प्रेम प्रसंग की षंका पर महिला को जूते-चप्पलों से पीटा

उदयपुर। जिले के बेकरिया थाना क्षेत्र मे प्रेम प्रसंग की षंका पर एक विधवा महिला को 10-12 लोगों द्वारा जूते-चप्पलों से पीटने का मामला सामने आने पर पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए पीडिता के दो भाई, भाभी तथा एक अन्य को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक भूवन भूशण यादव ने बताया कि 29 जून को बेकरिया थाना क्षेत्र के देवला कस्बे में महिला को निर्वस्त्र कर पीटने का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने स्वयं संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुए देर रात्रि बेकरिया थानाधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर अभियुक्तों की तलाश षुरू की। पाली जिला पुलिस अधीक्षक से बात कर स्थानीय पुलिस को सहायता हेतु बुलाया गया लेकिन देर रात्रि बारिश ज्यादा होने से सुबह जल्दी ही टीम ने थाना नाना जिला पाली क्षेत्र मे तलाश कर मुख्य अभियुक्ता श्रीमती रमीबाई (24) पत्नी मुकेष गरासिया, निवासी कोयलवाव थाना नाना जिला पाली, उसकी भाभी श्रीमती रेषमी (24) पत्नी विनोद गरासिया निवासी कोयलवाव थाना नाना जिला पाली, उसके भाई विनोद गरासिया (25) पुत्र भंवरलाल गरासिया निवासी कोयलवाव थाना नाना जिला पाली को गिरफ्तार कर तथा एक भाई को डिटेन किया गया। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए जिला कलक्टर ताराचंद मीणा व जिला पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहंुच पीडिता को त्वरित मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई व अन्य सहायता हेतु उदयपुर लाया गया। पीडिता से काउन्सलिंग कर रिपोर्ट प्राप्त की और धारा 452, 354, 354बी, 323, 509, 147, 148, 149 भादस व 67 (।) आईटी एक्ट 2000 में प्रकरण संख्या 118-23 पंजिबद्ध किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अन्य आरोपियों की तलाष षुरू कर दी है।

Related posts:

‘साल भर का राशन फ्री’ योजना का शुभारंभ
आयरन लेडी फाउंडेशन की स्थापना
आदि महोत्सव में कपड़े के थैले वितरित
युवा संस्कार शिविर ‘उत्कर्ष 2023’ का शुभारंभ
हिन्द जिंक स्कूल का वार्शिकोत्सव, स्पंदन 2019 आयोजित
HKG Ltd on a Growth Path
अभिवंदना समुह गान प्रतियोगिता से हुआ आठ दिवसीय दीक्षा कल्याण महोत्सव का शुभारंम  
दुर्लभ द्विलिंगीय नवजात को पीआईएमएस उमरड़ा में मिली राहत
जिंक के जीवन तरंग कार्यक्रम में मूक बधिर बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
आईडीबीआई बैंक ने भेंट की नारायण सेवा संस्थान को ऐनेस्थीसिया मशीन
स्मार्ट स्कीम्स का स्मार्ट प्रचार
पिम्स द्वारा आयोजित फ्री केम्प में 150 से अधिक बच्चों को मिला परामर्श

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *