वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल कल्याणकारी कार्यो के लिये ‘एशियन बिजनेस अवार्ड्स 2021‘ से सम्मानित

उदयपुर। देश की प्रमुख धातु, खनन और ऑयल एवं गैस की प्रमुख उत्पादक कंपनी वेदांता के चेयरमैन, प्रमुख उद्योगपति एवं समाज सेवी अनिल अग्रवाल को एशियन बिजनेस अवार्ड 2021 में उनके द्वारा समाजहित हेतु किये गये कल्याणकारी कार्यो के लिये प्रतिष्ठित फिलैन्थ्रपी अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
इस वर्ष 19 नवंबर को लंदन में आयोजित समारोह में अनिल अग्रवाल को वेदांता के अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा समुदाय में सकारात्मक और स्थायी बदलाव हेतु सामाजिक हित हेतु उत्कृष्ट कार्यो के लिये यह सम्मान दिया गया। फाउंडेशन द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, पानी, स्वच्छता और स्थायी जीवन पर ध्यान देने के साथ समाज हित को प्राथमिकता एवं प्रमुखत दी जाती है। इस परोपकारी दृष्टि को साकार करने के उद्देश्य से अनिल अग्रवाल फाउंडेशन की स्थापना की गई है।
अनिल अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि ‘‘मैं इस पुरस्कार को प्राप्त करने पर गौरवान्वित हूं। यूके अवसरों का देश है और इसने मुझे बहुत कुछ दिया है। समाजहित हेतु कल्याणकारी कार्य मेरे लिये प्राथमिकता है, मुझे समाज को पुनः देकर संतुष्टि मिलती है।‘‘

एशियन बिजनेस अवार्ड, ब्रिटेन के सबसे अधिक प्रचलित अंग्रेजी भाषा के एशियाई समाचार पत्र, ईस्टर्न आई द्वारा आयोजित किया जाता है। इस वर्ष 23वें पुरस्कार समारोह, सर्वाधिक सफल उद्यामियों की वार्षिक सभा में में विजेताओं को सम्मानित किया गया।
अनिल अग्रवाल फाउंडेशन के सीईओ, डॉ भास्कर चटर्जी ने कहा, “हम इस पुरस्कार को प्राप्त कर विनीत एवं सम्मानित हैं। हम सदैव समाज के उत्थान और संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं। अनिल अग्रवाल फाउंडेशन की स्थापना हमारे समुदायों की रक्षा और उन्हें प्रदान करने के लिए सतत और समावेशी विकास की सुविधा के लिए की गई है। इस प्रकार के प्रतिष्ठित पुरस्कार हमारे समाज हित के लिए योगदान हेतु हमारे प्रयासों मान्यता एवं हमें और अधिक और बेहतर करने की प्रेरणा देता है।
अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा देश में समाजोत्थान हेतु पोषण, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य देखभाल, पशु कल्याण और बुनियादी स्तर के खेलों पर ध्यान देने के साथ ही राज्यों में गांवों को कोरोना महामारी से मुक्त करने के लिय 5,000 करोड़ रुपये के निवेश से योजना प्रारंभ की गयी है। अनिल अग्रवाल ने पहले ही अपनी संपत्ति का 75 प्रतिशत सामाजिक भलाई और जनता के उत्थान के लिए देने का संकल्प लिया है। वह द गिविंग प्लेज में भी शामिल हुए, जो वैश्विक समाजसेवियों की पहल है, संपत्ति का अधिकांश हिस्सा समाजहित एवं कल्याणकारी कार्यों के लिए देने हेतु प्रतिबद्ध है।

Related posts:

नया गिनी$ज वल्र्ड रिकॉर्ड स्थापित करके ओरल हैल्थ के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए कोलगेट के कीप इंडिय...
जेके टायर एण्ड इंडस्ट्रीज का नया टीवीसी अभियान लॉन्च
लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन द्वारा हिंदुस्तान जिंक की सिल्वर रिफाइनरी पुनःप्रमाणित
एमवे इंडिया ने नवप्रवर्तन में बड़ी छलांग लगाते हुए गमीज और जेली स्ट्रिप्स फॉर्मेट में सप्लीमेंट्स की...
Celebrate Holi with herbal colours made by women associated with the Sakhi project
एमवे इंडिया ने स्वस्थ जीवन बनाने के लिए उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित किया, राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाया
जिंक ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी लीडरशिप में तीन अवार्डस से सम्मानित
एचडीएफसी बैंक परिवर्तन ने 10.19 करोड़ लोगों और 9000 से अधिक गांवों को प्रभावित किया
Slice launches its new summer campaign with Katrina Kaif
श्री सीमेंट की बुजुर्गों की सीएसआर परियोजना ‘प्रणाम’
भारत में टेक्नो के ग्राहकों की संख्या 8 मिलियन पहुंची ; ग्रेट टेक्नो‍ फेस्टिवल के विजेताओं की घोषणा
Hindustan Zinc’s Rampura Agucha Mine wins top awardat the International Convention on Quality Contro...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *