इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक और एचडीएफसी बैंक में साझेदारी

उदयपुर। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) एवं एचडीएफसी बैंक ने अर्धशहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आईपीपीबी के ग्राहकों को विभिन्न बैंकिग उत्पादों एवं सेवाओं की पेशकश के लिये एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये है। इस समझौते के तहत बगैर बैंक एवं कम सेवा वाले क्षेत्रों को लक्षित किया गया है। आईपीपीबी के 4.7 करोड़ से ज्यादा ग्राहक जिनमें लगभग 90 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों में रहते है, इस साझेदारी से लाभान्वित होने की उम्मीद है।

यह रणनीतिक गठबंधन आईपीपीबी को अपनी अभिनव डोर स्टेप बैंकिग सेवा के माध्यम से पहुंच कायम कर उन्हें वित्त तक पहुंच सहित वहनीय एवं विविधिकृत पेशकश प्रदान करेगा। माइक्रोएटीएम्स एवं बायामैट्रिक उपकरणों से सुसज्जित 2 लाख डाक सेवा प्रदाताओं ( डाकियों और ग्रामीण डाक सेवको) के साथ आईपीपीबी विभिन्न ग्राहक वर्गो की जरूरतों और आवश्यकताओं को पूरा करता है, साथ ही एक सहायक बैंकिग मॉडल को सक्ष्म करके अंतिम छोर तक डिजिटल अपनाने को आसान बनाने के लिये भी प्रतिबद्ध है।

इस साझेदारी से एचडीएफसी बैंक का लक्ष्य पूरे भारत में आईपीपीबी की 650 शाखाओं एवं 1,36,000 से ज्यादा बैंकिग ऐक्सेस पांइट्स के मजबूत एवं व्यापक वितरण नेटवर्क का लाभ उठाकर अपने वित्तीय समावेशन अभियान को और मजबूत करना है।

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ, श्री जे वेंकटरामु ने कहा, “बैंकिंग को ग्राहकों के दरवाजे पर लाकर, आईपीपीबी देश भर में वित्तीय समावेशन परिदृश्य को लगातार बदल रहा है और नया आकार दे रहा है। हमारा प्रयास विभिन्न नागरिक-केंद्रित सेवाओं की पेशकश करने वाले एक एकीकृत मंच का निर्माण करना है, जिसमें ऋण देने वाले भागीदारों के सहयोग से डिजिटल प्रौद्योगिकियों और वैकल्पिक डेटा स्रोतों का लाभ उठाकर डोर स्टेप क्रेडिट शामिल है। एचडीएफसी बैंक के साथ यह महत्वपूर्ण साझेदारी समावेशी, डिजिटल रूप से संचालित और सामाजिक बैंकिंग पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने की दिशा में एक कदम है।”

सुश्री स्मिता भगत, कंट्री हेड – जीआईबी, सीएससी, ई-कॉमर्स, स्टार्ट-अप्स और इंक्लूसिव बैंकिंग इनिशिएटिव्ज ग्रुप, एचडीएफसी बैंक ने कहा, “एचडीएफसी बैंक कई माध्यमों से वित्तीय समावेशन का समर्थन कर रहा है और यह साझेदारी उस दिशा में एक और कदम है। यह गठबंधन हमें अपने श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ उत्पादों और सेवाओं को भारत के दूरस्थ कोनों में लाखों आईपीपीबी ग्राहकों तक पहुंच कायम करने का अवसर प्रदान करेगा ।”

एचडीएफसी बैंक के लिए भी यह एक महत्वपूर्ण गठजोड़ है क्योंकि यह अपने ग्राहकों की पहुंच को अंतिम छोर तक बढ़ाने में मदद करेगा।

आईपीपीबी का उत्पाद पोर्टफोलियो व्यापक है और इसमें बचत और चालू खाता, 24×7 तत्काल धन हस्तांतरण, आधार सक्षम भुगतान प्रणाली, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना सहित डीबीटी और छात्रवृत्ति का भुगतान, बिल और उपयोगिता भुगतान, डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र, तीसरे पक्ष के उत्पाद और ऐसी अन्य सेवाएं शामिल है।

Related posts:

70 प्रतिशत से अधिक मिर्गी के मामलों में दवाओं से ही सफल उपचार : डॉ. मनीष कुलश्रेष्ठ

एचडीएफसी बैंक के एक्सप्रेस कार लोन को ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में ‘श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ लेंडिंग समाधान’...

हिंदुस्तान जिंक की चंदेरिया लेड-जिंक स्मेल्टर आरआईएनए द्वारा एसए 8000: 2014 स्टेण्डर्ड प्रमाणन

फ्लिपकार्ट ने किया त्योंहारी सीज़न का आगाज़

अब होगा त्योहार से पहले एक और धमाकेदार त्योहार

Amazon announces Great Indian Festival

पारस हेल्थकेयर का आगरा में कोई अस्पताल नहीं

Leveraging Technology and Advancing Innovation: Hindustan Zinc walking the ESG talk

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा शिवपुरा में निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण

प्रीमियमाइजेशन ट्रेंड का लाभ उठाते हुए जेके टायर राजस्थान में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करेगा

राजस्थान रॉयल्स की नई जर्सी का अनावरण

HDFC Bank Parivartan launches scholarship to support national andinternational level women athletes