पिम्स मेवाड़ कप का तीसरा सीजन : उदयपुर के कोहान कोठारी ने की चौको-छक्कों की बरसात, बनाई प्रतियोगिता की पहली सेंचुरी

जीआर क्रिकेट एकेडमी व पिम्स ने जीते मुकाबले

उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत)। लेकसिटी के फील्ड क्लब मैदान पर चल रहे पिम्स मेवाड़ कप के तीसरे सीजन के तहत गुरूवार  को खेले गए मुकाबलों में जीआर क्रिकेट एकेडमी व पिम्स ने अपने मुकाबले जीते। इसमें पिम्स के कोहान कोठारी ने चोकों-छक्कों की बरसात कर प्रतियोगिता का पहला शतक लगाया जिससे दर्शक रोमांचित हो उठे। मेवाड़ कप में इस बार भी अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय और आइपीएल खिलाड़ी मैदान में चौके-छक्के मारते हुए दिखेंगे। पिछले साल पिम्स मेवाड़ कप के सफल आयोजन के बाद इस बार तीसरा एडिशन पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा और मिराज पाइप एंड फिटिंग के तत्वावधान में आयोजित हो रहा है।

आयोजक नमन अग्रवाल व कुलदीप आमेरिया ने बताया कि फील्ड क्लब में आयोजित टी-20 प्रतियोगिता में सुबह खेले गए पहले मुकाबले में आदित्यम् रियल एस्टेट-1 ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 189 रन बनाये। इसमें कृष्णा पांडे ने 68, कर्ण दवे ने 25 रनों का योगदान दिया। शुभम पटवाल ने दो विकेट लिए। जवाब में जीआर क्रिकेट एकेडमी ने 15.4 ओवर में दो विकेट खोकर जीत के आवश्यक रन बना लिए। इसमें कुणाल राठौड़ ने 81, शुभम पटवाल ने 59 रनों का योगदान दिया। शुभम पटवाल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

आयोजक चन्द्रपालसिंह चूंडावत व हर्षित धाभाई ने बताया कि दूसरे मुकाबले में लिबर्टी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 174 रन बनाये। इसमें यजश शर्मा ने 55, अपूर्व वानखेड़े ने 34 रनों का योगदान दिया। सुबोध भाटी ने दो विकेट लिए। जवाब में पिम्स ने 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इसमें कोहान कोठारी ने प्रतियोगिता का पहला शतक लगाया। उन्होंने 63 बॉल पर 108 रन बनाये। इसके अलावा फैजल रशीद ने 35 रनों का योगदान दिया। मयंक डागर ने 3 विकेट लिए। कोहान कोठारी को मैन ऑफ द मैच प्रदान किया गया।

प्रतियोगिता में लिबर्टी, पिम्स, एमपीसी, दिल्ली चौलेंजर्स, उदयपुर लेकसिटी वारियर्स, उदयपुर क्रिकेट एकेडमी, आदित्यम रियल स्टेट एवं जीआर क्रिकेट एकेडमी की टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर दीपक हुड्डा, राहुल चाहर, नवदीप सैनी, रवि बिश्नोई, रजत पाटीदार, यश धूल, सुयश प्रभु देसाई, आयुष बदोनी, जितेश शर्मा, आशुतोष शर्मा भी गेंद व बल्ले से अपना हुनर दिखाते नजर आएंगे। प्रतिदिन लक्की ड्रा निकाला जाएगा। वहीं अंतिम दिन लक्की ड्रा में चयनित व्यक्ति को इलेक्ट्रिोनिक स्कूटी दी जाएगी। विजेता टीम को पांच लाख व उप विजेता को तीन लाख की राशि प्रदान की जाएगी। शुरूआती छह मैच फील्ड क्लब मैदान पर और सेमीफाइनल और फाइनल मैच मिराज क्रिकेट स्टेडियम नाथद्वारा में खेले जाएंगे।

Related posts:

महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू 3 को उदयपुर में

उपमुख्यमंत्री ने कनेरा में किया महाराणा प्रताप की अश्वारूढ़ प्रतिमा का अनावरण

राजस्थान विद्यापीठ - 85 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया

निर्जला एकादशी पर 101 राशन किट व छाते वितरित

लखनऊ के कृत्रिम अंग माप शिविर में 1300 दिव्यांगजन शामिल हुए

आरएमवी, रेजीडेंसी, धानमंडी स्कूल तथा महिला जेल में सैनेट्री नैपकीन बांटे

JK Group Companies Conduct Extensive Blood Donation Drive Across India

फाइनेंस लीग सीजन—2 के लिये खिलाडियों का हुआ ऑक्शन, 18 अप्रेल से होंगे महामुकाबले

नवनिर्मित शौचालय विद्यालय को सुपुर्द

सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय का ग्यारहवां दीक्षांत समारोह सम्पन्न

राजस्थान विद्यापीठ में हिन्दी दिवस पर संगोष्ठी

टीईआरआई के साथ मिलकर माइकोराइजा पद्धति से हरितिमा को बढ़ावा देगा हिंदुस्तान जिंक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *