दरीबा और बाड़मेर में वेदांता के 100 बिस्तरों वाले कोविड अस्पतालों को डिजाइन कर रही है होस्मैक

उदयपुर। छोटे शहरों की स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा करने के लिए मेटल, ऑइल और गैस की प्रमुख उत्पादक कंपनी वेदांता, राजस्थान के बाड़मेर जिले और दरीबा में 100 बिस्तरों वाले अत्याधुनिक फील्ड अस्पताल शुरू करने जा रही है। इन अस्पतालों में कोविड केयर की सुविधाएं भी होंगी। होस्मैक हेल्थकेयर मैनेजमेंट और प्लानिंग कंसल्टेंसी में एशिया की प्रमुख कंपनी है। इन अस्पतालों की डिजाइनिंग, सभी जरूरी साजो सामान मुहैया करवाने और योजना को सही समय से शुरू करने की जिम्मेदारी होस्मैक के ही पास है। होस्मैक को यह भी सुनिश्चित करना है कि अगले 6 महीने तक ये अस्पताल सही तरह से चलें। इन सभी अस्पतालों को जिला अस्पताल के साथ जोड़ा गया है जिससे अस्पतालों को क्लिनिकल और जनरल मैनेजमेंट के साथ ऑक्सीजन की सुविधा भी मिलेगी।
इससे पहले होस्मैक कई जाने माने अस्पतालों जैसे उदयपुर के पारस जेके अस्पताल, जयपुर के इटरनल हार्ट हॉस्पिटल और भवानी मंडी के नून अस्पताल को हॉस्पिटल कंसल्टेंसी देने का काम कर चुकी है। फिलहाल कंपनी उदयपुर के गीतांजलि मेडिकल विश्वविद्यालय के लिए जयपुर में मेडिकल कॉलेज और 150 एडमिशन टीचिंग हॉस्पिटल विकसित करने का काम कर रही है।
होस्मैक के संस्थापक और प्रबंध निदेशक, डॉ विवेक देसाई ने कहा कि वर्ष 2020 के कोविड मामलों के उलट कोविड की दूसरी लहर टियर 3 शहरों और गांवों तक पहुंच चुकी है। वेदांता फील्ड अस्पतालों से प्रशासन को छोटे शहरों में वेंटिलेटर वाले क्रिटिकल केयर बिस्तरों और ऑक्सीजन वाले बिस्तरों की जरूरत को पूरा करने में मदद मिलेगी। राजस्थान के अधिकांश क्षेत्रों में चिकित्सा से जुड़ी बुनियादी सुविधाएं पूरी तरह विकसित नहीं हैं, इस कारण आखिरी व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाना मुश्किल हो जाता है और महामारी की वर्तमान स्थिति में तो यह काम और भी मुश्किल है। इसके अलावा, प्रशिक्षित लोगों और विकसित टैक्नोलॉजी की भी कमी है। इस कमी को पूरा करने के लिए अस्पतालों के साथ-साथ मेडिकल कॉलेजों का तेजी से विकास करने की जरूरत है। पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के जरिए अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का विकास किया जा सकता है।

Related posts:

Daikin India announced its plans for its third R&D centre

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने लॉन्च किया गारंटीड पेंशन प्लान

हिंदुस्तान जि़ंक की दरीबा इकाई वाटर ऑप्टिमाइजेशन अवार्ड से सम्मानित

श्रीराम सुपर 111 और 1-एसआर-14 गेहूं बीज किसानों को दे रहा है बेहतर उत्पादकता

एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत बढा

HDFC Bank was adjudged ‘India’s Best for HNW’ at Euromoney Private Banking Awards 2025

‘पेनियरबाय’ रिटेलर्स की जि़न्दगी बदलने में कामयाब रहा

जिंक ने सीडीपी के माध्यम से पर्यावरणीय पारदर्शिता और प्रतिबद्धता को दोहराया

स्वावलंबन संकल्प - मेगा अभियान के 16 वेबिनार पूरे

लॉकडाउन के बाद टेलीकंसल्टेशन्स में हुई 25 फीसदी की बढ़ोतरी

HDFC Bank net profit up 17.6 percent

Mangalam Cement UnveilsNew Eco Friendly Premium Cement- Mangalam PromaxX