बांसवाड़ा के दानपुर में महिला की हत्या का 24 घंटे में हत्या राजफाश

– दो जने गिरफ्तार, प्रेम संबंध और पैसों के लालच में की थी हत्या

उदयपुर (Udaipur) । संभाग के बांसवाड़ा (Banswara) जिले की की दानपुर पुलिस ने 24 घंटे पहले पहाडिय़ों में मिली महिला की लाश पर हत्या के एंगल से जांच करते हुए दो आरोपियों को धर दबोचा। थानाधिकारी कांतिलाल मीणा के अनुसार दानपुर के घोड़ी तेजपुर गांव में पहाडिय़ों पर शव मिला था। जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर के आदेश पर बनी अलग-अलग टीमों ने सघन व त्वरित अनुसंधान करते हुए आरोपियों को धर दबोचा। मृतका लक्ष्मी के पिता शंकरलाल ने पुलिस को जानकारी दी कि पुत्री का विवाह 25 मई को हुआ। 26 मई शाम को वह पीहर आयी, 27 को रात 11 बजे बाद पूरा परिवार सो गया। सुबह उठकर देखा तो पुत्री घर से गायब थी। तलाश में पूरा परिवार निकला तो बहुत देर बाद लक्ष्मी की लाश घर से लगभग 500 मीटर दूर पहाडिय़ों में मिली। इस पर पूरा गांव मौके पर जमा हो गया व पुलिस उप अधीक्षक गजेन्द्रसिंह राव, थानाधिकारी कांतिलाल मीणा, आबापुरा थानाधिकारी सचिन शर्मा व जाप्ता पहुंचा। डॉग स्क्वायड व एफएसएल टीम ने मौका मुआयना किया व साइबर सेल को सक्रिय करते हुए वहां एक्टिवेट मोबाइल कॉल को ट्रेस किया गया। पुलिस टीमों ने आस-पास के संदिग्धों से भी पूछताछ की जिस दौरान नलापाड़ा निवासी प्रकाश पुत्र लक्ष्मण मईड़ा व साथी बाबूलाल पुत्र नानका मईड़ा निवासी खोरापाड़ा का नाम सामने आया। दोनों को पुलिस गिरफ्त में लेते ही मामले का खुलासा हो गया।

पहाड़ी पर बुलाया, गहने लूटे और कर दी हत्या

पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी प्रकाश का कहना था कि उसके लक्ष्मी के साथ प्रेम संबंध थे। इस बात की जानकारी बाबूलाल को भी थी। जब लक्ष्मी की शादी हो गई तो प्रकाश ने बाबूलाल को साथ लेकर मर्डर की प्लानिंग की। जब लक्ष्मी वापस पीहर आ गई तो बाबूलाल ने उसको कॉल करके पहाड़ी की तरफ आने को कहा। लक्ष्मी शादी में ससुराल से मिले गहनों के साथ ही वहां पर आ गई। बाबूलाल ने गहने छीनने की कोशिश की तो हाथापाई की नौबत आ गई। इसके बाद बाबूलाल व प्रकाश ने मिल लक्ष्मी के सिर पर बड़ा पत्थर मार दिया, उसके पहने जेवर और मोबाइल लेकर चलते बने।

Related posts:

विशाल चिकित्सा शिविर में 750 से अधिक रोगियों का परीक्षण

पिम्स हॉस्पिटल, उमरड़ा में ग्रीन लेजर से आँखों के परदे (रेटिना) के सफल ऑपरेशन

Swiggy Dineout Launches Great Indian Restaurant Festival (GIRF) with Flat 50% off in Udaipur

पिम्स में मरीज के फेंफड़े में हरी फफूंद का सफल इलाज

Sting unveiled its new campaign featuring Akshay Kumar

In a global first, Vedic passages in pictorial form displayed at Arya Samaj’s Navlakha Mahal

नारायण सेवा ने सेवा प्रकल्पों के साथ मनाया संस्थापक दिवस

महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन का 40वाँ वार्षिक विद्यार्थी सम्मान समारोह

सडक़ पर मिला आईफोन लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय

राजस्थान में 60 हजार करोड़ का एक्सप्रेस हाईवे बना रहे हैं : गडकरी

एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह ने संभाला पदभार

उदयपुर में खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित परिवारों को फूड पैकेट वितरित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *