वेदांता का नंद घर – 16 राज्यों में 10,000 केंद्रों की ऐतिहासिक उपलब्धि

नंद घर रोजाना 4 लाख से अधिक बच्चों और 3 लाख महिलाओं के जीवन में परिवर्तन ला रहा है
अगले दो वर्षों में राजस्थान में 25,000 नंद घर स्थापित करने का लक्ष्य
राजस्थान में 6,600 से अधिक नंद घर हैं और हिंदुस्तान जिंक इसमें महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है
उदयपुर :
इस बाल दिवस पर वेदांता समूह की सामाजिक प्रभाव इकाई, अनिल अग्रवाल फाउंडेशन ने भारत की सामाजिक विकास यात्रा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि की घोषणा की। वेदांता की प्रमुख सामाजिक पहल नंद घर ने 16 राज्यों में 10,000 से अधिक केंद्र स्थापित कर लिए हैं, जो प्रतिदिन देशभर में 4 लाख से अधिक बच्चों और 3 लाख महिलाओं के जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित कर रहे हैं। राजस्थान के 27 जिलों में 6500 से अधिक नंद घर हैं, हिंदुस्तान जिंक इन आधुनिक आंगनवाड़ियों के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है, जिससे प्रारंभिक बाल्यावस्था विकास, स्वस्थ माताओं और सशक्त ग्रामीण महिलाओं को बढ़ावा मिल रहा है, जिसका लगभग 3.7 लाख महिलाओं और बच्चों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
नंद घर भारत की आंगनवाड़ी प्रणाली को आधुनिक बनाकर महिलाओं और बच्चों को बेहतर पोषण, प्रारंभिक शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और कौशल विकास के माध्यम से सशक्त कर रहा है। भारत सरकार की एकीकृत बाल विकास योजना आईसीडीएस जो इस वर्ष 50 वर्ष पूरे कर रही है, के अनुरूप नंद घर पारंपरिक आंगनवाड़ियों को आधुनिक, तकनीक-सक्षम, प्रभावी केंद्रों में बदलने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हर नंद घर एक परिवर्तन का मॉडल है। स्मार्ट क्लासरूम, डिजिटल लर्निंग उपकरण, ठंस्। डिजाइन, विश्वसनीय बिजली, स्वच्छ पेयजल, साफ-सुथरे शौचालय, और बच्चों के अनुकूल फर्नीचर से सुसज्जित। यह 3दृ6 वर्ष के बच्चों के लिए सुरक्षित, समावेशी और प्रेरणादायक स्थान प्रदान करता है। प्रारंभिक शिक्षा के साथ-साथ नंद घर पोषण कार्यक्रम, स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण अभियान और महिलाओं के कौशल विकास के माध्यम से पूरे समुदाय को सशक्त बनाने वाले केंद्र के रूप में कार्य करता है।
वेदांता के चेयरमैन श्री अनिल अग्रवाल की दूरदृष्टि के तहत शुरू हुआ नंद घर आज एक मुहिम बन चुका है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर उन्होंने कहा, “जब हमने नंद घर की शुरुआत की थी, हमारा सपना बहुत सीधा था कृ हर बच्चे को अच्छा पोषण और शुरुआती शिक्षा मिले, और हर महिला अपने पैरों पर खड़ी हो सके। आज बाल दिवस पर, 16 राज्यों में 10,000 नंद घर पूरे करते हुए, यह सपना सच होता दिख रहा है। हर नंद घर सशक्तिकरण, शिक्षा और उम्मीद का प्रतीक है। यह उपलब्धि भारत सरकार, राज्य सरकारों और स्थानीय समुदायों के मजबूत सहयोग से ही संभव हुई है। मैं सभी का दिल से धन्यवाद करता हूँ, जिन्होंने इस मिशन पर भरोसा किया। हम 8 करोड़ बच्चों और 2 करोड़ महिलाओं के जीवन में बदलाव लाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। मैं चाहता हूँ कि देश के और भी लोग इस मिशन से जुड़ें और हमारे साथ कदम बढ़ाएँ।”
