‘सबसे सस्ते 5 दिन’ ऑफर 22 जनवरी से

उदयपुर। ‘सबसे सस्ते 5 दिन’ का आयोजन  22 से 26 जनवरी तक देशभर के सभी बिग बाजार स्टोर, बिग बाजार जेन नेक्स्ट और हाइपर सिटी स्टोर्स में किया जाएगा। ‘सबसे सस्ते 5 दिन’ उस समय आया है, जब हर भारतीय परिवार कम बजट में ज्यादा से ज्यादा खरीदारी की तलाश में है। धमाकेदार डील्स, कॉम्बो ऑफर और फूड, फैशन, होम फर्निशिंग, लगेज, किचनवियर और रोजमर्रा के सामानों पर शानदार छूट की वजह से इस बार बिग बाजार के ‘सबसे सस्ते 5 दिन’ बड़ा और बेहतर होगा।
बिग बाजार के सीईओ सदाशिव नायक ने कहा कि ऑफर के दौरान खाने पीने के सामानों की बड़ी रेंज पर सबसे कम कीमत, दो खरीदो एक मुफ्त पाओ, फैशन उत्पादों पर फ्लैट 50 प्रतिशत छूट, 13,505 रुपए कीमत वाला होम किचन कॉम्बो आधे दाम से भी कम 4,999 में, 39,990 रुपए की 43 इंच कोर्यो टीवी सिर्फ 14,999 में और एरिस्टोक्रेट, सफारी, कैमलिएंट, स्काईबैग जैसे ब्रांड्स के ट्रॉली बैग पर फ्लैट 70 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जाएगा।
सदाशिव नायक ने कहा कि हर परिवार को रोजमर्रा के घरेलू सामान और फैशन उत्पादों की जरूरत होती है। इसी जरूरत का ख्याल रखते हुए हमने इस साल के ‘सबसे सस्ते 5 दिन’ को पिछले साल के मुकाबले कहीं ज्यादा बड़ा और धमाकेदार बनाया है। इन 5 दिनों के दौरान ग्राहकों को अपने पैसे की सबसे ज्यादा कीमत वसूलने के साथ अपने घरों में ढेरों खुशियां लाने का मौका मिलेगा। ऑफर के दौरान दिव्यांगों, बुजुर्गों, गर्भवती और छोटे बच्चों के साथ खरीदारी करने आने वाली महिलाओं को पहले बिलिंग की सुविधा मुहैया कराई जायेगी। इसके अलावा 10 या इससे कम प्रोडक्ट वालों की भी लाइन में लगने की जरूरत नहीं है, वो मोबाइल एक्सप्रेस काउंटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Related posts:

वीआईएफटी में डिजिटल एरा लाइटिंग एंड कैमरा टैक्निक पर वर्कशॉप सम्पन्न

डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने प्रभु श्रीराम की विशेष पूजा-अर्चना कर मेवाड़ में सुख-समृद्धि की कामना की

अल्टीमेट पार्टी डेस्टिनेशन के लिए ‘क्लब रोडीज’ लॉन्च

आचार्यश्री महाश्रमण के दीक्षा कल्याण महोत्सव पर होगा आठ दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन

Hindustan Zinc Transforming the Lives of over 2 Lakh Underprivileged and Specially Abled Children

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को डी.लीट. की मानद उपाधि

बाराबंकी में मानव सेवा के महायज्ञ का हुआ समापन

एथर एनर्जी ने उदयपुर में अपना पहला रिटेल आउटलेट खोला

रामराज्य की परिकल्पना में मानव जाति के साथ समस्त जीवों और प्रकृति का कल्याण निहित : मुख्यमंत्री

MKM Football Tournament Concludes its 44thEdition in #ZincCity in a nail-biting finale - Doon Star F...

Hindustan ZincTrains its 1st ever All Women Underground First Aid Batch

गीतांजली का कोन्वोकेशन 11 को