काँक्रीटो ग्रीन – न्युवोको का नया हाई परफॉर्मेंस सीमेंट राजस्थान में लॉन्च

उदयपुर। न्युवोको विस्टास कॉर्प. लि. ने अपने सबसे नवीन और पर्यावरण के अनुकूल सीमेंट संस्करण में से एक, काँक्रीटो ग्रीन लाँच किया। यह हाई परफॉर्मेंस सीमेंट अन्य सीमेंट प्रकार की तुलना में 25 प्रतिशत कम पानी का उपयोग करता है, जिससे उन क्षेत्रों में भी भवन निर्माण सामग्री उद्योग के लिए रास्ते खुले हैं जहाँ पानी की कमी है। काँक्रीटो ग्रीन को राजस्थान में लॉन्च किया गया और अब इस उत्पाद को देश के अन्य बाजारों में उतारा जाएगा।

सुश्री मधुमिता बासु, चीफ स्ट्रेटजी एण्ड मार्केटिंग ऑफिसर ने कहा कि काँक्रीटो ग्रीन के साथ, न्युवोको निर्माण उद्योग के लिए हरियाली और स्मार्ट समाधान प्रदान करने की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत कर रहा है। राजस्थान देश के सबसे कम वर्षा वाले क्षेत्रों में से एक है जहाँ पीने योग्य पानी की पहुँच भी काफी मुश्किल है। ऐसे में एक ऐसा उत्पाद पेश करना, जिसके लिए न केवल कम पानी की आवश्यकता हो; बल्कि जो अंतिम संरचना की मजबूती भी बढ़ाता है, यह रेगिस्तान राज्य में काँक्रीटो ग्रीन लाँच करने के लिए हमारी प्रेरणा बना। हमने इस संकल्पना पर उन उपभोक्ताओं के साथ बड़े पैमाने पर संशोधन किया है जो इस आवश्यकता को समझते हैं और स्मार्ट, सुरक्षित और स्थायी उत्पाद प्रदान करने में हमारे विश्वास की पुष्टि करते हैं।

मुंबई में न्युवोको के कंस्ट्रक्शन डेवलपमेंट एंड इनोवेशन सेंटर (सीडीआईसी) में विकसित, काँक्रीटो ग्रीन को लम्बी अवधि में पर्यावरणीय प्रभाव को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। अनुसंधान के अनुसार, भारत के 54 प्रतिशत क्षेत्र उच्च-से-उच्च जल तनाव का सामना कर रहे हैं। अकेले राजस्थान राज्य के आठ जिलों में वर्ष 2018 में वर्षा की कमी थी। इसलिए काँक्रीटो ग्रीन जैसा उत्पाद सिकुड़ती जल तालिका के संरक्षण के लिए अनुकूल है। काँक्रीटो ग्रीन 50 किलोग्राम बॉक्स फोल्ड बैग में उपलब्ध है जो कि बेहतर टैंपर-प्रूफ और नमी-प्रूफ पैकेजिंग है, जो सीमेंट की गुणवत्ता और ताजगी बनाए रखने में मदद करता है।

Related posts:

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 3 अक्टूबर को सुविवि के दीक्षांत समारोह में लेंगी भाग

तीसरी नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट चैम्पियनशिप-2022 में हरियाणा और यूपी फाइनल में

रोबोटिक्स तकनीक से इलाज प्राप्त मरीजों के लिए आयोजित वॉकाथॉन, घुटने के प्रतिस्थापन सर्जरी के लाभों प...

एचडीएफसी बैंक के बेहतर कार्य परिणाम

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 1 मार्च को उदयपुर दौरे पर

पीआईएमएस उमरड़ा में अत्याधुनिक तकनीक वाली नई सीटी स्केन मशीन का हुआ उद्घाटन

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में वर्टिगो क्लिनिक की हुई शुरुआत

दामोदर रोपवेज़ इंफ्रा लि. ने नीमच माता रोपवे परियोजना का उद्घाटन किया

Hindustan Zinc kickstartsShiksha Sambal Summer Camps for over 1500 rural & tribal students

Pacific Dental College and Hospital, Debari among top 30 Dental colleges of India, NIRF ranking atte...

जेके टायर की शुद्ध आय में 31 प्रतिशत की वृद्धि

Ather Energy strengthens its presence in Rajasthan, opens its first retail outlet  in Udaipur