जयपुर में पहले इंटरनेशनल जैम ज्वैलरी शो का शुभारंभ

जैम एण्ड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन कौंसिल के इस आयोजन में विश्व के 48 देशों के प्रतिनिधि कर रहे हैं शिरकत

उदयपुर  जैम एण्ड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन कौंसिल की ओर से आज यहां सीतापुरा स्थित जेईसीसी में पहले इंटरनेशनल जैम एण्ड ज्वैलरी शो का शुभारंभ किया गया। इस आयोजन में विश्व के 48 देशों के 8000 से अधिक बायर्स और 500 से अधिक एक्जीबिटर्स हिस्सा ले रहे हैं।

इस अवसर पर कौंसिल के चेयरमैन कॉलिन शाह ने इस आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि इस शो का मकसद स्थानीय जैम एण्ड ज्वैलरी निर्माताओं को एक्सपोर्ट के लाभ और उससे जुडने के बारे में जानकारी देना है। वर्तमान में इस कौंसिल के 8000 सदस्यों में से केवल 2500 सदस्य ही एक्सपोर्ट  कर पा रहे हैं, इसका कारण है उन्हें एक्सपोर्ट के बारे में जानकारी का अभाव होना है। उन्होंने कहा कि जैम एण्ड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन कौंसिल भारत को जैम हब बनाने के लिए प्रयासरत है और आषा है कि इस दिशा में जल्द ही जयपुरवासियों को यह सौगात मिल सकेगी तथा यह घरेलू निर्माताओ के लिए काफी लाभकारी होगा। इस अवसर पर आर. अरूलानन्दन, डायरेक्टर, वाणिज्य विभाग भारत सरकार, दिलीप शाह संयोजक इंटरनेशनल एक्जीबिशन जीजेईपीसी, रीजनल चेयरमैन निर्मल बरडिया, कलर जैम स्टोन पैनल के संयोजक विजय केडिया और जीजेईपीसी, के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सब्यसाची रे भी उपस्थित रहे।

श्री शाह ने कोरोना के पहले दौर मे इस उद्योग को काफी नुकसान उठाना पड़ा है लेकिन विगत छह माह में हालात सामान्य है। उन्होंने बताया कि भारत की जीडीपी में जैम एण्ड ज्वैलरी इण्डस्ट्रीज का योगदान 7 से 10 प्रतिशत है वहीं यह सेक्टर 5 मिलियन लोगों को रोजगार उपलब्ध करवा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत विश्व के कुल 400 बिलियन एक्सपोर्ट में 10 प्रतिशत योगदान दे रहा है, वर्तमान में अमेरिका विश्व का सबसे बड़ा निर्यातक है जो विश्व के कुल निर्यात का 50 प्रतिशत माना जाता है। उन्होंने जानकारी दी कि गत वितीय वर्ष में जैम एण्ड ज्वैलरी उद्योग में 56 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है। वित वर्ष 2020-21 में भारत ने 39.15 बिलियन डॉलर करीब 3 लाख करोड़ रुपए का जैम एण्ड ज्वैलरी एक्सपोट किया वित वर्ष 2021 में भारत ने कुल 25.40 बिलियन डॉलर का निर्यात किया था। भारत के सकल निर्यात में जैम एण्ड ज्वैलरी का बड़ा योगदान होता है।

उन्होंने बताया कि मार्च में जैम एण्ड ज्वैलरी का कुल निर्यात 4.33 प्रतिशत से बढ़ कर 3.39 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले वित वर्ष की समान अवधि के 3.40 बिलियन डॉलर के मुकाबले 0.46 प्रतिशत कम है। श्री शाह ने बताया कि वैश्विक  बजार में भारत का निर्यात 54 प्रतिशत बढ़ गया है।

इससे पूर्व उद्घाटन सत्र में कौसिंल के पदाधिकारियों द्वार दीप प्रज्जवलन के बाद जीजेईपीसी के चेयरमैन कॉलिन शाह ने कहा कि यह पहला इंटरनेशनल शो है और जयपुर में लिए यह गौरव की बात है कि इतना बड़े आयोजन की मेजबानी गुलाबी शहर कर रहा है। उन्होंने इस तीन दिवसीय आयोजन के कार्यक्रमों की जानकारी दी तथा अगले एक वर्ष के दौरान होने वाले अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों जानकारी दी तथा बताया कि अगले साल जयपुर मे इसी स्तर का आयोजन किया जाएगा।

वाणिज्य एवं उद्योग मत्रांलय के प्रतिनिधि अरुलानंदन ने अपने स्वागत भाषण में बताया कि देश की जीडीपी में इस उद्योग का योगदान काफी रहा है और यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के निर्धारित लक्ष्यों को पूरा कर चुका है। इस अवसर पर कौंसिल के पदाधिकारियों ने इस आयोजन में योगदान करने वाले विभिन्न देशों और भारत के सहयोगियों का पुष्प गुच्छ और शॉल पहना कर स्वागत किया।

Related posts:

जावर माइंस सखी शक्ति फेडरेशन की वार्षिक सभा में नव कार्यकारिणी का गठन

उदयपुर जिंक सिटी में होने वाली वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन के लिए रजिस्टेªशन शुरू

नमन अग्रवाल ने की असहाय मजदूरों के लिए भोजन सेवा

THREE ZINC FOOTBALL ACADEMY PLAYERS SELECTED FOR RAJASTHAN SANTOSH TROPHY TEAM

HDFC Bank scales up 3rd edition of Festive Treats 10 times with 10,000+ offers

लेकसिटी में टोयोटा ने लॉन्च की नई कैमरी

ग्रामीण अर्थव्यवस्था में पुनरुत्थान की वजह से राजस्थान में बढ़ेगा ग्रामीण आवास

Motorola launches motorola edge 50

सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया की 51वीं एजीएम और अवॉर्ड समारोह

नारायण सेवा संस्थान का 35वां सामूहिक विवाह समारोह

पेटीएम ने पेश किया एलपीजी सिलिंडर बुकिंग पर 1,000 तक का रोमांचक कैशबैक ऑफर

हिंदुस्तान जिंक की सखी पहल से सशक्त हो रही 25 हज़ार से अधिक ग्रामीण और आदिवासी महिलाएं