नारायण सेवा शाखा सम्मेलन सम्पन्न

उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान के दो दिवसीय अखिल भारतीय शाखा सम्मेलन में कोविड-19 से प्रभावित गरीब व बेरोजगार परिवारों तक भोजन, राशन और चिकित्सा आदि की निःशुल्क सेवाएं नियमित रखने का निर्णय किया गया।
    संस्थान संस्थापक पद्मश्री कैलाश ‘मानव’ ने विभिन्न शहरों से आए संस्थान के शाखा प्रभारियों को ऐसे परिवारों का निरन्तर सर्वे करने और उन तक समय पर मदद पहुंचाने को कहा। सम्मेलन के दूसरे दिन संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल के सानिध्य में शाखाओं द्वारा चल रहे सेवा कार्यों की समीक्षा की गई। राजमल शर्मा आगरा, कैलाश चौधरी  अहमदाबाद, जतन सिंह भाटी दिल्ली, तरूण नागदा राजकोट, ललित लोहार मुम्बई, अचल सिंह सूरत, प्रकाशनाथ कोलकाता, मनीष खण्डेलवाल जयपुर, महेन्द्र रावत हैदराबाद, राकेश शर्मा चंडीगढ़, गणपत रावल गुड़गांव, जमनाशंकर भोपाल ने उनके क्षेत्र में कोरोना काल में अब तक की सेवाओं के प्रतिवेदन प्रस्तुत किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *