प्रेम प्रसंग की षंका पर महिला को जूते-चप्पलों से पीटा

उदयपुर। जिले के बेकरिया थाना क्षेत्र मे प्रेम प्रसंग की षंका पर एक विधवा महिला को 10-12 लोगों द्वारा जूते-चप्पलों से पीटने का मामला सामने आने पर पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए पीडिता के दो भाई, भाभी तथा एक अन्य को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक भूवन भूशण यादव ने बताया कि 29 जून को बेकरिया थाना क्षेत्र के देवला कस्बे में महिला को निर्वस्त्र कर पीटने का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने स्वयं संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुए देर रात्रि बेकरिया थानाधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर अभियुक्तों की तलाश षुरू की। पाली जिला पुलिस अधीक्षक से बात कर स्थानीय पुलिस को सहायता हेतु बुलाया गया लेकिन देर रात्रि बारिश ज्यादा होने से सुबह जल्दी ही टीम ने थाना नाना जिला पाली क्षेत्र मे तलाश कर मुख्य अभियुक्ता श्रीमती रमीबाई (24) पत्नी मुकेष गरासिया, निवासी कोयलवाव थाना नाना जिला पाली, उसकी भाभी श्रीमती रेषमी (24) पत्नी विनोद गरासिया निवासी कोयलवाव थाना नाना जिला पाली, उसके भाई विनोद गरासिया (25) पुत्र भंवरलाल गरासिया निवासी कोयलवाव थाना नाना जिला पाली को गिरफ्तार कर तथा एक भाई को डिटेन किया गया। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए जिला कलक्टर ताराचंद मीणा व जिला पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहंुच पीडिता को त्वरित मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई व अन्य सहायता हेतु उदयपुर लाया गया। पीडिता से काउन्सलिंग कर रिपोर्ट प्राप्त की और धारा 452, 354, 354बी, 323, 509, 147, 148, 149 भादस व 67 (।) आईटी एक्ट 2000 में प्रकरण संख्या 118-23 पंजिबद्ध किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अन्य आरोपियों की तलाष षुरू कर दी है।

Related posts:

कार्मिकों का प्रथम रेण्डमाईजेशन

नगर निगम अधिशासी अभियंता 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

त्याग -तपस्या की मूर्ति मातृशक्ति का हो सम्मान - अग्रवाल

जाग्रत हनुमानजी को धराया जाएगा छप्पन भोग

पिम्स हॉस्पिटल में एक ही बच्चे की दो जटिल बीमारियों की सफल सर्जरी

मुंबई फूड फेस्टिवल में मेवाड़ से मारवाड़ तक की रेसिपी का महत्व बताएंगी डॉ. सिंगी

कलक्टर ने दिखाई संवेदनशीलता

HDFC Bank releases the first edition of CSR Report

झारखंड और महाराष्ट्र में नारायण सेवा का सेवा शिविर

Pacific Dental College and Hospital, Debari among top 30 Dental colleges of India, NIRF ranking atte...

ZINC FOOTBALL ACADEMY EMPOWERS COACHES WITH INTERNATIONAL EXPERTISE

मोटोरोला ने ऐज 40 नियो और मोटो जी54 फाइव जी सहित अपने स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त डिस्काउंट की घोषणा की