताछ, स्टाफ़ शौचालय, बैगेज स्कैनर, एक्सेस कंट्रोल गेट, एक कियोस्क), और आगमन ब्लॉक में (टिकट काउंटर, शौचालय, पर्यटक सूचना केंद्र, एक्सेस कंट्रोल गेट जैसी सुविधाएं होंगी। स्टाफ़ शौचालय, रेलवे कार्यालय, सीसीटीवी कक्ष, सर्वर कक्ष, बेबी केयर रूम, कुली कक्ष, टिकट काउंटर, पूछताछ, शौचालय, बैगेज स्कैनर, प्रीमियम रिटायरिंग रूम इत्यादि शामिल हैं।

स्टेशनरी डेवलपमेंट के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार है

लगभग 40,000 यात्री प्रतिदिन की क्षमता के लिए डिज़ाइन किया गया है। विशाल रूफ प्लाजा/कॉन्कोर्स जो दोनों तरफ की इमारतों और सभी प्लेटफार्मों को जोड़ेंगे।इसका आकार 56 मीटर x 72 मीटर होगा और जिसमें सभी यात्री सुविधाएँ एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी, साथ ही रिटेल शॉप, कैफेटेरिया और मनोरंजन सुविधाओं के लिए भी स्थान होगा। अधिक भीड़भाड़ को रोकने के लिए कम से कम 1000 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होगी| एग्जीक्यूटिव लाउंज, पर्यटक सूचना केंद्र, और फूड कोर्ट होंगे । शहर के दोनों तरफ से कनेक्टिविटी होगी । आगमन/प्रस्थान के अलग अलग गेट होंगे। स्टेशन पर दोनों तरफ से पहुंचना आसान होगा।
इस कार्य के अंतर्गत स्टेशन पर 86,248 वर्गमीटर क्षेत्र का विकास किया जाएगा जिसमे पूर्व और पश्चिम स्टेशन भवन, कार्यालय, कॉनकोर्स, बेसमेंट, पार्किंग क्षेत्र, प्लेटफॉर्म और ट्रैक पर छत भी शामिल है। 9710 वर्गमीटर क्षेत्र के नए प्लेटफॉर्म शेल्टर, यात्रियों के लिए 20 लिफ्ट और 26 एस्केलेटर लगाए जाएंगे।
अजमेर छोर पर एफओबी को ईस्ट साइड बिल्डिंग से जोड़ने वाला स्काई वॉक 268 मीटर लंबा बनाया जाएगा। बेसमेंट में 11,433 वर्गमीटर की पार्किंग बनाई जाएगी जिसमे चौपहिया वाहन -610, ऑटो-185 और टू व्हीलर-270 खड़े किए जा सकेंगे। स्टेशन के दोनों तरफ पार्किंग की सुविधा प्रदान की जाएगी। 2020 kWp का सोलर प्लांट और वर्षा जल संचयन प्लांट भी स्थापित किया जाएगा। उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की कड़ी में ही स्टेशन पर वाणिज्यिक क्षेत्र का भी विकास किया जाएगा। वेस्ट साइड स्टेशन बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर 900 वर्गमीटर क्षेत्र का फूड कोर्ट, कॉन्कोर्स पर 560.4 वर्गमीटर का रिटेल कियोस्क, इसी प्रकार ईस्ट साइड और वेस्ट साइड बिल्डिंग में पहली मंजिल और वेस्ट साइड बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर पर 268.1 वर्गमीटर में रिटेल कियोस्क बनाया जाएगा। स्टेशन के पश्चिम की ओर की इमारत की दूसरी मंजिल पर 178.8 वर्ग मीटर का कार्यकारी लाउंज और पूर्व की ओर की इमारत की तीसरी मंजिल पर यात्रियों के लिए पांच विश्राम कक्ष बनाये जाएंगे।

Related posts:

शिल्पग्राम महोत्सव में स्टोन के बड़े एस्ट्रो साइन और मुखौटे होंगे आकर्षण के केंद्र

Hindustan Zinc demonstrates environmental transparency by disclosing through CDP

माता महालक्ष्मी का प्राकट्योत्सव मनाया जायेगा धूमधाम से, अल सुबह से शुरू होंगे अनुष्ठान

न्यूरो व स्पाईन दिवस पर पारस जे. के. हॉस्पिटल में वर्कशॉप व विशाल चिकित्सा शिविर

हिन्दुस्तान जि़ंक ने बड़े पैमाने पर शुरु किया वृक्षारोपण अभियान 'वन-महोत्सव'

फायर सेफ्टी एवं रोकथाम रणनीतियों पर तकनीकी वार्ता आयोजित

उदयपुर कलक्टर की पहल लाई रंग

दर्शन डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल में वार्षिक दिवस एवं सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन

सम्य समाज के लिए स्त्री सम्मान ज़रूरी

एआई कार्यप्रणाली को सशक्त बना सकता है, लेकिन मानवीय भावनाओं, करुणा, आत्मीयता का स्थान कभी नहीं ले सक...

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा राजकीय विद्यालयों में अत्याधुनिक एसटीईएम लैब की सौगात

PW student Kushagra from Bhiwadi, Rajasthan Achieved AIR 1 in CA Inter via online classes