डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ महाराणा प्रताप की 484वीं जयंती पर विशेष पूजा-अर्चना कर 484 किग्रा के लड्डू का भोग धराएंगे 

उदयपुर : महाराणा प्रताप स्मारक समिति मोती मगरी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 484वीं जयंती ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया रविवार (9 जून) को विधि-विधान व भक्ति-भाव के साथ मनाएगी। समिति सचिव सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि समिति अध्यक्ष व महाराणा प्रताप वंशज डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ रविवार को अलसुबह चेतकारूढ़ महाराणा प्रताप की प्रतिमा की विशेष पूजा-अर्चना कर 484 किग्रा के लड्डू का भोग धराएंगे। डॉ. मेवाड़ वेदपाठी ब्राह्मणों के वेदमंत्रों के उच्चारण के साथ प्रतापी प्रताप का विशेष पूजन करेंगे। जयंती की पूर्व संध्या पर शनिवार को प्रताप प्रतिमा के समक्ष 484 दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। इससे पहले शुक्रवार को समिति अध्यक्ष डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने प्रताप जयंती की तैयारियों का जायजा लिया और 9 जून को सुबह 8 से शाम 6 बजे तक मोती मगरी स्थित प्रताप स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित करने आने वाले सभी महानुभावों को निशुल्क प्रवेश प्रदान करने के निर्देश दिए। प्रताप जयंती की तैयारियों के चलते स्मारक पर शनिवार 8 जून को दोपहर 1 बजे से 9 जून को सुबह 8 बजे तक सभी महानुभावों का प्रवेश वर्जित रहेगा। 7 दिवसीय सेवा कार्यों की शृंखला के 5वें दिन शुक्रवार को समिति की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को 484 से ज्यादा भोजन के पैकेट्स वृद्धाश्रमों में वितरित किए गए।

Related posts:

जेके टायर को 22 प्रतिशत वृद्धि के साथ अब तक का सर्वोच्च राजस्व लाभ में 31 प्रतिशत की वृद्धि

समूह गान प्रतियोगिता “राष्ट्र वंदना 2023” का आयोजित

उदयपुर में दिखा दुर्लभ प्रजाति का ब्लैक हेडेड रॉयल स्नैक

संयुक्त निदेशक डॉ. शर्मा ने संभाला कार्यभार

इंटरनेशनल ओलिंपियाड में उदयपुर के छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

JLR India achieves highest ever Q1 sales with 102% YoY growth

कोकिलाबेन, अनिल एवं टिना अंबानी ने किये श्रीजी प्रभु की श्याम घटा के दर्शन

वेदांता के बाल्को मेडिकल सेंटर ने कैंसर मुक्त भारत के लिए विजन तैयार किया

एरियल पुरुषों से करता है कपड़े धोने की अपील

नैम्सकॉन 2022 में गीतांजली से डॉ. सुमन, डॉ. करुणा और डॉ. मेधा को एनएएमएस सदस्यता

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना में उदयपुर नंबर वन रैंक पर पहुंचा

HDFC Bank signs agreement with Export Import Bank of Korea

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *