49वें खान सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ

उदयपुर : खान सुरक्षा महानिदेशालय के नॉर्थ वेस्ट जोन के अंतर्गत आने वाले उदयपुर क्षेत्र के तत्वावधान में माइंस सेफ्टी एसोसिएसन, उदयपुर रीजन द्वारा 49वें खान सुरक्षा सप्ताह का आयोजन 2 से 8 नवंबर तक किया जा रहा है। इसके अंतर्गत उदयपुर क्षेत्र में आने वाली 9 जिलों उदयपुर, सिरोही, जालौर, राजसमन्द, सलूम्बर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर एवं चितौड़गढ़ में स्थित संगठित एवं असंगठित क्षेत्र की 400 से अधिक खदानों में सुरक्षा स्थिति का निरीक्षण किया जाएगा। इस वर्ष के सुरक्षा सप्ताह के माध्यम से खदानों में धूल से होने वाली हानि एवं गर्मी से बचाव पर विशेष जागरूकता अभियान चलाए जाने एवं खदान -प्रचालन के दौरान शून्य दुघटना के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी खदानों को प्रोत्साहित किया जाएगा।
सुरक्षा सप्ताह की फ्लेग ऑफ सेरेमनी का आयोजन डीजीएमएस के उदयपुर स्थित कार्यालय में 2 नवंबर को किया गया। इसमे डायरेक्टर माइंस सैफ्टी टॉम मैथ्यू, डायरेक्टर माइन्स सैफ्टी नॉर्थ वेस्ट जोन विनोद रजक, डायरेक्टर मेकेनिकल नाॅर्थ वेस्ट जोन जेपी वर्मा एवं डिप्टी डायरेक्टर विशाल गोयल के नेतृत्व में सभी माइंसों के मालिक, महाप्रबंधक, एजेंट एवं खान-प्रबंधक सम्मिलित हुए। साथ ही इस कार्यक्रम में कुल 13 निरीक्षण टीमों के 50 से ज्यादा सदस्यों ने भाग लिया।


कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई। तत्पश्चात विशाल, गोयल डीडीएमएस ने निरीक्षण कार्यक्रम एवं खान सुरक्षा सप्ताह की रूप रेखा का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने बताया कि सभी 400 से ज्यादा खदानों के निरीक्षण हेतु 6 विभिन्न वर्गो में बाँटकर तय कार्यक्रम अनुसार पूरे सप्ताह में निरीक्षण एवं स्कोरिंग की जाएगी। अपने अपने क्षेत्र में अव्वल आने आने वाली माईन्स को पुरस्कृत किया जाएगा।
टॉम मैथ्यू ने सभी माइन्सों को इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने लेने का आव्हान किया। साथ ही वर्ष की सुरक्षा थीम धूल एवं गर्मी से बचाव के उपायों को लागू करने पर भी जोर दिया। विनोद रजक ने इस सुरक्षा सप्ताह को एक उत्सव की तरह मनाने का सुझाव दिया ताकि प्रत्येक श्रामिक तक यह संदेश पहुंच सके । जेपी वर्मा ने नित नए नवाचार एवं मशीनों के के द्वारा सुरक्षित उत्पादन के लिए सभी माईसों को प्रेरित किया ।
इस वर्ष के माईंस सेफ्टी वीक के संयोजक जावर माइंस, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड से महाप्रबंधक एवं ऑपरेशन हेड राधारमण ने सभी प्रतिनिधियों की भागीदारी के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया एवं माइन्स सैफ्टी, एसोसिएशन की ओर से सुरक्षा सप्ताह के सफल आयोजन का संकल्प प्रेषित किया।
अंत में सुरक्षा शपथ के साथ सभी निरीक्षण टीमों का डीजीएमएस ऑफिस परिसर से झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो पूरे सप्ताह उदयपुर क्षेत्र की खदानों का निरीक्षण करेंगी।

Related posts:

एसपी एवं एएसपी का नारायण सेवा ने किया स्वागत

ओसवाल सभा के चुनाव में प्रकाश कोठारी बने अध्यक्ष, डा. तुक्तक को सर्वाधिक वोट मिले

Imagine Tresor, one of the biggest and most customer centric Apple partner across India, launches it...

जिंक द्वारा किशोर मूक बधिर बालिकाओं के लिए मासिक धर्म स्वास्थ्य और स्वच्छता पर जागरूकता सत्र

पिम्स हॉस्पिटल में आतों की गंभीर बीमारी का सफल ऑपरेशन

विश्व के दूसरे सबसे बडे जिंक उत्पादक हिंदुस्तान जिंक ने स्थापना दिवस पर शुरू किया जिंक सिटी अभियान

It is a No Vehicle Day at Hindustan Zinc

पिता ने बेटी का नहीं किया परित्याग, फिर भी कूटरचित दस्तावेजों से मां ने बदल दिया सरनेम

जनजाति कल्याण योजनाओं की समीक्षा बैठक

JK Tyre net profit jumps 24% with higher operating margins

Hindustan Zinc Champions Safety and Innovation at 49th Mines Safety Week Celebration

बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लि. की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश 03 नवंबर को खुलेगा