आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ का इनोवेटिव टर्म प्रोडक्ट – रोगों से प्रभावित होने के बावजूद मिलेगा लाइफ कवर

उदयपुर। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने आईसीआईसीआई प्रू प्रीशियस लाइफ को लॉन्च किया है। यह उद्योग की पहली ऐसी टर्म योजना है, जिसे विशेष रूप से ऐसे ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है, जिन्हें अपनी मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों और रोगों से प्रभावित होने के कारण लाइफ कवर हासिल करने में मुश्किल आती है।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर श्री पुनीत नंदा ने कहा कि टर्म इंश्योरेंस प्लान परिवार के कमाई करने वाले सदस्य के निधन के कारण परिवार को होने वाली आमदनी के नुकसान से सुरक्षा प्रदान करते हैं। बहुत सारे ऐसे लोग जो मधुमेह, उच्च रक्तचाप, उच्च कोलेस्ट्राॅल, मोटापा और यहां तक कि कैंसर या किसी अन्य सर्जरी के बाद सफलतापूर्वक ठीक हो गए ह, उन्हें जीवन कवर मिलना मुश्किल हो जाता है और इस तरह वे अपने परिवारों की सुरक्षा के लिए अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने में असमर्थ हो जाते हैं। ऐसे लोगों को अपने स्वास्थ्य को कायम रखने की दिशा में तो काम करना ही होता है, साथ ही वे सुरक्षा कवच के बिना असुरक्षित भी महसूस करते हैं। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएचएफएस-4) का अनुमान है कि 15 से 49 वर्ष की आयु में, 10.5 प्रतिशत शहरी महिलाएं और 13.2 प्रतिशत शहरी पुरुष हाई ब्लड शुगर से पीडित हैं। सर्वे में आगे अनुमान लगाया गया है कि समान आयु वर्ग में 9.6 प्रतिशत शहरी महिलाएं और 15.1 फीसदी शहरी पुरुष उच्च रक्तचाप से प्रभावित हैं।

आईसीआईसीआई प्रू प्रीशियस लाइफदरअसल एक ऐसा इनोवेटिव टर्म इंश्योरेंस प्लान है, जो सेहत संबंधी विभिन्न स्थितियों की बारीकियों को समझते हुए ग्राहकों को उपयुक्त लाइफ कवर प्रदान करता है। यह उत्पाद ग्राहकों को उनकी मौजूदा स्वास्थ्य संबंधी स्थितियों के साथ एक ऐसी राह प्रदान करता है, जिसमें यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनके परिवार के पास उनकी अनुपस्थिति में उनके जीवन को जारी रखने के लिए आवश्यक वित्तीय संसाधन हों। यह प्रोडक्ट पॉलिसी की अवधि के दौरान ग्राहकों को एक बार या नियमित रूप से प्रीमियम का भुगतान करने की सुविधा प्रदान करता है। ग्राहक यह भी चुन सकते हैं कि उनका परिवार दावा राशि कैसे प्राप्त करता है, यह एकमुश्त भी हो सकता है या नियमित मासिक आय अथवा दोनों का मिला-जुला रूप भी हो सकता है।

पुनीत नंदा ने कहा कि टर्म प्लान आमतौर पर उन ग्राहकों को लाइफ कवर प्रदान करने पर केंद्रित होते हैं जो स्वस्थ हैं लेकिन दूसरी तरह हमारे पास आबादी का एक बडा वर्ग ऐसा भी है, जो एक या एक से अधिक जीवनशैली से संबंधित स्थितियों या अन्य बीमारियों से प्रभावित है। इस वर्ग के लोगों के लिए जीवन कवर प्राप्त करना मुश्किल होता है और इस तरह उनके सामने अपने परिवार को आर्थिक रूप से कमजोर छोडने के अलावा कोई विकल्प नहीं होता। उन्होंने कहा कि आईसीआईसीआई प्रू प्रीशियस लाइफ एक अभिनव उत्पाद है जिसे विशेष रूप से इस आवश्यकता को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। उन्हें एक उपयुक्त जीवन कवर प्रदान करते हुए हम अपने ग्राहकों को उनके परिवारों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने में मदद करते हैं। हमारा मानना है कि ऐसे अभिनव उत्पादों को सरल प्रक्रियाओं के साथ जोडा जाए, तो देश में जीवन बीमा की पैठ को और बढाया जा सकता है।

Related posts:

राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा देबारी में राज्य अंडर-17 बालिका शिविर का सफल आयोजन

फ्लिपकार्ट के साथ भारत के उद्यमियों की प्रेरक यात्रा

ग्रामीण कारीगरों, एसएचजी और सूक्ष्म उद्यमियों के लिए कार्यशाला का आयोजन

मोटोरोला ने लॉन्च किया मोटो जी85 5G

Hindustan Zinc achievesIntegrated ISO Systems certification for its IT Systems

Max Life Insurance scales new heights with its Claims Paid Ratio atan all-time high of 99.22% in the...

एचडीएफसी बैंक ने पीएम स्वनिधि योजना के लिए माइक्रो-क्रेडिट सुविधा शुरू की

ग्रामीण क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य हेतु संजीवनी है हिन्दुस्तान जिंक की स्माइल ऑन व्हील्स

स्कॉडा ऑटो इंडिया ने जुलाई में सेल्स में 234 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की

नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल ने किए 14 साल पूरे

FedEx Survey Shows Indian SMEs Believe Growth in E-Commerce to Continue, Even as COVID Restrictions ...

शराब से लिवर ही नहीं, डायबिटीज, कैंसर जैसी घातक बीमारियां भी होती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *