तिलकायतश्री एवं श्री विशाल बावा ने प्रभु को आरोगाया छप्पन भोग

छप्पन भोग मनोरथ के अवसर पर तिलकायतश्री ने लांच किया श्री विशाल बावा का व्हाट्स एप चैनल
नाथद्वारा।
पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली में सोमवार को श्रीजी प्रभु में छप्पन भोग के मनोरथ की सेवा के अवसर पर गो.ति.श्री 108 श्री राकेश जी (श्री इंद्रदमनजी) महाराजश्री एवं गो.चि.105 श्री विशालजी (श्री भूपेश कुमारजी) बावा ने श्री प्रभु की गोद में श्री नवनीत प्रियाजी को बिरजा कर लाड़ लड़ा कर छप्पन भोग आरोगाया एवं आरती उतारी। इस अवसर पर तिलकायतश्री एवं श्री विशाल बावा ने मुंबई के छप्पन भोग के मनोरथी सतीश भाई एवं उनके परिवार का ऊपरना ओढ़ाकर समाधान किया एवं आशीर्वाद प्रदान किया।


इस अवसर पर तिलकायतश्री ने श्री विशाल बावा द्वारा निर्मित व्हाट्सएप चैनल को लांच किया जिसके माध्यम से सभी वैष्णवजन पुष्टिमार्गीय सेवा प्रणाली, मंदिर द्वारा हो रहे निर्माण कार्य, योजना एवं व्यवस्था की जानकारी ले सकेंगे। श्रीनाथजी की हवेली में हो रहे नवाचारों के अंतर्गत तिलकायतश्री एवं श्री विशाल बावा ने मंदिर व्यवस्था एवं सेवा को चाक-चोबंद करने के लिए लगभग 100 नए सीसीटीवी कैमरों का शुभारंभ किया जिससे की सेवा में सुरक्षा एवं सुव्यवस्था एवं पारदर्शिता बनी रहे।

इससे एक दिन पूर्व तिलकायतश्री एवं श्री विशाल बावा ने श्रीनाथजी मंदिर में हो रहे कार्यों, लक्ष्मी विलास धर्मशाला, नया बाजार, पोरबंदर वाली धर्मशाला, मंदिर मंडल कार्यालय, गोविंद भवन, नाथूवास गौशाला तथा पशु चिकित्सालय का सघन निरीक्षण किया एवं निर्माण कार्य एवं व्यवस्था को सुव्यवस्थित एवं सुचारु करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर श्रीनाथजी मंदिर के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय, श्रीनाथजी मंदिर के मुख्य प्रशासक भारतभूषण व्यास, सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य, मंदिर मंडल बोर्ड के सदस्य सुरेश संघवी, समीर चौधरी, राजेश भाई कापडिय़ा, मंदिर मंडल के सीईओ कैलाशचंद्र शर्मा, संपदा अधिकारी ऋषि पांडे, तिलकायत के सचिव लीलाधर पुरोहित, वैष्णव अंजन शाह, मीडिया प्रभारी एवं पीआरओ गिरीश व्यास, मंदिर के पंड्याजी परेश नागर, समाधानी उमंग मेहता, ओमप्रकाश जलंधरा, हर्ष सनाढ्य, कैलाश पालीवाल, प्रतीक, आशीष, देवेश, दिव्या सहित कई वैष्णवजन उपस्थित थे।

Related posts:

सातवें पेसिफिक क्रिकेट कप का आगाज

हिंदुस्तान जिंक द्वारा सडक सुरक्षा सप्ताह के दौरान जागरूकता सत्र एवं गतिविधियां आयोजित

आचार्य महाप्रज्ञ ने दिये दुनिया को विश्व शांति के सूत्र : मुनि सुरेशकुमार

एचडीएफसी बैंक को पीएम केयर्स फंड के लिए डोनेशन एकत्रित करने का मैंडेट मिला

Hindustan Zinc shines bright with 7 awards at the 26th Bhamashah Award for contribution to the Educa...

जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री प्रज्ञानंद सरस्वती महाराज ने किए श्रीजी प्रभु की राजभोग की झांकी के ...

नारायण लिम्ब से भूमि का जीवन हुआ आसान 

डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ के हाथों डॉ. महेन्द्र भानावत ने ग्रहण किया लोकभूषण सम्मान

श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटक स्थल नहीं बनाने पर सकल जैन समाज में हर्ष की लहर

श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटक स्थल घोषित करने का कड़ा विरोध

राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री पहुंचे फ्लिक्‍सबस मुख्‍यालय, निवेश, नौकरियों और बस ऑपरेटर्स के डिजिटल सशक्...

स्वर्णिम स्टार्टअप एन्ड इनोवेशन यूनिवर्सिटी ने आचार्यश्री प्रसन्नसागरजी महाराज को प्रदान की मानद उपा...