सूक्ष्म, लघु व मध्यम व्यापारियों के लिए वरदान है मार्ग ईआरपी की डिजिटल पहल

उदयपुर। बिजनेस मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर बनाने वाली भारत की अग्रणी कम्पनी मार्ग ईआरपी राज्य के सूक्ष्म, लघु व मध्यम व्यापारियों के लिए सफलता, वृद्धि और व्यवसाय करने में आसानी प्रदान करने वाले एक भरोसेमंद प्रौद्योगिकी साझेदार के रूप में तेजी से उभर रहा है। कंपनी ने अगले तीन वर्षों में राज्य के 60 प्रतिशत से अधिक सूक्ष्म, लघु व मध्यम व्यापारियों को अपनी नवीनतम तकनीक व किफायती सॉफ्टवेयर से सही मायनों में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस प्रदान करने का लक्ष्य रखा है।
मार्ग ईआरपी के प्रबंध संचालक सुधीर सिंह ने कहा कि जुलाई 2017 में पूर्ण रूप से टैक्स स्ट्रक्चर बदलने पर व्यापारियों में बहुत भय एवं आशंका थी कि नए टैक्स को कैसे सीखेंगे, कैसे व्यापार करेंगे परन्तु मार्ग ईआरपी सॉफ्टवेयर के उपयोग से व्यापारियों को अपनी जीएसटी रिटर्न्स भरने एवं इ-वे बिल बनाने का आसान माध्यम मिल गया। देश के हर राज्य के छोटे तथा मध्यम व्यापारी वर्ग की दिक्कतों को पूरी तरह समझने के लिए हमने दिन रात एक कर दिए। राजस्थान में हमारे तकरीबन 500 चैनल पार्टनर्स ने हर छोटे बड़े जिले में जाकर व्यापारियो से बात की। हमारी अनुसन्धान और विकास टीम ने छोटी से छोटी समस्या को ध्यान में रखते हुए भविष्य की तकनीकों का सही इस्तेमाल करते हुए सरल, सहज, सुलभ तथा किफायती सॉफ्टवेयर व समाधान बनाये। हमारी इन नयी तकनीकों का लाभ उठाते हुए आज राज्य का हर व्यापारी तकनीक के साथ सामंजस्य बैठाकर अपने व्यापार को उन्नति दे रहा है।
मार्ग ईआरपी को इन्वेंट्री में विशेषज्ञता मिली जो किसी भी व्यवसाय के लिए सबसे जटिल चीज है, एकाउंटिंग तकनीकों की पेशकश की और सहज मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से सबकुछ एकीकृत किया। मार्ग ईआरपी में 21 से अधिक व्यापार क्षेत्रों के लिए सरल और किफायती समाधानों को पूरा करने वाले 200 से अधिक लोगों की एक मजबूत आरएंडडी टीम है। अपने दस लाख से अधिक उपयोगकर्ताओं, लाख से अधिक एक्टिव कस्टमर्स, एक्सक्लूसिव सेल्स एंड सपोर्ट मास्टर पार्टनर्स, 8000 से अधिक फीट ऑन स्ट्रीट और 800 से अधिक कर्मचारियों के साथ मिलकर मार्ग, सूक्ष्म, लघु व मध्यम व्यापारियों के लिए टेक्नोलॉजी को प्रतिदिन बेहतर बना रहा है।

Related posts:

वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूकजिक फेस्टिवल ने कर्टेन रेजर की मेजबानी कर 6ठे संस्करण की घोषणा की

HDFC Ltd. to merge into HDFC Bank effective July 1, 2023

ITI Asset Management Company launches Large & Mid Cap Fund

प्रसिद्ध उद्योगपति धनराज नथवानी ने किये श्रीजी प्रभु की आरती की झांकी के दर्शन

India Post Payments Bank enter into MoU with Hindustan Zinc to offer financial inclusion services to...

Limelight’s CVD Diamond Jewellery Now Available at Pristine Diamonds, Udaipur

अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या

वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल 2025 का दूसरा दिन

‘वाणिज्य शिक्षा : चुनौतियां एवं संभावना’ पर राज्यस्तरीय सेमिनार

दिव्यांगजनों ने ट्राईसाइकिल रैली निकाल दिया मताधिकार का सन्देश

Melorra Launches Four Festive Collections, delivers across India

400 Special students and Hindustan Zinc Volunteers come together to “Paint for Joy”under Jeevan Tara...