‘सबसे सस्ते 5 दिन’ ऑफर 22 जनवरी से

उदयपुर। ‘सबसे सस्ते 5 दिन’ का आयोजन  22 से 26 जनवरी तक देशभर के सभी बिग बाजार स्टोर, बिग बाजार जेन नेक्स्ट और हाइपर सिटी स्टोर्स में किया जाएगा। ‘सबसे सस्ते 5 दिन’ उस समय आया है, जब हर भारतीय परिवार कम बजट में ज्यादा से ज्यादा खरीदारी की तलाश में है। धमाकेदार डील्स, कॉम्बो ऑफर और फूड, फैशन, होम फर्निशिंग, लगेज, किचनवियर और रोजमर्रा के सामानों पर शानदार छूट की वजह से इस बार बिग बाजार के ‘सबसे सस्ते 5 दिन’ बड़ा और बेहतर होगा।
बिग बाजार के सीईओ सदाशिव नायक ने कहा कि ऑफर के दौरान खाने पीने के सामानों की बड़ी रेंज पर सबसे कम कीमत, दो खरीदो एक मुफ्त पाओ, फैशन उत्पादों पर फ्लैट 50 प्रतिशत छूट, 13,505 रुपए कीमत वाला होम किचन कॉम्बो आधे दाम से भी कम 4,999 में, 39,990 रुपए की 43 इंच कोर्यो टीवी सिर्फ 14,999 में और एरिस्टोक्रेट, सफारी, कैमलिएंट, स्काईबैग जैसे ब्रांड्स के ट्रॉली बैग पर फ्लैट 70 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जाएगा।
सदाशिव नायक ने कहा कि हर परिवार को रोजमर्रा के घरेलू सामान और फैशन उत्पादों की जरूरत होती है। इसी जरूरत का ख्याल रखते हुए हमने इस साल के ‘सबसे सस्ते 5 दिन’ को पिछले साल के मुकाबले कहीं ज्यादा बड़ा और धमाकेदार बनाया है। इन 5 दिनों के दौरान ग्राहकों को अपने पैसे की सबसे ज्यादा कीमत वसूलने के साथ अपने घरों में ढेरों खुशियां लाने का मौका मिलेगा। ऑफर के दौरान दिव्यांगों, बुजुर्गों, गर्भवती और छोटे बच्चों के साथ खरीदारी करने आने वाली महिलाओं को पहले बिलिंग की सुविधा मुहैया कराई जायेगी। इसके अलावा 10 या इससे कम प्रोडक्ट वालों की भी लाइन में लगने की जरूरत नहीं है, वो मोबाइल एक्सप्रेस काउंटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Related posts:

खान एवं खान के बाहर सुरक्षा के लिये प्राथमिकता से ही देश का विकास संभव - प्रभात कुमार

पिम्स हॉस्पिटल, उमरड़ा में गुजरात के नवजात जुड़वाँ शिशुओं का सफल उपचार

मूक बधिर बच्चों ने जिंक परिवार के साथ दिया प्रकृति सरंक्षण का संदेश

राजस्थान के कौस्तुभ ने हिन्दुस्तान जिंक और स्मृतियां टैलेंट हंट ‘प्रतिभा‘ का विजेता बनकर विश्वस्तर प...

Krishi Seva Kendra inaugurated at Rampura Agucha under Hindustan Zinc’s flagship project Samadhan

कृषि क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा राजस्थान : मुख्यमंत्री

पिम्स में दाहिने फैंफड़े की गांठ का सफल उपचार

ब्रांड आइडिया बेहतर रोजगार, उद्यमिता अवसरों के स्मार्ट समाधान के रूप में ‘नेटवर्किंग’ को पेश किया

ट्रेण्ड्स ने ब्राण्ड न्यू विंटर वियर लाइन कलेक्शन लांच किया

अंतर्राष्ट्रीय जिंक एसोसिएशन भारत में हिंदुस्तान जिंक की मेजबानी में जिंक कॉलेज का आयोजन करेगा

यशोदा देवी प्रथम विधानसभा की प्रथम महिला विधायक

launches its First Corporate Centre in the Lake City of Udaipur; 193rd in India