फिल्म ‘त्राहिमाम्’ और ‘अजय वर्धन’ का होगा प्रमोशन
उदयपुर। यूआईटी सर्कल स्थित वेेंकटेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टैक्नोलॉजी एंड मास कम्युनिकेशन का नया सत्र 24 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। इस अवसर पर कॉलेज में नये-पुराने छात्र-छात्राओं के लिए एक सप्ताह का इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। वीआईएफटी डायरेक्टर डॉ. रिमझिम गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में बिग बॉस 12 फेम रोमिल चौधरी, फिल्म डायरेक्टर दुष्यंतप्रताप सिंह और अभिनेता आदी ईरानी भी शिरकत करेंगे। रोमिल चौधरी बहुत जल्द अपनी पहली फिल्म ‘अजय वर्धन’ के जरिये बॉलीवुड के बड़े पर्दे पर एंट्री करने जा रहे हैं। वीआईएफटी कैम्पस में रोमिल चौधरी ‘अजय वर्धन’ तथा दुष्यंतप्रताप सिंह और आदी ईरानी सत्य घटना पर आधारित अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म ‘त्राहिमाम्’ का प्रमोशन करेंगेे।