काँक्रीटो ग्रीन – न्युवोको का नया हाई परफॉर्मेंस सीमेंट राजस्थान में लॉन्च

उदयपुर। न्युवोको विस्टास कॉर्प. लि. ने अपने सबसे नवीन और पर्यावरण के अनुकूल सीमेंट संस्करण में से एक, काँक्रीटो ग्रीन लाँच किया। यह हाई परफॉर्मेंस सीमेंट अन्य सीमेंट प्रकार की तुलना में 25 प्रतिशत कम पानी का उपयोग करता है, जिससे उन क्षेत्रों में भी भवन निर्माण सामग्री उद्योग के लिए रास्ते खुले हैं जहाँ पानी की कमी है। काँक्रीटो ग्रीन को राजस्थान में लॉन्च किया गया और अब इस उत्पाद को देश के अन्य बाजारों में उतारा जाएगा।

सुश्री मधुमिता बासु, चीफ स्ट्रेटजी एण्ड मार्केटिंग ऑफिसर ने कहा कि काँक्रीटो ग्रीन के साथ, न्युवोको निर्माण उद्योग के लिए हरियाली और स्मार्ट समाधान प्रदान करने की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत कर रहा है। राजस्थान देश के सबसे कम वर्षा वाले क्षेत्रों में से एक है जहाँ पीने योग्य पानी की पहुँच भी काफी मुश्किल है। ऐसे में एक ऐसा उत्पाद पेश करना, जिसके लिए न केवल कम पानी की आवश्यकता हो; बल्कि जो अंतिम संरचना की मजबूती भी बढ़ाता है, यह रेगिस्तान राज्य में काँक्रीटो ग्रीन लाँच करने के लिए हमारी प्रेरणा बना। हमने इस संकल्पना पर उन उपभोक्ताओं के साथ बड़े पैमाने पर संशोधन किया है जो इस आवश्यकता को समझते हैं और स्मार्ट, सुरक्षित और स्थायी उत्पाद प्रदान करने में हमारे विश्वास की पुष्टि करते हैं।

मुंबई में न्युवोको के कंस्ट्रक्शन डेवलपमेंट एंड इनोवेशन सेंटर (सीडीआईसी) में विकसित, काँक्रीटो ग्रीन को लम्बी अवधि में पर्यावरणीय प्रभाव को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। अनुसंधान के अनुसार, भारत के 54 प्रतिशत क्षेत्र उच्च-से-उच्च जल तनाव का सामना कर रहे हैं। अकेले राजस्थान राज्य के आठ जिलों में वर्ष 2018 में वर्षा की कमी थी। इसलिए काँक्रीटो ग्रीन जैसा उत्पाद सिकुड़ती जल तालिका के संरक्षण के लिए अनुकूल है। काँक्रीटो ग्रीन 50 किलोग्राम बॉक्स फोल्ड बैग में उपलब्ध है जो कि बेहतर टैंपर-प्रूफ और नमी-प्रूफ पैकेजिंग है, जो सीमेंट की गुणवत्ता और ताजगी बनाए रखने में मदद करता है।

Related posts:

राज्यपाल ने एमपीयूएटी के 16वें दीक्षांत समारोह में की शिरकत

उदयपुर में कोरोना के रोगियों का ग्राफ़ घटकर 7.38 प्रतिशत पर

सफल होने के लिए मन की एकाग्रता जरूरी: संजय शास्त्री

लोकसभा आम चुनाव- 2024

वाणिज्य लैब हेतु प्रिंटर भेंट 

पक्षियों के लिए 50 परिंडे लगाए

योग क्रिया से शरीर की कार्यक्षमता को बढ़ाया जा सकता है - डाॅ. कर्नाटक

डॉ. विक्रम शाह “हेल्थकेयर पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर 2023” से सम्मानित

बंदूक की दुकान में ब्लास्ट से मालिक समेत दो की मृत्यु

वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल 2022 के संगीत से सुरीली होगी लेकसिटी

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा ओडा में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम

नारायण सेवा का 39वां दिव्यांग एवं निर्धन सामूहिक विवाह 25-26 को