‘सबसे सस्ते 5 दिन’ ऑफर 22 जनवरी से

उदयपुर। ‘सबसे सस्ते 5 दिन’ का आयोजन  22 से 26 जनवरी तक देशभर के सभी बिग बाजार स्टोर, बिग बाजार जेन नेक्स्ट और हाइपर सिटी स्टोर्स में किया जाएगा। ‘सबसे सस्ते 5 दिन’ उस समय आया है, जब हर भारतीय परिवार कम बजट में ज्यादा से ज्यादा खरीदारी की तलाश में है। धमाकेदार डील्स, कॉम्बो ऑफर और फूड, फैशन, होम फर्निशिंग, लगेज, किचनवियर और रोजमर्रा के सामानों पर शानदार छूट की वजह से इस बार बिग बाजार के ‘सबसे सस्ते 5 दिन’ बड़ा और बेहतर होगा।
बिग बाजार के सीईओ सदाशिव नायक ने कहा कि ऑफर के दौरान खाने पीने के सामानों की बड़ी रेंज पर सबसे कम कीमत, दो खरीदो एक मुफ्त पाओ, फैशन उत्पादों पर फ्लैट 50 प्रतिशत छूट, 13,505 रुपए कीमत वाला होम किचन कॉम्बो आधे दाम से भी कम 4,999 में, 39,990 रुपए की 43 इंच कोर्यो टीवी सिर्फ 14,999 में और एरिस्टोक्रेट, सफारी, कैमलिएंट, स्काईबैग जैसे ब्रांड्स के ट्रॉली बैग पर फ्लैट 70 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जाएगा।
सदाशिव नायक ने कहा कि हर परिवार को रोजमर्रा के घरेलू सामान और फैशन उत्पादों की जरूरत होती है। इसी जरूरत का ख्याल रखते हुए हमने इस साल के ‘सबसे सस्ते 5 दिन’ को पिछले साल के मुकाबले कहीं ज्यादा बड़ा और धमाकेदार बनाया है। इन 5 दिनों के दौरान ग्राहकों को अपने पैसे की सबसे ज्यादा कीमत वसूलने के साथ अपने घरों में ढेरों खुशियां लाने का मौका मिलेगा। ऑफर के दौरान दिव्यांगों, बुजुर्गों, गर्भवती और छोटे बच्चों के साथ खरीदारी करने आने वाली महिलाओं को पहले बिलिंग की सुविधा मुहैया कराई जायेगी। इसके अलावा 10 या इससे कम प्रोडक्ट वालों की भी लाइन में लगने की जरूरत नहीं है, वो मोबाइल एक्सप्रेस काउंटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Related posts:

सनातन परंपरा और गांधीजी केवल भारत में ही हो सकते हैं : आरिफ मोहम्मद खान

शिव नारायण ज्वैलर्स ने 8 गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स® जीत कर इतिहास रच...

विश्व एड्स दिवस मनाया

अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में सेंट एन्थोनिज के छात्रों का चयन

Hindustan Zinc’s Double Sweep at CII-ITC Sustainability Award 2022

दिव्यांगजन स्वावलम्बन यात्रा का किया स्वागत

प्रभु श्रीनाथजी की हवेली में जन्माष्टमी उत्सव मना धूमधाम से

"श्रीराम की अयोध्या" पुस्तक पर सिटी पैलेस में व्याख्यान

फील्ड क्लब क्रिकेट कार्निवल

नारायण सेवा के दिव्यांग कलाकारों ने स्टंट से किया दर्शकों को मंत्रमुग्ध

Mankind Pharma signs up with Glenmark Pharmaceuticals for co-marketing of Remogliflozin Etabonate in...

नारायण सेवा संस्थान का उखलियात में मेडिकल एवं सहायता शिविर सम्पन्न