प्रेम प्रसंग की षंका पर महिला को जूते-चप्पलों से पीटा

उदयपुर। जिले के बेकरिया थाना क्षेत्र मे प्रेम प्रसंग की षंका पर एक विधवा महिला को 10-12 लोगों द्वारा जूते-चप्पलों से पीटने का मामला सामने आने पर पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए पीडिता के दो भाई, भाभी तथा एक अन्य को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक भूवन भूशण यादव ने बताया कि 29 जून को बेकरिया थाना क्षेत्र के देवला कस्बे में महिला को निर्वस्त्र कर पीटने का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने स्वयं संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुए देर रात्रि बेकरिया थानाधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर अभियुक्तों की तलाश षुरू की। पाली जिला पुलिस अधीक्षक से बात कर स्थानीय पुलिस को सहायता हेतु बुलाया गया लेकिन देर रात्रि बारिश ज्यादा होने से सुबह जल्दी ही टीम ने थाना नाना जिला पाली क्षेत्र मे तलाश कर मुख्य अभियुक्ता श्रीमती रमीबाई (24) पत्नी मुकेष गरासिया, निवासी कोयलवाव थाना नाना जिला पाली, उसकी भाभी श्रीमती रेषमी (24) पत्नी विनोद गरासिया निवासी कोयलवाव थाना नाना जिला पाली, उसके भाई विनोद गरासिया (25) पुत्र भंवरलाल गरासिया निवासी कोयलवाव थाना नाना जिला पाली को गिरफ्तार कर तथा एक भाई को डिटेन किया गया। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए जिला कलक्टर ताराचंद मीणा व जिला पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहंुच पीडिता को त्वरित मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई व अन्य सहायता हेतु उदयपुर लाया गया। पीडिता से काउन्सलिंग कर रिपोर्ट प्राप्त की और धारा 452, 354, 354बी, 323, 509, 147, 148, 149 भादस व 67 (।) आईटी एक्ट 2000 में प्रकरण संख्या 118-23 पंजिबद्ध किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अन्य आरोपियों की तलाष षुरू कर दी है।

Related posts:

दो दिवसीय संगोष्ठी एवं कला सृजन कार्यशाला शुरू

इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाइट्स में हास्य और संगीत का अनूठा ताल-मेल प्रस्तुत करेगा

चिक ईजी ने उदयपुर के बाजार में उतारे दमकते हेयर कलर

108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारियां जोरों पर

HDFC Bank Limited Profit jumps by 39.9%

जिंक द्वारा आयोजित शिक्षा संबल समर कैम्प सम्पन्न

एचडीएफसी बैंक का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 30 प्रतिशत बढ़ा

भारत में किडनी खराब होने का प्रमुख कारण डायबिटीज व हायपरटेंशन: डॉ. बकुल गुप्ता

खान एवं खान के बाहर सुरक्षा के लिये प्राथमिकता से ही देश का विकास संभव - प्रभात कुमार

डॉ. राजाराम शर्मा मास्टर इन क्लिनिकल रेडियोलॉजी परीक्षा में उत्तीर्ण

महाराणा जयसिंह की 369वीं जयन्ती मनाई

HDFC Bank’s PayZapp receives Celent Model Bank Award