उदयपुर। वैंकटेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टैक्नॉलोजी एवं 94.3 माय एफएम द्वारा शनिवार को शहर में ‘माय एफएम देखता है’ के तहत सडक़ सुरक्षा संबंधित जागरूकता अभियान का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत चेटक सर्कल पर लाइव स्टूडियो लगाया गया और ट्रेफिक नियमों से संबंधित वैताल आया, रावण का मुखौटा जैसी रोचक गतिविधियों की गई। इसमें वीआईएफटी के छात्रों ने भाग लेकर आम जनता को प्रोत्साहित किया। संघ चेयरपर्सन आशीष अग्रवाल ने ट्रेफिक रूल्स संबंधी पालन व महत्त्व हेतु कॉलेज विद्यार्थियों को सदा जागरूक रहने की प्रेरणा दी।