जिंक फ्रॉस्ट एंड सुलिवन सस्टेनेबिलिटी अवार्ड्स से सम्मानित

उदयपुर। हिंदुस्तान जिंक के पंतनगर मेटल प्लांट को फ्रॉस्ट एंड सुलिवन सस्टेनेबिलिटी अवार्ड्स में चैलेंजर्स अवार्ड – मीडियम बिजनेस, प्रोसेस सेक्टर एवं सेफ्टी एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। ये पुरस्कार हाल ही में आयोजित वर्चुअल इंडिया सस्टेनेबिलिटी लीडरशिप समिट 2020 में फ्रॉस्ट एंड सुलिवन और टीईआरआई द्वारा संयुक्त रूप से हिन्दुस्तान जिंक पंतनगर संयंत्र द्वारा सस्टेनेबिलिटी और बिजनेस प्रेक्टिसेज के लिए प्रदान किए गए। पुरस्कार पंतनगर मेटल प्लांट के हेड ओ एंड एम हिमांशु छाबड़ा को प्रदान किया गए।
पुरस्कार सस्टेनेबिलिटी को प्रभावी तरीके से अपनाने और वेदांता की बेस्ट प्रेक्टिसेज को प्रभावी तरीके से अपनाने के लिए दिए गए प्रस्तुतीकरण पर दिया गया। इसे सस्टेनेबिलिटी स्टेªेटेजी, गवर्नेन्स, इथिक्स, वाटर एण्ड मैनेजमेंट, आक्यूपेश्नल हैल्थ और सोसायटी जैसे 13 अलग अलग मापदण्डों पर मुल्यांकन किया गया। एक्सीलेंस अवार्ड कंपनी द्वारा सुरक्षा की उत्कृष्टता, प्रयासों की सराहना और बेस्ट प्रेक्टिस को लागू करने के प्रदान किया गया। सुरक्षा अनुभव के लिए अग्रणी, सुरक्षा नीतियों और लक्ष्यों, खतरों की पहचान और नियंत्रण, अग्नि सुरक्षा, आदि जैसे 19 विशिष्ट मापदंडों के आधार पर मूल्यांकन किया गया। फ्रॉस्ट एंड सुलिवन और टीईआरआई के विशेषज्ञों की एक टीम द्वारा प्रतिभागियों को पीपल, प्लेनेट, परपज़ एण्ड पार्टनरशिप के आधार पर मूल्यांकन और बेंचमार्क किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *