स्वयं के दैनिक व्यवहार में बदलाव कर लें पर्यावरण सरंक्षण का संकल्प- अरूण मिश्रा

हिन्दुस्तान जिंक ने स्वच्छ और हरित जीवन शैली की प्रतिबद्धता से मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

उदयपुर। अपनी दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों में बदलाव कर पर्यावरण का सरंक्षण सुनिश्चित करें। यदि हम स्वयं प्लास्टिक के उपयोग से बचनें, उपयोग में न होने पर बिजली के उपकरणों को बंद करनें, पानी की बर्बादी को रोकनें, और कम दूरी के लिये साइकिल चलाने जैसे छोटे छोटे बदलाव करें तो हम पर्यावरण सरंक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें सकते है यह बात हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण मिश्रा ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अपने संदेश में कही।

उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान जिंक को विश्व में नवाचारों के लिये पहचान मिली है ईएसजी पर की जा रही हमारी पहल, और डॉव जोन्स सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स 2021 द्वारा शीर्ष 5 वैश्विक कंपनियों में शामिल हमारी कंपनी, स्थिरता लक्ष्यों 2025 को प्राप्त करने की दिशा में लगातार आगे बढ़ाना हमारी जिम्मेदारी है। इस दृष्टि को ध्यान में रखते हुए, मैं आप सभी से इस पर्यावरण दिवस पर धरती माता की रक्षा और संरक्षण में अपना योगदान देने का संकल्प लेने का आग्रह करता हूं।
ओनली वन अर्थ की थीम पर हिन्दुस्तान जिंक की सभी इकाईयों में सघन वृक्षारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किये गये। कंपनी के प्रधान कार्यालय में वृक्षारोपण के साथ ही ईवेस्ट संग्रहण की शुरूआत एवं किचन गार्डन हेतु वर्कशॉप का आयोजन किया गया।

देबारी जिं़क स्मेल्टर में एसबीयू निदेशक मानस त्यागी, एचएसई प्रमुख दिगंबर पाटिल एवं महासचिव, जिंक स्मेल्टर मजदूर संघ प्रकाश श्रीमाल ने कंपनी के ईएसजी लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु क्षेत्रीय अधिकारी-आरएसपीसीबी उदयपुर और अन्य उद्योगों के साथ शिल्पग्राम-रानी रोड-शिपग्राम से सिंगल यूज प्लास्टिक को ना कहें, प्लांट एरिया में पौधरोपण
जागरूकता कार्यक्रम और ई कचरा संग्रह अभियान कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए बागवानी तकनीक पर कार्यशाला, बायो मेडिकल वेस्ट कलेक्शन ड्राइव,कौन बनेगा पर्यावरण चौंपियन प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। इसी प्रकार जावर माइंस एसबीयू हेड विनोद कुमार के निर्देशन में ऑनलाइन पर्यावरण प्रश्नोत्तरी, बिल्ड नेस्ट कंटेंट, किचन गार्डन कार्यशाला का आयोजन, ई वेस्ट संग्रह अभियान,विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण अभियान एवं आस-पास के स्कूलों में जागरूकता सत्रों का आयोजन किया गया।
पर्यावरण और स्थिरता के लिए हिंदुस्तान जिंक की प्रतिबद्धता कंपनी के मूल सिद्धांतों में से एक है। अपने सभी कार्यों के लिए, संगठन ने एक अद्वितीय और अद्वितीय जैव विविधता प्रबंधन योजना विकसित की है। कंपनी आईयूसीएन लीडर फॉर नेचर (एलएफएन) इंडिया पहल की भी सदस्य है, और यह जैव विविधता को बनाए रखने और बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध है। साल दर साल अपने पर्यावरण फुटप्रिन्ट को कम करने के लिए, हिंदुस्तान जिंक प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और जब भी संभव हो हरित प्रौद्योगिकी को लागू करने के लिए हर संभव प्रयास करता है। हिंदुस्तान जिंक वर्तमान में 2.41 गुना पानी सकारात्मक है और इसे 5 गुना तक बढ़ाने का लक्ष्य है। कंपनी अपने सभी स्मेल्टरों और खानों में विशाल शून्य तरल निर्वहन संयंत्र विकसित कर रही है और इस प्रकार परिचालन से शून्य निर्वहन के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहरा रही है। खदानों से निकाले गए खनित जल को उपचारित कर उनके संयंत्रों को उपलब्ध कराया जाएगा। हिंदुस्तान जिंक वर्तमान में विभिन्न जल उपचार संयंत्रों में लगभग 400-500 करोड़ रुपये का निवेश कर रहा है, जिसे भविष्य में भी जारी रखा जाएगा।

Related posts:

जावर माइंस में ग्रामीण स्वास्थ्य के लिए हिन्दुस्तान जिंक की पहल

उदयपुर सिटी-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा-उदयपुर सिटी स्पेशल (07 ट्रिप) रेलसेवा का संचालन

Hindustan Zinc Voted among Top 100 Sustainable Companies Globally

राजस्थान विद्यापीठ के कंप्यूटर विभाग के विधार्थियों हेतु विलेज कैंप का आयोजन

51 जोड़ों के सपनों और विश्वास का संगम

उदयपुर शहर को हराभरा बनाने में हिन्दुस्तान जिंक का योगदान

शाही शादी में शामिल होने बॉलीवुड-हॉलीवुड के कलाकारों का उदयपुर पहुंचना शुरू

Anil Agarwal Foundation's flagship Nand Ghar crosses 8,000 mark across 15 states

प्रज्ञाचक्षु-दिव्यांग और विमंदित बच्चों के संग जन्माष्टमी मनाई

80 वर्षीय वृद्ध को मिली ह्रदय की समस्या से निजात

डॉ. महेंद्र भानावत को मिलेगा प्रसिद्ध कविश्री काग बापू लोक साहित्य सम्मान

नेशनल ट्राईबल फूड फेस्टिवल 17 से