राजस्थान के रेगिस्तानों से लेकर आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों तक, नंद घर ने पारंपरिक आंगनवाड़ियों को स्थानीय विकास के मजबूत केंद्रों में बदला है। बच्चों को गरम भोजन और पोषण पूरक दिए जाते हैं। अब तक 80 लाख से अधिक पोषण सप्लिमेंट वितरित किए जा चुके हैं। क्षेत्रीय भाषाओं में डिजिटल शिक्षण मॉड्यूल बच्चों में मजबूत प्री-स्कूल नींव तैयार कर रहे हैं। नियमित स्वास्थ्य जांच और जागरूकता अभियानों से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में सुधार हुआ है, जिससे 90 लाख से अधिक लोगों तक पहुंच बनाई गई है। प्राथमिक ट्रेडों में कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से हजारों महिलाएं प्रति माह ₹10,000 तक कमा रही हैं, जिससे उन्हें आर्थिक आत्मनिर्भरता और सामाजिक सम्मान मिला है।
नंद घर ने बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचे में सुधार किए हैं ताकि प्रत्येक केंद्र डिजिटल रूप से सक्षम और सस्टेनेबल ऊर्जा से संचालित हो सके। इन सुधारों ने नंद घर को ग्रामीण विकास का एक दोहराए जाने योग्य मॉडल बना दिया है, जो अंतिम छोर तक पहुंच बनाते हुए सरकार के प्रयासों को कई गुना बढ़ाता है।
राजस्थान की नंद घर दीदी सुनीता देवी ने बताया, “पहले आंगनवाड़ी एक छोटा कमरा भर थी। आज हमारा नंद घर गांव का गौरव है! बच्चे यहाँ खुशी से आते हैं और माताएँ भी हम पर पहले से ज्यादा भरोसा करती हैं। स्मार्ट टीवी, साफ-सुथरी सुविधाएं और पौष्टिक भोजन ने इसे एक सीखने और आनंद का केंद्र बना दिया है।”
ओडिशा की रेखा कहती हैं, “नंद घर ने हमारे गांव की महिलाओं को देखने का नजरिया बदल दिया। मैंने नए कौशल सीखे, कमाई शुरू की और अब दूसरों को भी सिखाती हूं। महिलाओं की तरक्की पूरे समुदाय की तरक्की है। यही नंद घर ने हमें दिया है।”
इस वर्ष बाल दिवस के उत्सव और भी खास रहे क्योंकि 10,000 नंद घर पूरे होने का अवसर भी था। कई राज्यों में बच्चों, माताओं और स्थानीय नेताओं ने कला, कहानी सुनाने और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से उत्साहपूर्वक जश्न मनाया। राजस्थान, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और अन्य राज्यों में अपनी उपस्थिति को मजबूत करते हुए नंद घर ग्रामीण भारत के हृदय तक तेजी से विस्तार कर रहा है। अगले दो वर्षों में केवल राजस्थान में ही 25,000 नंद घर स्थापित कर 20 लाख लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य है, जिससे सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के सहयोग का एक नया मानदंड स्थापित होगा।

Related posts:

एससीईआरटी निदेशक ने किया डाइट का निरीक्षण

Jain Foundation to host exclusive digital event to celebrate Paryushan

पत्रकार प्रतापसिंह का बडग़ांव उपप्रधान बनने पर अभिनंदन

श्रीमाली ब्राह्मण समाज का मेवाड़ मंथन, सामाजिक प्रथाओं को सीमित खर्च ने करने पर निर्णय, प्री वेडिंग ...

आरसीएम की रूपांतरण यात्रा को उदयपुर में मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया

Mental Health Week Celebrated at Pacific Institute of Medical Sciences, Udaipur

कांग्रेसी पार्षद की अवैध चौथ वसूली से हर्षनगरवासी परेशान

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा देबारी में एआई सक्षम हॉटस्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम स्थापित

फतहसागर छलका

Vedanta's Hindustan Zinc Inaugurates 31 Nand Ghars, Modernised Anganwadis, in Rajsamand

महाकालेश्वर महादेव का विशेष श्रृंगार

नारायण सेवा संस्थान की मानव सेवा के लिए एक मज़बूत वैश्विक सहभागिता