108 कुंडिय गायत्री महायज्ञ की समीक्षा बैठक सम्पन्न

उदयपुर। गायत्री शक्तिपीठ सर्वऋतु विलास द्वारा उदयपुर में होने वाले 108 कुंडिय गायत्री महायज्ञ की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। यह महायज्ञ 3 से 6 नवम्बर तक फतह स्कूल में होगा। बैठक में अब तक की तैयारी की जानकारी व्यस्थापक के. सी. व्यास ने दी और राज्यपाल, विधानसभाध्यक्ष एवं विभिन्न राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधियों को निमंत्रण देने हेतु प्रभारी नियुक्त किये।
यज्ञशाला प्रभारी योगेश पानेरी ने मिट्टी के हवन कुंड बनाने की कार्य योजना प्रस्तुत की। श्रीमती प्रमोद सनाढ्य ने गर्भोत्सव संस्कार की देते हुए इसे दोपहर 2 से 4 तक करने की जानकारी दी। कलश एवं सद्ग्रंथ प्रभारी अर्जुन सनाढ्य एवं श्रीमती शारदा सनाढ्य ने कलश रूट की जानकारी दी। विनोद पांडे एवं प्रेमनारायण द्विवेदी ने जल प्रबंधन एवं बिजली व्यवस्था की रूपरेखा प्रस्तुत की। भोजनशाला प्रभारी ने वस्तुदान की लिस्ट के अनुसार खाद्य सामग्री 20 अक्टूबर से पूर्व प्राप्त करने पर जोर दिया। बैठक में इस बात पर सहमति व्यक्त की गई कि जो कोई भी खाद्य सामग्री देना चाहे उसे स्वीकार किया जाएगा। बैठक में ललित पानेरी, हेमंत श्रीमाली ने विचार रखे। इस अवसर पर रामस्वरूप पंचोली के शतायु होने पर पुष्पवर्षा से उनका स्वागत कर उनके स्वस्थ रहने की प्रार्थना की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *