सीम्स अस्पताल मे एक आटो-चालक पिता के दो वर्षीय बच्चे का लिवर प्रत्यारोपण

यह उपचार प्राप्त करने पहला बच्चा बना

उदयपुर। विरासत से मिली लीवर की घातक बीमारी से पीडित दो वर्षीय हिरवा का कोविड जैसे कठिन समय मे अहमदाबाद के सीम्स अस्पताल मे लीवर प्रत्यारोपण किया गया है। उसकी जीवनदाता युवा माता ने ही बच्चे को अपना लीवर देकर जीवनदान दिया। लीवर प्रत्यारोपण चिकित्सा क्षेत्र मे ना केवल सीम्स ने भी अभूतपूर्व सफलता हासिल की है, बल्कि यह अनमोल चिकित्सा कारगार भी साबित हुई है ।
गौरतलब है कि सफल सर्जरी से पहले हिरवा के परिवार के समक्ष बहुत सारी कठिनाईया थी। उसके पिता एक आटो-चालक है और वे इलाज का खर्च भी नही उठा सकते थे। वे पहले भी इस बीमारी से एक भाई बहन खो चुके थे। इसके अलावा कोविड महामारी के संकट मे अंग प्रत्यारोपण के आसपास के खतरो को और बढा दिया था । सबसे प्रमुख बात यह थी कि एक छोटा सा बच्चा रोगी था । हालांकि सफल लिवर प्रत्यारोपण के संघर्ष मे दो साल के बच्चे हिरवा ने पूरा साथ दिया ।
उल्लेखनीय है कि इस लिवर प्रत्यारोपण की टीम का नेतृत्व डॉ. बीसी राय सम्मानित डॉ. आनंद खखर कर रहे थे। कोविड 19 की महामारी ने सीम्स अस्पताल को इसे और अधिक चुनौतीपूर्ण बना दिया था। सीम्स अस्पताल के चेयरमैन डॉ. केयूर परिख ने बताया कि पूरी ईमानदारी और कठिन समय मे मिले समर्थन से हमने अपनी पूरी ताकत बच्चे के सफल लिवर प्रत्यारोपण मे लगा दी। उन्होंने कहा कि इस सर्जरी के बाद हिरवा धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहा है। मै सीम्स फाउंडेशन, मिलाप और हिरवा की माता जिसने लिवर दान दिया और स्वैच्छिक रक्तदाताओ का आभार व्यक्त करता हूृँ हिरवा की सफल सर्जरी चिकित्सा क्षेत्र ने हमारे आशा और विश्वास को पुर्नस्थापित करती है।
ट्रांसप्लांट टीम के निदेशक डॉ. धीरेन शाह ने कहा कि हमे इसे संभव बनाने मे गुजरात सरकार से महत्वपूर्ण मदद मिली। हम जयंती रवि और डॉ. राघवेन्द्र दीक्षित के आभारी है, जिन्होने हमे इस कोविड जैसी परिस्थिति मे स्वीकृति प्रदान की ।
गौरतलब है कि सीम्स मे लिवर ट्रांसप्लांट कार्यक्रम केवल छह महीने पुराना है और अब हमारे पास लिवर प्रत्यारोपण की सफलता दर 100 प्रतिशत है। जिसमे अब तक कोई मृत्यू नही हुई है। अब तक पांच जीवनदाता लिवर प्रत्यारोपण सहित छह लिवर प्रत्यारोपण अब तक किए जा चुके है। ये सभी स्वस्थ है क्योकि इन सबके बिना लिवर प्रत्यारोपण क्षेत्र मे आसानी से लक्ष्य हासिल नही किया जा सकता था ।
अस्पताल की ट्रांसप्लांट टीम डॉ. गौरव पटेल, डॉ. अमित चितलिया, डॉ. हिमांशु शर्मा, डॉ. प्राची ब्रह्मभट्ट, श्री प्रफुल्ल अचार, और एनेस्थेटिस्ट डॉ. निरेन भवसार, डॉ. दीपक देसाई भी मौजूद थे। इसके अलावा आनन्द खखर जिन्होने लिवर प्रत्यारोपण मे अपनी अग्रणी भूमिका निभाई है ।
चिकित्सा क्षेत्र मे सीम्स अस्पताल ने ऊचाईयो को तो छुआ ही है साथ ही कई नए कीर्तिमान भी स्थापित किए है। जिसमे गुजरात मे एकमात्र हार्ट ट्रांसप्लांट कार्यक्रम भी शामिल है। कोविड-19 की महामारी के दौरान यह सबसे विश्वसनीय निजी अस्पताल के रुप मे उभरा है। सीम्स जेसीआई-सयुक्त आयोग इंटरनेशनल(यूएसए) एनएबीएच (नेशनल एक्रिडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल एंड हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स) और एनबीएल (नेशनल एक्रिडिटेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन लेबोरटीज) से मान्यता प्राप्त है और यह अंतर्राष्ट्रीय गुण्वत्ता वाली हेल्थकेयर से युक्त है। रोगियो को समुचित सुविधा और सुरक्षा प्रदान करने वाले यह सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा संस्था है ।

Related posts:

Hindustan Zinc’s Pantnagar Metal Plant to Source 100% Power from Green Power Supply
Hindustan Zinc setting up a state-of-the-art ‘field hospital’ in Dariba against second wave of COVID
डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने किया वार्षिक कैलेंडर 2025 का विमोचन
सूचना केंद्र में नेशनल बुक ट्रस्ट की पुस्तक प्रदर्शनी का शुभारंभ
Zinc wins 12th CII National HR Excellence Award
HDFC Bank’s Xpress Car Loan adjudged ‘Best in Class Lending Solution’ at Global Fintech Fest
Sterling Holiday Resorts Opens Third Resort in Udaipur
महिंद्रा फस्र्ट च्वाइस व्हील्स ने भारत में 50 नए आधुनिक फ्रेंचाइजी स्टोरों का उद्घाटन किया
HDFC Bank launches2nd edition of “MoohBandRakho” campaign to raise awarenesson fraud prevention
33 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के साथ फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डेज 2024 ने की भारत में त्योहारी सीजन की श...
दौलत कैपिटल ने पेटीएम के लिये खरीद रेटिंग बरकरार रखते हुऐ 1400 रूपये का लक्ष्य रखा
HDFC Bank Group Announces Winners of HDFC Tech Innovators 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *