एचडीएफसी बैंक परिवर्तन और आईआईएससी में एमओयू

उदयपुर। एचडीएफसी बैंक परिवर्तन ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साईंस (आईआईएससी) के साथ मैमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर किए। इस एमओयू के मुताबिक, एचडीएफसी बैंक परिवर्तन ने बागची-पार्थसारथी हॉस्पिटल, आईआईएससी बैंगलोर के तीन विंग्स का सहयोग करने के लिए 107.76 करोड़ रु. का योगदान देने का संकल्प लिया है। बैंक का सहयोग प्राप्त करने वाले ये तीन विंग हैं – कार्डियोलॉजी विंग, रेडियोलॉजी विंग और इमरजेंसी मेडिसीन विंग।
आईआईएससी बैंगलोर अपने बैंगलुरू परिसर के अंदर एक पोस्टग्रेजुएट मेडिकल स्कूल के साथ एक मल्टी-स्पेशियल्टी, नॉट-फॉर-प्रॉफिट, 832-बेड वाला हॉस्पिटल, बागची-पार्थसारथी हॉस्पिटल स्थापित कर रहा है। यह हॉस्पिटल साल 2024 के अंत तक पूरी तरह से फंक्शनल हो जाएगा और एमडी/पीएचडी विद्यार्थियों के पहले बैच का प्रवेश साल 2025 में लिया जाएगा।
एचडीएफसी बैंक ने क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा का ढांचा मजबूत करने के लिए पहली बार आईआईएससी बैंगलोर के साथ गठबंधन किया है। पहले पाँच सालों (2025-2029) में आईआईएससी बैंगलोर के साथ एचडीएफसी बैंक की साझेदारी द्वारा निम्नलिखित परिवर्तन आएंगे – कार्डियोलॉजी विंग में आउटपेशेंट सेक्शन में लगभग 1,83,000 मरीज और इन पेशेंट सेक्टर में 18,300 मरीज आएंगे और यहां पर कम से कम 20 सुपर स्पेशियलिस्ट डॉक्टरों को प्रशिक्षित किया जाएगा रेडियोलॉजी विंग में पहले पाँच सालों में अनुमानित 4,28,326 मरीज आएंगे और यहां पर 20 सुपर स्पेशियलिस्ट डॉक्टरों को प्रशिक्षित किया जाएगा एवं इमरजेंसी मेडिकल विंग का लाभ 56,304 मरीजों को मिलेगा और यहां पर 50 सुपर स्पेशियलिस्ट डॉक्टरों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
एचडीएफसी बैंक में ग्रुप हेड, ईएसजी एवं सीएसआर, बिजऩेस फाईनेंस व स्ट्रेट्जी, एडमिनिस्ट्रेशन एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर, मिस आशिमा भट्ट ने कहा कि आईआईएससी बैंगलोर के साथ एचडीएफसी बैंक की साझेदारी देश में स्वास्थ्य सेवा और चिकित्सा ढांचा मजबूत करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है। यह नया हॉस्पिटल और मेडिकल स्कूल न केवल पूरे क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा की जरूरतों को पूरा करेगा बल्कि फिजिशियन-वैज्ञानिकों की एक नई पीढ़ी का विकास भी करेगा। एचडीएफसी बैंक ने सदैव राष्ट्र-निर्माण की गतिविधियों में सहयोग किया है और मेडिकल स्कूल/हॉस्पिटल देश के लिए सतत स्वास्थ्य के लक्ष्य एवं नीतियों का माहौल बनाएगा। यह क्लिनिकल शोध एवं प्रशिक्षण के एक मॉडल के रूप में काम करेगा जिसका अनुकरण पूरे देश में किया जा सकेगा। इस सफर में हम आईआईएससी बैंगलोर के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्साहित हैं।
प्रोफेसर गोविंदन रंगराजन, डायरेक्टर, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साईंस ने कहा कि 113 सालों तक विज्ञान एवं इंजीनियरिंग में उत्कृष्टता हासिल करने के बाद आईआईएससी ने बागची-पार्थसारथी हॉस्पिटल और आईआईएससी मेडिकल स्कूल की स्थापना के साथ ही क्लिनिकल शोध का एक नया सफर शुरू किया है। हमें खुशी है कि हमारी इस नई पहल में एचडीएफसी बैंक एक मुख्य साझेदार है और हॉस्पिटल में तीन महत्वपूर्ण विंग्स – कार्डियोलॉजी, रेडियोलॉजी एवं इमरजेंसी मेडिसीन की स्थापना में सहयोग कर रहा है। हम इस देश में स्वास्थ्य सेवा का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए एचडीएफसी बैंक के साथ इस गठबंधन को मजबूत करने के लिए आशान्वित हैं।

Related posts:

एचडीएफसी बैंक ने नई पहल “ अनस्टॉपेबल-करके दिखाउंगी ” शुरू की

विश्वराज शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड फार्मास्युटिकल ग्रेड चीनी का उत्पादन करेगी

हाई - टेक पाइप्स ने रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर से 105 करोड़ रुपये का ऑर्डर प्राप्त किया

OYO rolls out discounts for students appearing for JEE, NEET and other State Examinations, sets up e...

Hindustan Zinc inaugurates skill development centre to empower local youth

पोलार्ड से एबी डि विलियर्स तक 12 क्रिकेटर्स, जिन्होंने आईपीएल में #BreakTheBeard चैलेंज स्वीकार किया

दरीबा स्मेल्टिंग कॉम्प्लेक्स को ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल द्वारा फाइव-स्टार रेटिंग

Smile Train India Strengthens Support To Cleft Patients During COVID19

फेस्टिव दिवाली सेल के लिए कोटक ने ऐमज़ॉन डॉट इन से की साझेदारी

HDFC Bank aims to regain credit card market share in 3-4 quarters

Hindustan Zinc Becomes the World’s Largest Integrated Zinc Producer

जिंक फुटबॉल अकादमी ने जीता राजस्थान स्टेट लीग 2021 का खिताब