विश्व गुणवत्ता दिवस पर हिन्दुस्तान जिंक ने उच्च गुणवत्ता और नवाचार के प्रति दोहराई प्रतिबद्धता

हिन्दुस्तान जिंक की विशाल उत्पाद श्रृंखला उच्च गुणवत्ता वाले अंतर्राष्ट्रीय मानकों के लिए प्रमाणित है
उदयपुर :
विश्व गुणवत्ता दिवस के अवसर पर, देश की सबसे बड़ी और विश्व की दूसरी सबसे बड़ी एकीकृत जिंक उत्पादक कंपनी हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड ने उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों और नवाचार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। कंपनी के व्यापक उत्पाद पोर्टफोलियो में जिंक, लेड और सिल्वर जैसे महत्वपूर्ण खनिज शामिल हैं, जो उच्चतम अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करने के लिए प्रमाणित हैं। हिन्दुस्तान जिंक भारतीय जिंक और लेड उद्योग में पहली ऐसी कंपनी है, जिसने प्रतिष्ठित नेशनल एक्रेडीटेशन बोर्ड फाॅर टेस्टिंग एण्ड कैलिब्रेशन लेबोरेटरिज से प्रमाणित है जो गुणवत्ता और विश्वसनीयता में वैश्विक मानकों के अनुरूप है।
इसके अलावा, कंपनी के जिंक और लेड उत्पादों को लंदन मेटल एक्सचेंज में भी पंजीकृत किया गया है, जो उनके अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों के निर्विवाद प्रमाण के रूप में कार्य करता है। कंपनी को 99.99 प्रतिशत शुद्ध सिल्वर के उत्पादन और कच्चे माल के जिम्मेदार सोर्सिंग को सुनिश्चित कर अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों के पालन के लिए प्रतिष्ठित लंदन बुलियन मेटल एसोसिएशन से भी प्रमाणन प्राप्त हुआ है।
हिन्दुस्तान जिंक के पास आरईएसीएच प्रमाणन भी है, जो यूरोपीय संघ को उत्पादों का निर्यात करने के लिए आवश्यक है। यह प्रमाणन सुनिश्चित करता है कि हिंदुस्तान जिंक के उत्पाद सभी 27 यूरोपीय संघ सदस्य राज्यों में कड़े सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरणीय मानकों का पालन करते हैं। कंपनी भारत में भी उतने ही उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद प्रदान करती है जितने कि यूरोप और अन्य विकसित बाजारों में।
इन गुणवत्ता मानकों को प्राप्त करने के लिए, कंपनी धातु निर्माण में अत्याधुनिक तकनीकों का प्रयोग, उन्नत प्रक्रियाओं का लाभ, और गहन अनुसंधान और विकास में निवेश करने के साथ ही विश्व में श्रेष्ठ प्रौद्योगिकियों का उपयोग करता है। उत्पाद उत्कृष्टता में लगातार उच्च स्तर को बढ़ाकर, हिंदुस्तान जिंक बदले में अपने ग्राहकों को उच्च-गुणवत्ता वाले अंतिम उत्पाद विकसित करने में सशक्त बनाता है जो बुनियादी ढांचे, इस्पात, ऑटोमोटिव और हाई-टेक विनिर्माण, नवीकरणीय ऊर्जा, बैटरी प्रौद्योगिकियों और इलेक्ट्रिक वाहनों जैसे उद्योगों में विकसित मांगों को पूरा करते हैं।
हिन्दुस्तान जिंक को वैश्विक जिंक उद्योग में सबसे बड़े उत्पादों की श्रेणी में अपने व्यापक रेंज के जिंक उत्पादों के लिए एनवायरमेंटल प्रोडक्शन डिक्लेरेशरन अंतर्राष्ट्रीय सत्यापन भी प्राप्त हुआ है। ईपीडी एक स्वतंत्र सत्यापन है जो उत्पादों के लाइफ साइकिल पर्यावरणीय प्रभाव के बारे में स्पष्ट और तुलनात्मक जानकारी प्रदान करता है। हिन्दुस्तान जिंक का ईपीडी आईएसओ 14025ः2006 और ईएन 15804ः2012 ए2ः2019 मानकों का अनुपालन करता है और इसमें आईएसओ 14040 और आईएसओ 14044 मानकों के अनुरूप एक लाइफ साइकिल एसेसमेंट अध्ययन शामिल है। एलसीए जिंक उत्पादों के पर्यावरणीय प्रदर्शन का एक व्यापक दृष्टिकोण प्रस्तुत करता है, जिसमें विनिर्माण, उत्पाद उपयोग और जीवन-काल के अंतिम चरण सहित सभी चरणों के प्रभावों पर विचार किया जाता है।
हुंडैस्तान जिंक लिमिटेड के मुख्यकार्यकारी अधिकारी अरुण मिश्रा ने कहा कि, 1990 के दशक की शुरुआत में भारत की अर्थव्यवस्था के उदारीकरण के बाद से, भारतीय कंपनियों ने आईएसओ 9000 मानकों को तेजी से अपनाकर लागत दक्षता और वैश्विक गुणवत्ता मानकों में अपनी प्रतिस्पर्धा का प्रदर्शन किया है। भारत खुद को एक वैश्विक विनिर्माण शक्ति के रूप में स्थापित कर रहा है, बेहतर गुणवत्ता भारतीय काॅर्पोरेशन्स के लिए भारत की विनिर्माण महत्वाकांक्षाओं को बढ़ावा देने का केंद्र बिंदु बन गई है। हिंदुस्तान जिंक के लिये ग्राहक प्रसन्नता हमारे सभी प्रयासों के केंद्र में है, उत्पाद और सेवा उत्कृष्टता को बढ़ावा देती है। इस विश्व गुणवत्ता दिवस पर, हम अपने व्यवसाय के हर पहलू में कुल गुणवत्ता प्रबंधन के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं। जिंक, लेड और सिल्वर के उत्पादन में विनिर्माण उत्कृष्टता से लेकर खरे मानदंडों तक, हम अपने ग्राहकों को एक विशिष्ट प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त और बेजोड़ मूल्य प्रदान करने के लिए हर कदम पर गुणवत्ता को प्राथमिकता दे रहे हैं।
हिन्दुस्तान जिंक विश्व में सबसे विविध जिंक उत्पाद पोर्टफोलियो में से एक प्रदान करता है, ग्राहकों के साथ मिलकर उनकी विशिष्ट और गतिशील आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए काम करता है। कंपनी स्पेशल हाई-ग्रेड जिंक, हाई ग्रेड ज़िंक, प्राइम वेस्टर्न ज़िंक, लो ड्रॉस स्पेशल हाई ग्रेड जंबो जिं़क, कंटीन्यूअस गैल्वेनाइजिंग ग्रेड ज़िंक, हिंदुस्तान ज़िंक डाई कास्टिंग अलॉय 3, हिंदुस्तान ज़िंक डाई कास्टिंग अलॉय 5, रिफाइंड लेड, सिल्वर का उत्पादन करती है और सक्रिय रूप से ग्राहकों के साथ मिलकर उनके विनिर्देशों के अनुसार उत्पाद विकसित करती है। कंपनी का ग्राहक-पहला दृष्टिकोण चल रहे उत्पाद नवाचार को प्रेरित करता है, इसके सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राहकों के साथ मिलकर अत्याधुनिक अनुसंधान और तकनीकी विशेषज्ञता के माध्यम से उभरती चुनौतियों का समाधान करने के लिए सहयोग करता है। यूरोप, दक्षिण अमेरिका, एशिया प्रशांत और मध्य पूर्व में फैले 40 से अधिक देशों में उपस्थिति के साथ, हिन्ंदुस्तान जिंक विश्व में शीर्ष गुणवत्ता वाले उत्पादों को वितरित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

हिन्दुस्तान जिंक, वेदांता समूह की कंपनी है, विश्व की दूसरी सबसे बड़ी एकीकृत जिंक उत्पादक और तीसरी सबसे बड़ी चांदी उत्पादक है। हिंदुस्तान जिंक को एस एंड पी ग्लोबल कॉर्पोरेट सस्टेनेबिलिटी असेसमेंट 2023 द्वारा धातु और खनन श्रेणी में विश्व की सबसे सस्टेनेबल कंपनी के रूप में मान्यता दी गई है, जो इसकी परिचालन उत्कृष्टता, नवाचार और अग्रणी ईएसजी प्रथाओं को दर्शाता है। कंपनी ने एशिया के पहले कम कार्बन ग्रीन जिंक ब्रांड इकोजेन को भी लॉन्च किया। रिन्यूएबल एनर्जी के उपयोग से उत्पादित, इकोजेन का कार्बन फुटप्रिंट प्रति टन जिंक उत्पादन में 1 टन कार्बन समतुल्य से कम है, जो वैश्विक औसत से लगभग 75 प्रतिशत कम है। हिंदुस्तान जिंक एक प्रमाणित 2.41 गुना वाटर पाॅजिटिव कंपनी है और 2050 तक या उससे पहले नेट जीरो उत्सर्जन प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। धातु और खनन उद्योग में अग्रणी कंपनी के रूप में, हिंदुस्तान जिंक एक सस्टेनेबल भविष्य की दिशा में ग्लोबल एनर्जी ट्रांसमिशन के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण धातुओं को प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

Related posts:

एचकेजी ऑपन ऑफर के माध्यम से हिस्सेदारी हासिल करेंगे शुगर उद्योगपति श्री कट्टी

श्रद्धांजलि सभा में अशोकजी की स्मृति

Indira IVF hits a first in India, inaugurates its 100th infertility treatment centre

नरेंद्र धाकड़ आउटस्टैंडिंग इंजीनियरिंग सर्विसेज टू सोसाइटी अवार्ड से सम्मानित

Vedanta readies for post-Covid economic recovery, strengthens its Advisory Board by appointing forme...

एसईए- सॉलिडारिडाड एवं वोडाफोन ने बूंदी में सरसों उत्पादक किसानों के लिए प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित कि...

ओकी एलईडी टीवी की उच्च गुणवत्ता वाली रेन्ज राजस्थान में लॉंच

जिंक फुटबाल अकादमी ने अंडर-18 दोस्ताना मुकाबले में एफसी गोवा को हराया

Hindustan Zinc and Serentica Renewables strengthen partnership, augment RE Power to 530 MW

Flipkart adds over 14,000 kiranas for delivery in Northern India ahead of the festive season

लॉन्ड्री की नई परिभाषा : भारत में एरियल के लॉन्ड्री पॉड लॉन्च हुए

विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में महिलाओं का मार्ग प्रशस्त कर रहा हिन्दुस्तान जिंक