उदयपुर। उदयपुर सहकारी उपभोक्ता थोक भण्डार लि. द्वारा कॉप दिवाली फेस्ट योजना ( दिनांक 11.09.23 से 12.11.23 ) के तहत दूसरा मिनी ड्रा जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.शिवसिंह सारंगदेवोत, भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर मोहब्बतसिंह राठौड़, शक्तिसिंह कारौही एवं महेंद्रसिंह आगरिया द्वारा कंप्यूटर से लक्की ड्रा निकाले गए ।
भंडार महाप्रबंधक आशुतोष भट्ट ने बताया कि मिनी ड्रा में प्रथम पुरस्कार हीरो एचएफ-100 मोटरसाइकिल के विजेता ऋतिक श्रीमाली कूपन नं 15171 रहे, द्वितीय पुरस्कार वाशिंग मशीन केल्वीनेटर 7 केजी के विजेता धर्मेन्द्र आमेटा कूपन नं. 19553 एवं भानु प्रतापसिंह राठौड़ कूपन नं. 20724 रहे, तृतीय पुरस्कार केन स्टार ओटीजी 17 लीटर के विजेता ललितसिंह राठौड़ कूपन नं 20635, शिवेन चावला कूपन नं 12315 एवं चेतनकुंवर चौहान कूपन नं. 23526 रहे ।
सांत्वना पुरस्कार के रूप में सेलो मार्क-2 टिफिन के 51 विजेता रहे । सभी विजेताओं के परिणाम भंडार की वेबसाईट www.thokbhandar.com पर उपलब्ध है।
इस मौके पर भंडार महाप्रबंधक आशुतोष भट्ट ने अतिथियों को इस योजना की विस्तृत जानकारी दी। सभी पुरस्कार के विजेताओं को फोन पर बधाई दी गई ।
कार्यक्रम दौरान भूपाल हाउसिंग कॉ आपरेटिव सोसायटी के असायक अनिमेष पुरोहित, क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी राजकुमार खाडिया, नाहरसिंह पडिहार एवं शास्त्री सर्किल सुपर मार्केट के उपभोक्ता, भण्डार कर्मचारी आदि उपस्थित थे।