राष्ट्रीय दृष्टिहीन क्रिकेट चैंपियनशिप -2019 में गोवा को पराजित कर राजस्थान फाइनल में

पूल बी में मध्यप्रदेश को केरल ने 10 विकेट से हराया


उदयपुर। राष्ट्रीय दृष्टिहीन क्रिकेट चैंपियनशिप 2019 के दूसरे दिन रविवार को राजस्थान ने अपने दूसरे मैच में गोवा को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। इससे पूर्व राजस्थान ने अपने उद्घाटन मैच में प. बंगाल को हराया था।
नारायण सेवा संस्थान के एयरपोर्ट रोड डबोक स्थित नारायण दिव्यांग स्पोर्ट्स एकेडमी  मैदान पर राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया ।गोवा की टीम ने बीस ओवर के मैच में 7 विकेट गंवाकर राजस्थान को 175 रन का कठिन लक्ष्य दिया। गोवा के हरफनमौला खिलाड़ी संदीप ने 54 गेंदों में चार चौकों की मदद से 64 रन बनाए तथा राजस्थान के 3 विकेट भी चटकाए । संदीप के साथ राहुल डामोर ने अच्छा साथ निभाते हुए 40 गेंदों में 49 रन के व्यक्तिगत स्कोर का योगदान किया। गोवा की टीम को रनआउट के एक के बाद एक 6 झटके लगे।
क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया एवं राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ द ब्लाइंड के संयुक्त तत्वावधान में चल रही इस चैंपियनशिप में गोवा के मजबूत लक्ष्य का पीछा राजस्थान ने धीमी गति से किया। 51 रन के स्कोर पर जब उसके 3 विकेट गिर गए तो लगा कि गोवा इस मुकाबले को अपनी झोली में समेट लेगा। तभी पांचवें क्रम पर बैटिंग करने आए इरफान ने प्रदीप सिंह के साथ गोवा की गेंदबाजी की जो धुनाई शुरू की, उससे मायूस राजस्थान के खेमे में जबरदस्त उत्साह देखा गया । इन दोनों खिलाड़ियों ने 50 गेंदों में 80 रन की साझेदारी कर राजस्थान टीम की जीत की नींव को पुख्ता कर दिया। इरफान ने 3 चौकों की सहायता से मात्र 28 बॉल में 46 रन बनाए। राजस्थान ने 3 गेंद और 4 विकेट शेष रहते हुए निर्धारित लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया । पूल ए के फाइनल में अपनी जगह बना ली। इरफान को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
*केरल की मध्य प्रदेश पर जीत* पूल बी के दूसरे मैच में केरल की टीम ने मध्यप्रदेश को 10 विकेट से हराया। मध्य प्रदेश की टीम 17.1 ओवर में 102 के स्कोर पर ही ढेर हो गई ।केरल ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग को चुना।  मध्य प्रदेश के 8 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके ।ज्ञानी विश्वकर्मा और रामपाल ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो क्रमशः 20 और 19 रन बना सके। केरल की ओर से अब्दुल और शाहजहां ऐसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने दो-दो विकेट गिराए तथा  सुजीत और वेणुगोपाल ने एक-एक विकेट लिया। मध्य प्रदेश के 4 खिलाड़ी रन आउट हुए ।केरल  की सलामी जोड़ी के मनीष  (55 )और विष्णु( 39)  नाबाद  रहते हुए रहते हुए मात्र 8.5 ओवर में आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया।मनीष अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी है जिन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि पूल  ए की पश्चिमी बंगाल और गोवा तथा पुल बी की गुजरात और केरल की टीमों के बीच सोमवार प्रातः मैच खेले जाएंगे।

Related posts:

फिनो बैंक की राजस्थान के अंदरूनी इलाकों में विस्तार की योजना
JK Organisation conducts Blood Donation Camps
स्मृतियां का 22वां संस्करण
महिला दुग्ध किसानों ने आईडीएफ वल्र्ड डेयरी समिट 2022 में अपनी शक्ति दिखाई
मुकेश कलाल मुख्य संरक्षक तथा चेतन जैन सचिव मनोनीत
अकादमी पहुंची लेखक के द्वार, डॉ. भानावत को किया सम्मान समर्पण
सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा अभियान के तहत सीपीआर फर्स्ट एड प्रशिक्षण कार्यशाला एवं सम्मान समारोह आयोजित
अणुव्रत अमृत महोत्सव पर इको फ्रेंडली फेस्टिवल कार्यक्रम आयोजित
आर्ची आर्केड में नव्य मंगल
JioMart and SMART Stores announce the celebration of the biggest Indian festival with the ‘Bestival ...
नि:शुल्क मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण का समापन
21 Women Trainees secure 100 % Placement in renowned companies through Hindustan Zinc’s Zinc Kaushal...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *