सखी महिलाएं अपने उत्पादों को समृद्ध कर उद्योग का रूप दे- सुनील दुग्गल

हिन्दुस्तान जिंक के सीइओ द्वारा पुठोली में सखी उत्पादन केन्द्र का उद्घाटन

उदयपुर।ग्रामीण महिलाओं के स्वरोजगार को सुनिष्चित करने के लिये हिन्दुस्तान जिंक द्वारा संचालित सखी परियोजना के तहत संचालित सखी उत्पादन केन्द्र पुठोली  का उदघाटन जिंक के मुख्यकार्यकारी अधिकारी सुनील दुग्गल एवं पुठोली सरपंच कोमल वैश्णव द्वारा किया गया।

उद्घाटन समारोह में सखी महिलाओं ने कूमकुम तिलक लगाकर अतिथियों  का स्वागत किया । इस अवसर पर सुनील दुग्गल ने  केन्द्र पर महिलाओं द्वारा बनाये गये उत्पादों का अवलोकन किया और उनके आत्मविष्वास और अभिरूचि की देखते हुए सखी केंद्रो से बने उत्पादों को बडे उद्योग में विस्तार देने का विजन साझा किया ताकि सभी आसपास के गांवों की महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर सृजित हो ।

इस मौके पर पुठोली के वरिश्ठ जनप्रतिनिधि राधेष्याम वैष्णव, चंदेरिया लेड स्मेल्टर के निदेषक पंकज षर्मा ,हिन्दुस्तान जिंक बिजनेस एक्सीलेंस प्रधान राजेष कुण्डू पायरो इकाई प्रधान कमोद सिंह ,हेड टेक्नॉलोजी सेल राजेष लुहाडिया, हेड प्रषासन ऋशिराज सिंह षेखावत ,हेड सीएसआर विषाल अग्रवाल, अरूणा चीता ,स्वेतलाना साहू, मंजरी फाउण्डेशन से नरेष नयन, अजय कुमार एवं गोपाल वैष्णव षामिल हुए।

उल्लेखनीय है कि हिन्दुस्तान जिंक ओैर मंजरीफाउण्डेशन द्वारा संचालित सखी परियोजना के अन्तर्गत गत ३ सालों से जिंक इकाइयों के आसपास के १४ पंचायत के ४५ गांव में ४३०७ ग्रामीण महिलाए सखी कार्यक्रम से जुडकर ३७० स्वयं सहायता समुहों के गठन  से ३४ ग्राम संगठन और सखी फेडरेशन तक एक जुट होकर सामाजिक और आर्थिक स्तर पर स्वावलंबन की दिषा में निरंतर आगे बढ रही है जिन्हें गुणवत्तापूर्ण उत्पाद बनाने का नियमित प्रषिक्षण देकर जिंक की और से सहयोग ओर दिषा प्रदान की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *